ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ अयोध्या में सपा व्यापार सभा ने जताया विरोध

अयोध्या।समाजवादी व्यपार सभा अयोध्या के जिला अध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू " ने अपने साथियो के साथ नगर में पदयात्रा का आयोजन किया इस पदयात्रा में लोगो को जागरूक कराया की आने वाले त्योहारों पर ऑनलाइन खरीदारी न करे तथा अपने आस पास के दुकानदार भाई से ही खरीदारी करें और उनका भी त्यौहार अच्छा बनवाएं।

ऑनलाइन खरीदारी से छोटे छोटे व्यापारियों की दिन प्रति दिन आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है व्यापारी भाई आर्थिक तंगी के शिकार होते जा रहे व स्थानीय बाजारों की रौनकें धीरे धीरे गायब होती जा रही ऑनलाइन खरीद से व्यापारी भाइयों और बाजारों पर बहुत बड़ा प्रभाव डाल रही है ।

इसी क्रम में एक छोटा सा प्रयास समाजवादी व्यापार सभा की ओर से आइए हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश के दुकानदार भाइयों का सहयोग करें ऑनलाइन खरीदारी का विरोध करे ।

इस पदयात्रा के मौके पर नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू " शक्ति जायसवाल, विजय यादव,शिवम् गुप्ता,बद्री प्रसाद त्रिपाठी, राम चन्दर यादव, मंगल मोदनवाल, श्यामू श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, विमलेन्द्र श्रीवास्तव, बलराम निगम व अन्य दर्जनों व्यापारी भाई व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

अयोध्या जिला के प्रमुख समाजसेवी का निधन पर लोगो मे शोक की लहर

अयोध्या।शहर के प्रतिष्ठित व लोकप्रिय समाजसेवी सरदार हरचरण सिंह का आज लखनऊ के मिडलैंड हॉस्पिटल में निधन हो गया । बताया जाता है कि वे विगत एक हफ्ते से बीमार थे । उनका अंतिम संस्कार कल प्रातः 11:00 बजे जामथरा घाट पर होगा ।

श्री सिंह के निधन की जानकारी मिलते ही अयोध्या जनपद के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों व राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है ।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के मुख्य संपर्क मार्ग का जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा

अयोध्या।अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने उप जिलाधिकारी राज कुमार पांडेय व अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य संपर्क मार्ग जन्मभूमि पथ का निरीक्षण किया।

उन्होंने पथ के दोनों तरफ अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे फसाड/भवनों के फसाड ट्रीटमेंट कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन्मभूमि पथ (बिरला धर्मशाला से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक) के दोनों तरफ चाहरदिवारी पर जी0आई0सी0 (ग्लास फाइबर रिइंफोर्स कंक्रीट) के द्वारा भगवान श्री राम से संबंधित कलाकृतियों एवम् अयोध्या की संस्कृति एवं वास्तुकला को प्रदर्शित करते हुए समरूपता लाने हेतु किए जा रहे कार्यों में अयोध्या विकास प्राधिकरण को तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने जन्म भूमि पथ के दोनों तरफ स्थित भवनों पर भी पथ हेतु निर्धारित थीम के अनुसार रंगाई एवं पुताई के कार्य को भी तेजी से करने तथा अपेक्षित समय में समस्त कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

फसल सुधार के लिए ऊतक संवर्धन कुशल तकनीक- कुलपति,तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने किया शुभारंभ

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय की ओर से "फलों की फसलों में पदप ऊतक संवर्धन एवं आण्विक मार्कर तकनीकें" विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ । फल विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित यह कार्यशाला विवि के हाईटेक हाल में आयोजित की गई जिसका उद्घाटन कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने किया।

इस कार्यशाला में देशभर से दर्जनभर वैज्ञानिक विस्तार से जानकारी देंगे। कार्यशाला के मुख्य संरक्षक कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि फसल सुधार के लिए ऊतक संवर्धन को सबसे कुशल तकनीक माना जाता है। बड़े पैमाने पर पौधों के गुणन के लिए पादप ऊतक संवर्धन तकनीक का व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पादप ऊतक संवर्धन का उपयोग किसी पौधे के आनुवांशिक संशोधन या बस उसकी उपज बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

अधिष्ठाता डा. संजय पाठक ने बताया कि पादप ऊतक संवर्धन तकनीकें पादप प्रसार, रोग उन्मूलन, पादप सुधार और द्वीतीयक म्टाबोलाइट्स के उत्पादन के क्षेत्र में प्रमुख औद्योगिक महत्व बन गई हैं। उन्होंने बताया कि ऊतक के छोटे टुकड़े का उयोग एक सतत प्रक्रिया में सैकड़ों और हजरों पौधों का उत्पादन करने के लिए किया जा सकता है।

