बेगूसराय:सांप काटने से बच्ची की मौत

 बेगूसराय में सर्पदंश की वजह से एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के शहुरी गांव का है। मृतक मासूम बच्ची की पहचान सहुरी निवासी अजय ताँती की बेटी राजनंदनी (11) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बीते शाम जिस वक्त राजनंदनी अपने बिस्तर पर सोई हुई थी। उसी वक्त जहरीले सांप ने उसे काट लिया। 

वहीं सांप काटने का आभास मिलने के बाद परिजनों के द्वारा इलाज करवाने की वजह उस मासूम बच्ची को झाड़-फूंक के लिए बगल के भगत के यहां ले जाया गया, जहां पर भगत ने झाड़-फूंक के बाद विष उतारने का आश्वासन देकर परिजनों को घर भेज दिया, लेकिन 15 - 20 मिनट के बाद ही राजनंदनी की हालत बिगड़ने लगी। तब परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मासूम बच्ची की मौत होने के बाद परिजनों के द्वारा बच्ची को अपने गोद में लेकर घंटे तकसे इधर-उधर भटकते रहे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

खेत से लौट रहे शख्स को अपराधियों ने मारी गोली,अस्पताल में भर्ती

बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक किसान को गोली मार कर घायल कर दिया है। घायल अवस्था में किसान को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है।

इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव की है। घायल शख्स की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव के रहने वाले श्रीराम मनोहर प्रसाद सिंह का पुत्र रजनीश कुमार उर्फ अनु के रूप में की गई है। घायल रजनीश कुमार उर्फ अनु ने बताया कि देर रात अपने खेत में पानी पटवन करके घर लौट रहे थे।

तभी तीन के संख्या में अपराधी बांध के पास घेर लिया और मारपीट करने लगा, जब मारपीट का विरोध किया तो इसी से नाराज होकर अपराधियों ने गोली चला दी। गोली चलने के बाद रजनीश कुमार उर्फ अनु को पैर में गोली लग गई।

गोली के आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर दौड़े तब तक में अपराधी मौके से फरार हो गया और घायल अवस्था में मोटरसाइकिल चलाते हुए वह अपने घर पहुंचे। खून से लथपथ परिजन देखकर हैरान हो गया और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कर जहां इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि उसे दिन पहले गांव के ही रहने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट हुआ था। और इस मारपीट के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल बलिया थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जेल से हत्या करने की साजिश को किया नाकाम

बेगूसराय : जिले की पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी जहां जेल से हत्या करने का साजिश को नाकाम करते हुए दो कुख्यात अपराधी को भारी मात्रा में हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बलिया थाने के पुलिस ने एनएच 31 से की है।

इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी के द्वारा दो लोगों की हत्या की साजिश रची गई थी। इस सूचना के आधार पर लगातार कार्रवाई में लगी हुई थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को दो देसी पिस्तौल एक देसी कट्टा 35 जिंदा कारतूस एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। 

इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने आगे बताया है कि खगड़िया जिले के रहने वाले शंकर यादव ड्रग्स के मामले में जेल में बंद था। 

एसपी गजेंद्र कुमार ने बताया है कि 3 महीना पहले ही जेल से छूटकर शंकर यादव बाहर आया था और वर्तमान में वह बलिया में रह रहा था।

योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया है कि जेल में जब बंद था शंकर यादव इस समय एक अपराधी सोनू यादव भी जेल में बंद था। जेल से छूटने के बाद शंकर यादव के द्वारा सोनू यादव को 2 लाख रुपए दो लोगों को हत्या करने का सुपारी दिया था। 

उन्होंने बताया कि जेल में बंद सोनू यादव दो लोगों की हत्या करने की फिराक में थी। तभी इसकी सूचना पुलिस को लगी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधी को भारी मात्रा में हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शंकर यादव और बिट्टू यादव और पिंटू यादव दोनों पहले ड्रग्स का धंधा करता था। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों में किसी बात को लेकर विवाद खड़ा हुआ और दोनों अलग हो गया। अलग होने के बाद शंकर यादव अपना बदला लेने के लिए दोनों की जेल से ही प्यार करवाने का साजिश रची थी। गिरफ्तार अपराधी की पहचान खगरिया जिले के रहने वाले शंकर यादव और सोहन यादव के रूप में की गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

हैवानियत की सारी सीमांओं को किया पार : जिसे बच्ची कहती थी अंकल, उसी बनाया हवश का शिकार

बेगूसराय : जिले से हैवानियत की सारी हदों को पार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस के 45 वर्षीय हैवान जिसे बच्ची अंकल कहती थी उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने लड़की को चांद दिखाने के लिए छत पर बुलाया, जहां उसने लड़की के साथ गंदा काम किया। घटना सोमवार रात फुलवरिया थाना क्षेत्र की है। 

