अयोध्या में कारसेवकों को दी गई श्रद्धांजलि

अयोध्या।2 नवंबर 1990 में राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले कारसेवकों को दी गई श्रद्धांजलि।अयोध्या की दिगंबर अखाड़ा पर स्थित शहीद स्मारक पर दी गई श्रद्धांजलि।अयोध्या में बलिदानी कारसेवक रमेश पांडे के आवास पर हुआ अनुष्ठान।विश्व हिंदू परिषद की मीडिया प्रभारी शरद शर्मा,कि हिंदू वादी नेता मनीष पांडे और राजीव शुक्ला ने दी श्रद्धांजलि।विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा का बयान।1991 से लगातार दिगंबर अखाड़ा पर शहीद कारसेवकों को दी जा रही है श्रद्धांजलि।

1990 और 1992 के घटना के तहत धार्मिक स्वतंत्रता के शंखनाद के कारण बन रहा भव्य राम मंदिर।22 जनवरी को बलिदानी कारसेवकों को प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में शामिल कर मिलेगा सम्मान।मंदिर निर्माण के बाद शहीद कारसेवकों के स्मारक को भी मिले उचित स्थान ।

अयोध्या जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या ।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रामकथा संग्रहालय में सप्तम दीपोत्सव के आयोजन में सुझाव परामर्श हेतु दिनांक 03 नवम्बर 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में सायं 4 बजे से संत महापुरुषों की बैठक आमंत्रित की गयी है।

इस बैठक में संत महापुरुषों के अलावा इस मेला कार्य में कार्य करने वाले विभाग के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है तथा सम्बंधित अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में भाग लेंगे। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी अयोध्या श्री सलिल कुमार पटेल ने दी है।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने युवा वर्ग के मतदाताओं से मतदाता बनने की किया अपील

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर, 2023 तक मतदाता बनने के लिए दावे और आपत्तियां (फार्म-6, 6ए, 7 व 8) ली जायेंगी। मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन अवधि में छह विशेष अभियान तिथियां, जिसमें 04 नवम्बर, 05 नवम्बर, 25 नवम्बर, 26 नवम्बर, 02 दिसम्बर तथा 03 दिसम्बर, 2023 निर्धारित हैं।

इन विशेष तिथियों पर सभी मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान चलाकर मतदाता बनने हेतु पंजीकरण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 01 जनवरी 2024 को जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए और जो मतदाता सूची में अन्य आवश्यक संशोधन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया है।

जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील किया कि यदि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, या उसमें कोई संशोधन करना चाहते हैं, वह संबंधित बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं अथवा जो ऑनलाइन पोर्टल है, उसके माध्यम से भी संशोधन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उन सभी विद्यार्थियों का वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए।

उन्होने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से भी पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। उन्होने बताया कि आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथियां 4-5 नवम्बर, 25-26 नवम्बर एवं 2-3 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गयी हैं।

विशेष तिथियां पर आयोजित होने वाले सभी मतदेय स्थलों पर में निर्वाचन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा छात्र/छात्राओं को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 का वितरण किया जाएगा।

अयोध्या में राममंदिर के दरवाजों को स्वर्ण जड़ित करने की प्रक्रिया शुरू

अयोध्या।अयोध्या में भगवान राम लला के मंदिर के दरवाजों को स्वर्ण जणित किए जाने की प्रक्रिया हुई शुरू । इस अवसर पर दरवाजा पर स्वर्ण लगाने से पहले लगाई जा रही है तांबे की पत्तल । तांबे की चद्दर पर चढ़ाई जाएगी सोने के पत्तल ।

भगवान राम लला के मंदिर में गर्भ ग्रह समेत भूतल के 14 द्वार को स्वर्ण जणित किए जाने की योजना है । राम मंदिर में भगवान के सिंहासन दरवाजे और शिखर समेत गुंबद पर स्वर्ण लगाया जाना है ।

अयोध्या पुलिस ने आम जनमानस से किया अनुरोध, जानिये क्या

अयोध्या।प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष शुभ दीपावली का मुख्य पर्व दिनांक-12.11.2023 को मनाया जायेगा। दीपावली पर्व पर प्रत्येक परिवार में दीप प्रज्ज्वलित कर तथा आतिशबाजी जलाकर हर्षोल्लास से खुशियां मनाया जाता है।ऐसे शुभ अवसर के समय थोडी सी लापरवाही माहौल को गमहीन में परिवर्तन न हो, इसके लिए निम्नलिखित सुझावों का पालन करना प्रत्येक परिवार का दायित्व होता है। सुझावों का विवरण निम्नवत है:

1.मान्यता प्राप्त कारखानों द्वारा निर्मित आतिशबाजी का प्रयोग करें।2.आतिशबाजी पर दिये गये सुरक्षा निदेर्शों को पढे़ तथा सुरक्षा निदेर्शों का पालन करें। 3.आतिशबाजी जलाने के लिए डण्डे में मोमबत्ती बॉधकर प्रयोग करें।4. आतिशबाजी जलाते समय दो बाल्टी पानी से भरा पास में रखना मत भूलें। 5.वयस्क अपने निकट पर्वेक्षण में बच्चों से आतिशबाजी जलवायें।6.आतिशबाजी जलाते समय हमेशा मोटे कपड़े तथा जूतों का प्रयोग करना चाहिए तथा महिलायें आतिशबाजी जलाते समय शूट का प्रयोग करें।7.आतिशबाजी जलाने पर नही जलता है तो उसे दुबारा जलाने या हाथ से छूने के प्रयास न करें ।

8.आतिशबाजी हाथ में लेकर नही जलाना चाहिए। 9.आतिशबाजी सुरक्षित खुले स्थानों पर जैसे खुले आंगन में जलावे रसोईघर के पास या किसी कमरे में नही जलाना चाहिए।10.सार्वजनिक स्थान जैसे फुटपाथ, सडक आदि पर आतिशबाजी नही जलाना चाहिए।11.घनी आबादी तथा पेट्रोल पम्प, तेल के भण्डारण, आरा मशीन एवं पण्डाल जैसे स्थानों पर आतिशबाजी नही जलाना चाहिए।12. घरों के सजावट हेतु विद्युत का प्रयोग निर्धारित भार के अनुरूप ही करें।13. पूजन के समय जलाये गये हवन सामग्री को पूर्ण रूप से शान्त होने पर ही पूजा स्थल छोड़ना चाहिए।14.पूजन अर्चन हेतु प्रयोग में लाये गये अगरबत्ती/धूपबत्ती तथा मोमबत्ती को जलते हुए नही छोड़ना चाहिए पूर्ण रूप से उक्त पूजन सामग्री के बुझ जाने के पश्चात ही पूजा स्थल को छोंडे । अत: उपरोक्त सुझावों का अमल करते हुए पूर्ण रूप से हर्षोल्लास के साथ दीपावली पर्व मनायें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एवं अग्निशमन तथा आपात सेवा जनपद अयोध्या की तरफ से सभी जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।आग लगने पर निम्न टेलीफोन नम्बर- 101, 05278-224233, 9454418708, 9454418709, 112 एवं नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचित करें ।

रौजागांव चीनी मिल अधिकारियों ने किया निरीक्षण

अयोध्या । रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने रिंग विधि से गन्ना बोआई कार्य का जायजा लिया । इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

कपासी की रामलीला में उमड़ी काफ़ी भीड़

सोहावल अयोध्या । श्री राम लीला समिति ग्राम पंचायत कपासी के द्वितीय दिवस के राम लीला मंचन का फीता काट कर शुभारम्भ मुख्य अतिथि रीता निषाद, विधानसभा अध्यक्ष बीकापुर (महिला प्रकोष्ठ)समाजवादी पार्टी ,अयोध्या के द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि का स्वागत ग्राम प्रधान श्री मती खुशबु निषाद&श्री मती रूपा ने माला

पहनाकर किया।रीता निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से सीख लेनी चाहिए और उसका अनुसरण करना चाहिए।इस अवसर पर रामलीला समिति के पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद, गुरु प्रसाद, नीरज सिंह, रामपाल, नंद किशोर, राम बचन, राम सजीवन निषाद उपस्थिति रहे।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार के रामपथ, जन्म भूमि पथ एवं भक्ति पथ के कार्यों का किया निरीक्षण। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण को रामपथ व भक्तिपथ के फसाड कार्यों में और तेजी लाने तथा उसे अच्छी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए।

उन्होंने राम पथ के मिडियान के कार्यों में तेजी लाने हेतु पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड–3 ध्रुव अग्रवाल तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण के सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

अयोध्या में दीपोत्सव लोक पर्व के रूप में करने की तैयारी शुरू हो गई है

अयोध्या।अयोध्या में दीपोत्सव को बनाया जाएगा लोक पर्व बढ़ाई जाएगी लोगों की सहभागिता । दीपोत्सव की तरह अब राम की पैड़ी पर अगले 5 साल तक जगमगाती रहेगी रंग बिरंगी लाइट और बजते रहेंगे राम भजन ।

दीपोत्सव कार्यक्रम के साथ अयोध्या के कई स्थानों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा अलग-अलग जगह पर प्रसारण । यह जानकारी जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने दी है ।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अधिकारियो को दीपोत्सव के लिए परिचय पत्र जारी करने का दिया निर्देश

अयोध्या ।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों आदि की जिनकी ड्यूटी दीपोत्सव में लगायी गयी है वे अपना परिचय पत्र/वाहन पास बनाने हेतु 02 डिप्टी कलेक्टर को नामित किया गया है। ये सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा मेला क्षेत्र दीपोत्सव के लिए तैनात ड्युटी आदेश सम्बंधित प्रति दिखाकर अपना परिचय पत्र/पास नवीन भवन कलेक्ट्रेट से प्राप्त कर सकते है।

इस कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर अभिषेक सिंह मो.7007203875 तथा डिप्टी कलेक्टर अरविन्द कुमार मो.9628365450 को जारी करने हेतु अधिकृत किया गया है। इसमें विशेष रूप से नगर निगम, चिकित्सा, पंचायत, विद्युत, जल निगम, विकास प्राधिकरण आदि विभागों के अधिकारी/कार्मिक अपना पास प्राप्त कर सकते है। इस कार्य में सहयोग हेतु कलेक्टेªट के 08 अन्य कार्मिकों की भी ड्यूटी लगायी गयी है।

यह जानकारी अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने दी है। कोई भी अन्य जानकारी के लिए मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव से भी जानकारी ली जा सकती है।