कार्यक्रम का आयोजन नाहेप के वित्तीय सहयोग से किया गया। कार्यशाला का संयोजन डा. कुलदीप पांडेय व डा. जगवीर सिंह ने किया। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

आई जी प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी और एस एस पी के साथ किया पुलिस कंट्रोल कमांड सेंटर निर्माण का शुभारंभ

अयोध्या।अयोध्या में पुलिस कंट्रोल कमांड सेंटर निर्माण कार्य का शुभारम्भ आई0जी0 अयोध्या रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने अधिकारियो के साथ किया । इस अवसर पर आई जी प्रवीण कुमार के साथ जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, ट्रस्टी डा0 अनिल मिश्रा आदि ने दिगम्बर जैन मंदिर कटरा के सामने पूर्ण विधि विधान से भूमि पूजन कर पुलिस कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर भवन की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था जितेन्द्र कुमार कुशवाहा,सीआरपीएफ कमाण्डेंट, एसपी सिटी, एसपी सुरक्षा, एसडीएम सदर, प्रोजेक्ट मैनेजर सी एण्ड डीएस यूनिट 44 सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

अयोध्या में मीडिया साथियों के लिए दीपोत्सव पास हेतु 03 नवम्बर तक जमा कराये

अयोध्या।अयोध्या में सप्तम दीपोत्सव में मीडिया पास के सम्बंध में उपनिदेशक अयोध्या एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोक भवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि मैं विगत 06 दीपोत्सवों से आप लोगों से सम्पर्क में हूँ तथा अयोध्या एक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धरती है आप लोगों को प्रत्येक दीपोत्सव में आप लोगों का बेहतर सम्मान किया गया तथा मंडल, जिला प्रशासन व सूचना विभाग, पुलिस विभाग आदि का पूरा सहयोग रहा।

आप लोगों को अवगत कराना है कि सभी सूचनाएं सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से दी जाएगी तथा आप लोगों का पास भी दिनांक 10 नवम्बर 2023 के पूर्व बन जायेगा। पूर्व की भांति मीडिया सेंटर श्रीराम कथा संग्रहालय के प्रथम तल पर होगा तथा वहां पर दिनांक 10 नवम्बर 2023 से सक्रिय हो जायेगा। जैसा कि आप लोग जानते है कि मण्डलीय सूचना कार्यालय फतेहगंज रेलवे क्रासिंग के पास लालबाग में स्थित है।

इसलिए समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि दीपोत्सव का कार्यक्रम मुख्य रूप से तीन स्थान-1 श्रीराम कथा पार्क 2 राम की पैड़ी, 3 सरयू आरती स्थल पर होगा। आप सभी मीडिया प्रतिनिधियों/बंधुओं से अनुरोध है कि अपने-अपने समाचार संगठन/न्यूज़ चैनल में तीनों स्थान पर अलग-अलग कवरेज करने वाले साथियों की सूची की हार्ड कॉपी मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या में दिनांक 03 नवम्बर 2023 तक उपलब्ध करा दें, इस सूची में अपने संस्थान द्वारा निर्गत परिचय पत्र/अधिकार पत्र/मान्यता कार्ड की फोटोकॉपी भी संलग्न करें इसकी फाइनल सूची बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमोदन लेकर आप लोगों को मीडिया सेन्टर रामकथा संग्रहालय नया घाट अयोध्या से पास उपलब्ध करा दिया जायेगा।

आपके अनुरोध पत्र में आपके अपने संपादक/ब्यूरो प्रमुख/चैनल हेड का हस्ताक्षर होना जरूरी है। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि आप लोगों के सम्मानित चैनल/समाचार पत्र के प्रतिनिधिगण लखनऊ व दिल्ली से भी आते है उनसे भी आप अपने-अपने चैनल से सूचना तीनों स्थान का अलग-अलग मंगा लें, क्योंकि कोई भी पत्रकार साथी एक ही स्थान पर कवरेज करेगा जहां का उसका पास निर्गत होगा। मेला प्रशासन/पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, इस पास पर संयुक्त हस्ताक्षर अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल एवं उपनिदेशक सूचना अयोध्या/प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन डा0 मुरलीधर सिंह का होगा।

यह निर्णय मेला प्रशासन द्वारा लिया गया है। बाहर से आने वाले पत्रकारों के मीडिया का ओ0बी0 बैन चौधरी चरण सिंह घाट पर विगत वर्ष की भांति स्थापित किये जायेंगे। मैं सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध करता हूं इस कार्य में पूर्व की भांति सहयोग करें, उनके मान सम्मान बढ़ाया जायेगा तथा अयोध्या की मर्यादा का भी पालन किया जायेगा।

साकेत महाविद्यालय अयोध्या के उर्दू विभाग के सहायक आचार्य डा अकबर मेहदी को किया सम्मान

अयोध्या।कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या के लिए हर्ष एवं गौरव की बात है कि उर्दू विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अकबर मेहदी मुज़फ्फर की पुस्तक "जदीद उर्दू नज़्म का मुतालिया" को पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी ने शोध संवर्ग में हैदर बख्श हैदरी अवार्ड 2020 से सम्मानित किया है इस अवार्ड के तहत एक प्रशस्ति पत्र एवं Rs.15000 की पुरस्कार राशि सम्मान पूर्वक प्रदान की जाएगी ।

डॉ.मेहदी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अभय कुमार सिंह, मुख्य नियंता प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिकारी प्रोफेसर बी द्विवेदी, प्रोफेसर अशोक कुमार राय, प्रोफेसर अशोक कुमार मिश्रा, प्रोफेसर मिर्जा शहाब शाह, उर्दू विभागध्यक्ष डॉ. उमापति, शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर ओम प्रकाश यादव, शिक्षक संघ महामंत्री प्रोफेसर आशीष प्रताप सिंह, प्रोफेसर परेश कुमार पांडे, प्रोफेसर अनुराग मिश्रा, मीडिया प्रभारी डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. जन्मेजय तिवारी, डॉ. शशि सिंह, डॉ.बृजेश कुमार सिंह, डॉ. प्रभात कुमार श्रीवास्तव, डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. बुशरा खातून आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

अयोध्या में कारसेवकों को दी गई श्रद्धांजलि

अयोध्या।2 नवंबर 1990 में राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले कारसेवकों को दी गई श्रद्धांजलि।अयोध्या की दिगंबर अखाड़ा पर स्थित शहीद स्मारक पर दी गई श्रद्धांजलि।अयोध्या में बलिदानी कारसेवक रमेश पांडे के आवास पर हुआ अनुष्ठान।विश्व हिंदू परिषद की मीडिया प्रभारी शरद शर्मा,कि हिंदू वादी नेता मनीष पांडे और राजीव शुक्ला ने दी श्रद्धांजलि।विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा का बयान।1991 से लगातार दिगंबर अखाड़ा पर शहीद कारसेवकों को दी जा रही है श्रद्धांजलि।

1990 और 1992 के घटना के तहत धार्मिक स्वतंत्रता के शंखनाद के कारण बन रहा भव्य राम मंदिर।22 जनवरी को बलिदानी कारसेवकों को प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में शामिल कर मिलेगा सम्मान।मंदिर निर्माण के बाद शहीद कारसेवकों के स्मारक को भी मिले उचित स्थान ।

अयोध्या जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या ।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रामकथा संग्रहालय में सप्तम दीपोत्सव के आयोजन में सुझाव परामर्श हेतु दिनांक 03 नवम्बर 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में सायं 4 बजे से संत महापुरुषों की बैठक आमंत्रित की गयी है।

इस बैठक में संत महापुरुषों के अलावा इस मेला कार्य में कार्य करने वाले विभाग के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है तथा सम्बंधित अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में भाग लेंगे। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी अयोध्या श्री सलिल कुमार पटेल ने दी है।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने युवा वर्ग के मतदाताओं से मतदाता बनने की किया अपील

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर, 2023 तक मतदाता बनने के लिए दावे और आपत्तियां (फार्म-6, 6ए, 7 व 8) ली जायेंगी। मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन अवधि में छह विशेष अभियान तिथियां, जिसमें 04 नवम्बर, 05 नवम्बर, 25 नवम्बर, 26 नवम्बर, 02 दिसम्बर तथा 03 दिसम्बर, 2023 निर्धारित हैं।

इन विशेष तिथियों पर सभी मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान चलाकर मतदाता बनने हेतु पंजीकरण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 01 जनवरी 2024 को जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए और जो मतदाता सूची में अन्य आवश्यक संशोधन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया है।

जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील किया कि यदि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, या उसमें कोई संशोधन करना चाहते हैं, वह संबंधित बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं अथवा जो ऑनलाइन पोर्टल है, उसके माध्यम से भी संशोधन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उन सभी विद्यार्थियों का वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए।

उन्होने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से भी पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। उन्होने बताया कि आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथियां 4-5 नवम्बर, 25-26 नवम्बर एवं 2-3 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गयी हैं।

विशेष तिथियां पर आयोजित होने वाले सभी मतदेय स्थलों पर में निर्वाचन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा छात्र/छात्राओं को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 का वितरण किया जाएगा।