पीड़ित लड़की की बड़ी बहन ने बताया कि छोटी बहन मोबाइल रिचार्ज कराने सोमवार की शाम घर से निकली थी। इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले अंकल ने उसे चांद दिखाने के लिए बुलाया। छोटी बहन मुझे भी चांद देखने के लिए बुलाने आई, लेकिन हम मना कर दिए..फिर वो चली गई।

काफी समय तक वह नहीं लौटी तो मैं छत पर गई। वहां देखा कि अंकल मेरी बहन के साथ गलत काम कर रहा था। अंकल की हरकत देखकर वहीं चिल्लाने लगी। इसके बाद आरोपी जैसे तैसे उसे चुप रहने की बात कर वहां से भाग गया।

पीड़िता की बहन ने बताया कि घर वालों ने लोक लाज की बात कह कर चुप रहने को कहा, लेकिन हमने मामा को फोन किया। मामा की सलाह पर डायल 112 को घटना को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। उन्होंने बताया कि अंकल पहले मेरे साथ भी छेड़छाड़ किया था, लेकिन उस समय चुप हो गई थी। पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया है। 

एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पड़ोस के रहने वाले एक शख्स ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित लड़की का 164 के तहत बयान दर्ज किया जाएगा। पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की जाएगी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी के भाई को हिरासत में लिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अपराधियों ने गार्ड को जख्मी किया, अस्पताल में भर्ती:लोहे की रॉड से हमला किया, घर की रखवाली करता था गार्ड

बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। यहां अपराधियों ने एक गार्ड को पिस्टल के बट एवं लोहे की रड से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, घायल अवस्था में गार्ड को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। घटना खोदावानपुर थाना क्षेत्र के तारा बरियारपुर के पास की है।

घायल गार्ड की पहचान तारा बरियारपुर गांव के रहने वाले रामजतन महतो के रूप में की गई है। सरकार के द्वारा हर गांव में कचरा रखरखाव के लिए अलग से एक घर बनाया गया है। उसी कचरा की रखवाली कर रहे रामजतन महतो को अपराधियों ने घायल कर दिया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

परिजनों ने बताया कि सरकार के द्वारा कचरा एकत्रित कर एक घर बनाया गया है। उस घर की रखवाली के लिए गार्ड के रूप में रामजतन महतो कार्यरत है। परिजनों ने यह भी बताया है कि आरोपी इसी पंचायत के वार्ड चार के रहने वाले आनंदी महतो के पुत्र अविनाश कुमार हैं। उनके साथियों ने बीती रात कचरा प्रबंधन के लिए गुही कुआं के समीप बने घर में घटना को अंजाम दिया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

घर में घुस कर पिता-पुत्र को लाठी से पीटा:जमीन विवाद में दोनों की पिटाई, पुत्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया

बेगूसराय में एक बार फिर दबंग की दबंगई देखने को मिली है। यहां दबंगों ने घर में घुसकर पिता एवं पुत्र को लाठी से जमकर पीटा। लोहे की राड से बेरहमी से पिटाई कर दी। इस पिटाई में पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दबंग की पिटाई से पुत्र की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के प्रतारपुर गांव की है। घायल व्यक्ति की पहचान प्रतारपुर गांव के रहने वाले सीताराम यादव एवं पुत्र राजबली के रूप में की गई है। घायल सीताराम यादव ने बताया है कि गांव के ही रहने वाले ललन राजीव के साथ बरसों से जमीन विवाद है। जबरन मेरा जमीन को कब्जा करना चाहता है। क्योंकि वह दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है।

कई बार इसका विरोध किया गया। लेकिन करने को तैयार नहीं है, जबरन जमीन को कब्जा करना चाहते हैं। आज भी जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर लाठी डंडे एवं लोहे की रोड से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि गांव के ये लोग दबंग व्यक्ति है। इसके खिलाफ कोई भी कुछ बोलते हैं। उसको भी मारपीट करते हैं। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत लगातार डंडारी थाना पुलिस को दी गई है। लेकिन इसके बावजूद भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है।

मंगलवार को फिर एक बार घर में घुसकर लाठी एवं लोहे की रॉड से पिता पुत्र को बेरहमी से पीटा। फिलहाल इस घटना की सूचना एक बार फिर परिजनों के द्वारा डंडारी थाना की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

13.96 ग्राम के साथ 5 हेरोइन तस्कर अरेस्ट:पांच मोबाइल और तीन बाइक भी जब्त, पुलिस ने दौड़ाकर बदमाशों को पकड़ा

बेगूसराय पुलिस ने हेरोइन का कारोबार करने वाले 5 अपराधियों को अरेस्ट किया है। इनके पास से 13.96 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। बदमाशों के पास से 5 मोबाइल और तीन बाइक भी जब्त किए गए हैं।

