साकेत महाविद्यालय अयोध्या के उर्दू विभाग के सहायक आचार्य डा अकबर मेहदी को किया सम्मान
अयोध्या।कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या के लिए हर्ष एवं गौरव की बात है कि उर्दू विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अकबर मेहदी मुज़फ्फर की पुस्तक "जदीद उर्दू नज़्म का मुतालिया" को पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी ने शोध संवर्ग में हैदर बख्श हैदरी अवार्ड 2020 से सम्मानित किया है इस अवार्ड के तहत एक प्रशस्ति पत्र एवं Rs.15000 की पुरस्कार राशि सम्मान पूर्वक प्रदान की जाएगी ।
डॉ.मेहदी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अभय कुमार सिंह, मुख्य नियंता प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिकारी प्रोफेसर बी द्विवेदी, प्रोफेसर अशोक कुमार राय, प्रोफेसर अशोक कुमार मिश्रा, प्रोफेसर मिर्जा शहाब शाह, उर्दू विभागध्यक्ष डॉ. उमापति, शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर ओम प्रकाश यादव, शिक्षक संघ महामंत्री प्रोफेसर आशीष प्रताप सिंह, प्रोफेसर परेश कुमार पांडे, प्रोफेसर अनुराग मिश्रा, मीडिया प्रभारी डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. जन्मेजय तिवारी, डॉ. शशि सिंह, डॉ.बृजेश कुमार सिंह, डॉ. प्रभात कुमार श्रीवास्तव, डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. बुशरा खातून आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Nov 02 2023, 18:57