अयोध्या पुलिस ने आम जनमानस से किया अनुरोध, जानिये क्या
अयोध्या।प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष शुभ दीपावली का मुख्य पर्व दिनांक-12.11.2023 को मनाया जायेगा। दीपावली पर्व पर प्रत्येक परिवार में दीप प्रज्ज्वलित कर तथा आतिशबाजी जलाकर हर्षोल्लास से खुशियां मनाया जाता है।ऐसे शुभ अवसर के समय थोडी सी लापरवाही माहौल को गमहीन में परिवर्तन न हो, इसके लिए निम्नलिखित सुझावों का पालन करना प्रत्येक परिवार का दायित्व होता है। सुझावों का विवरण निम्नवत है:
1.मान्यता प्राप्त कारखानों द्वारा निर्मित आतिशबाजी का प्रयोग करें।2.आतिशबाजी पर दिये गये सुरक्षा निदेर्शों को पढे़ तथा सुरक्षा निदेर्शों का पालन करें। 3.आतिशबाजी जलाने के लिए डण्डे में मोमबत्ती बॉधकर प्रयोग करें।4. आतिशबाजी जलाते समय दो बाल्टी पानी से भरा पास में रखना मत भूलें। 5.वयस्क अपने निकट पर्वेक्षण में बच्चों से आतिशबाजी जलवायें।6.आतिशबाजी जलाते समय हमेशा मोटे कपड़े तथा जूतों का प्रयोग करना चाहिए तथा महिलायें आतिशबाजी जलाते समय शूट का प्रयोग करें।7.आतिशबाजी जलाने पर नही जलता है तो उसे दुबारा जलाने या हाथ से छूने के प्रयास न करें ।
8.आतिशबाजी हाथ में लेकर नही जलाना चाहिए। 9.आतिशबाजी सुरक्षित खुले स्थानों पर जैसे खुले आंगन में जलावे रसोईघर के पास या किसी कमरे में नही जलाना चाहिए।10.सार्वजनिक स्थान जैसे फुटपाथ, सडक आदि पर आतिशबाजी नही जलाना चाहिए।11.घनी आबादी तथा पेट्रोल पम्प, तेल के भण्डारण, आरा मशीन एवं पण्डाल जैसे स्थानों पर आतिशबाजी नही जलाना चाहिए।12. घरों के सजावट हेतु विद्युत का प्रयोग निर्धारित भार के अनुरूप ही करें।13. पूजन के समय जलाये गये हवन सामग्री को पूर्ण रूप से शान्त होने पर ही पूजा स्थल छोड़ना चाहिए।14.पूजन अर्चन हेतु प्रयोग में लाये गये अगरबत्ती/धूपबत्ती तथा मोमबत्ती को जलते हुए नही छोड़ना चाहिए पूर्ण रूप से उक्त पूजन सामग्री के बुझ जाने के पश्चात ही पूजा स्थल को छोंडे । अत: उपरोक्त सुझावों का अमल करते हुए पूर्ण रूप से हर्षोल्लास के साथ दीपावली पर्व मनायें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एवं अग्निशमन तथा आपात सेवा जनपद अयोध्या की तरफ से सभी जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।आग लगने पर निम्न टेलीफोन नम्बर- 101, 05278-224233, 9454418708, 9454418709, 112 एवं नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचित करें ।
Nov 02 2023, 18:50