इस संबंध मे बेगूसराय के एसपी ने बताया कि 28 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली थी कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड नंबर तीन स्थित पंचायत भवन के बंद कमरा से इसकी खरीद ब्रिकी हो रही है।

टीम बनाकर छापेमारी की गई। पुलिस को देख ड्रग्स की पुड़िया बन रहे अपराधी भागने लगे। लेकिन पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से पांच बदमाशों को पकड़ लिया गया। इस संबंध मे बेगूसराय के एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

बेगूसराय : जिले में रफ्तार के कहर ने एक युवकी जान ले ली। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला। इस घटना में युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया। घटना लाखों थाना क्षेत्र के लाखों स्थित एनएच 31 के पास की है। मृत युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकोर गांव के रहने वाले प्रमोद सिंह के बेटे प्रेम कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि प्रेम कुमार उर्फ छोटू, MR का काम करता था। उन्होंने बताया कि खगड़िया दवाई का आर्डर लेने के लिए गए थे। जब दवाई का आर्डर लेकर वापस प्रेम कुमार मोटरसाइकिल से सवार होकर खगड़िया से अपने घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने लाखों स्थित एनएच 31 के पास जोरदार मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया, जिससे प्रेम कुमार उर्फ छोटू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लाखों थाना पुलिस को दी मौके पर लाखों थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वही इस संबंध में लाखों थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हकीकत में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दिसंबर में हो सकता है जयमंगला कावर महोत्सव, एसडीएम ने स्थल ​का लिया जायजा

बेगूसराय : जयमंगला महोत्सव के आयोजन की सुगबुगाहट एक बार फिर से शुरु हो गई है। दिसंबर में आयोजन की संभावना जताई जा रही है। 

महोत्सव के आयोजन के लिए एसडीओ मंझौल के नेतृत्व अधिकारियों व स्थानीय समाजसेवियों ने स्थल निरीक्षण भी किया है।

जयमंगला कावर फाउंडेशन ने जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और मंझौल एसडीओ राजकुमार गुप्ता से मुलाकात कर महोत्सव के आयोजन में भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिया है। 

जयमंगला कावर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज ने डीएम रोशन कुशवाहा से मुलाकात की और उनसे दिसंबर के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में महोत्सव आयोजित कराए जाने की मांग की।

रौशन कुशवाहा ने यह भरोसा जताया है कि महोत्सव के आयोजन के लिए बहुत जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी और पूरी प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने की कोशिश की जा रही है। 

मंझौल के एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने जय मंगला गढ़ परिसर और शताब्दी मैदान मंझौल का भी मुआयना किया और महोत्सव के आयोजन की संभावनाएं तलाशी । 

जयमंगला कावर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज ने बताया कि आम जन की भावना जयमंगलागढ़ मंदिर परिसर में ही महोत्सव कराए जाने की है, ऐसे में महोत्सव का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाना अपेक्षित है। लेकिन वन एवं पर्यावरण कानून और तकनीकी पक्ष को ध्यान में रखना भी उचित होगा। 

डीएम के साथ मुलाकात में फाउंडेशन के प्रेम कुमार,शिक्षक दिवाकर भारती एवं अन्य शामिल थे ।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राज्य स्तरीय शैंबो खेल प्रतियोगिता में बेगूसराय को मिला दो स्वर्ण पदक

बेगूसराय: गया में आयोजित राज्य स्तरीय शैंबो प्रतियोगिता में बेगूसराय जिले के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया। जिला संबो संघ के सचिव कुंदन ठाकुर ने बताया कि बिहार के सभी जिले से शैंबो खिलाड़ी गया में आयोजित राज्य स्तरीय शैंबो प्रतियोगिता में भाग लिया था।

जिसमें बेगूसराय के भी खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में अपना प्रदर्शन दिखाया और दो स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफल रहे। मटिहानी निवासी राम शंकर सिंह के पुत्र आशीष कुमार उर्फ मनीष कुमार और ने बखरी सलोना के मुकेश कुमार स्वर्णकार की पुत्री शालिनी वर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

 इन दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय संबो प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। इनकी इस उपलब्धि पर जिले में खुशी की लहर है। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से जिले के खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों खिलाड़ियों को शुभकामना दी है।

शुभकामना देने वालों में डॉ. सुरेश प्रसाद राय, विक्रांत भास्कर, जिला सचिव कुंदन कुमार ठाकुर, बिहार सम्बो महासचिव विनय सिंह, विजय कुमार, पंकज पंडित, नंदन कुमार, सुधीर कुमार, बसंत शर्मा, मणिकांत, बृजभूषण नंदन, डॉ. रंजन चौधरी, शशि भूषण कुमार, सुशील कुमार, कन्हैया झा, कुंदन कुमार, पुनीत कुमार, साकेत कुमार, सुजीत कुमार, जितेश चंद्र झा व अन्य शामिल है।

 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट