रौजागांव चीनी मिल अधिकारियों ने किया निरीक्षण
अयोध्या । रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने रिंग विधि से गन्ना बोआई कार्य का जायजा लिया । इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
कपासी की रामलीला में उमड़ी काफ़ी भीड़
सोहावल अयोध्या । श्री राम लीला समिति ग्राम पंचायत कपासी के द्वितीय दिवस के राम लीला मंचन का फीता काट कर शुभारम्भ मुख्य अतिथि रीता निषाद, विधानसभा अध्यक्ष बीकापुर (महिला प्रकोष्ठ)समाजवादी पार्टी ,अयोध्या के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत ग्राम प्रधान श्री मती खुशबु निषाद&श्री मती रूपा ने माला
पहनाकर किया।रीता निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से सीख लेनी चाहिए और उसका अनुसरण करना चाहिए।इस अवसर पर रामलीला समिति के पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद, गुरु प्रसाद, नीरज सिंह, रामपाल, नंद किशोर, राम बचन, राम सजीवन निषाद उपस्थिति रहे।
अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार के रामपथ, जन्म भूमि पथ एवं भक्ति पथ के कार्यों का किया निरीक्षण। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण को रामपथ व भक्तिपथ के फसाड कार्यों में और तेजी लाने तथा उसे अच्छी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राम पथ के मिडियान के कार्यों में तेजी लाने हेतु पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड–3 ध्रुव अग्रवाल तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण के सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
अयोध्या में दीपोत्सव लोक पर्व के रूप में करने की तैयारी शुरू हो गई है
अयोध्या।अयोध्या में दीपोत्सव को बनाया जाएगा लोक पर्व बढ़ाई जाएगी लोगों की सहभागिता । दीपोत्सव की तरह अब राम की पैड़ी पर अगले 5 साल तक जगमगाती रहेगी रंग बिरंगी लाइट और बजते रहेंगे राम भजन ।
दीपोत्सव कार्यक्रम के साथ अयोध्या के कई स्थानों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा अलग-अलग जगह पर प्रसारण । यह जानकारी जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने दी है ।
अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अधिकारियो को दीपोत्सव के लिए परिचय पत्र जारी करने का दिया निर्देश
अयोध्या ।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों आदि की जिनकी ड्यूटी दीपोत्सव में लगायी गयी है वे अपना परिचय पत्र/वाहन पास बनाने हेतु 02 डिप्टी कलेक्टर को नामित किया गया है। ये सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा मेला क्षेत्र दीपोत्सव के लिए तैनात ड्युटी आदेश सम्बंधित प्रति दिखाकर अपना परिचय पत्र/पास नवीन भवन कलेक्ट्रेट से प्राप्त कर सकते है।
इस कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर अभिषेक सिंह मो.7007203875 तथा डिप्टी कलेक्टर अरविन्द कुमार मो.9628365450 को जारी करने हेतु अधिकृत किया गया है। इसमें विशेष रूप से नगर निगम, चिकित्सा, पंचायत, विद्युत, जल निगम, विकास प्राधिकरण आदि विभागों के अधिकारी/कार्मिक अपना पास प्राप्त कर सकते है। इस कार्य में सहयोग हेतु कलेक्टेªट के 08 अन्य कार्मिकों की भी ड्यूटी लगायी गयी है।
यह जानकारी अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने दी है। कोई भी अन्य जानकारी के लिए मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव से भी जानकारी ली जा सकती है।
जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में अयोध्या में बैठक तीन को
अयोध्या ।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में श्रीरामकथा संग्रहालय में सप्तम दीपोत्सव के आयोजन में सुझाव परामर्श हेतु दिनांक 03 नवम्बर 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में सायं 4 बजे से संत महापुरुषों की बैठक आमंत्रित की गई है। इस बैठक में संत महापुरुषों के अलावा इस मेला कार्य में कार्य करने वाले विभाग के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।
सम्बंधित अधिकारी पूरी तैयारी के साथ भाग लेंगे तथा जिन विभाग के अधिकारियों ने मेला कार्यालय/मेला सहायक पटल पर अपने विभाग की कार्य योजना प्रस्तुत नहीं की गयी है वे दिनांक 02 नवम्बर 2023 को प्रत्येक दशा में जमा कर दें।
अयोध्या में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 दिसम्बर को
अयोध्या ।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव के आदेशानुसार एवं बृजेश कुमार सिंह नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं शैलेन्द्र सिंह यादव अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद की देखरेख में दिनांक 09.12.2023 (दिन शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर, फैजाबाद में किया जायेगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में निम्नांकित विषयों से संबंधित वादों का निस्तारण किया जायेगा।
प्रिलिटीगेशन स्तर के विवाद
1- धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एनआई एक्ट)
2- बैंक वसूली वाद
3- श्रम विवाद वाद,
4- विद्युत एंव जलवाद बिल (अशमनीय छोड़ कर)
5- अन्य यआपराधिक शमनीय, पारिवारिक एंव अन्य व्यवहार वाद,
न्यायालय में लम्बित वाद (जो नेशनल जुडीशियल डाटा ग्रिड पर प्रदर्शित हो)
1- आपराधिक शमनीय वाद
2- धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एनआई एक्ट)
3- बैंक वसूली वाद,
4- मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाऐ,
5- श्रम विवाद वाद,
6- विद्युत एंव जलवाद बिल (अशमनीय छोड़ कर)
7- पारिवारिक विवाद,
8- भूमि अधिग्रहण वाद
9- सर्विस मैटर से संबंधित वेतन, भत्ता और सेवानिवृत्ति लाभ के मामले।
10- राजस्व वाद, जो जनपद न्यायालय और मा0 उच्च न्यायालय में लम्बित हों।
11 अन्य सिविल वाद (किरायेदारी, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, विशिष्ट अनुतोष वाद) आदि।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि आपने विवाद दिनांक 09.12.2023 (दिन शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद न्यायालय परिसर (कचेहरी) फैजाबाद में पहुँच कर निस्तारण करा सकते है।
राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद के निस्तारण के कई फायदे है-राष्ट्रीय लोक अदालत में विवाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण से आप अपने बहुमूल्य समय व आर्थिक नुकसानी से बच सके। उक्त जानकारी शैलेन्द्र सिंह यादव अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद ने दी है।
अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के प्रयास से धनराशि स्वीकृति
अयोध्या।भगवान श्रीराम के अनुज भरत के नाम बना भरतकुंड रेलवे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प, 12 करोड़ की धनराशि स्वीकृत, सांसद लल्लू सिंह के प्रयास के बाद धनराशि हुई स्वीकृत, 244 स्क्वायर मीटर में बनेगी स्टेशन की नई बिल्डिंग, स्टेशन पर किया जाएगा ।
यात्री सुविधाओं का विकास, चार पहिया दो पहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम व नए डिस्प्ले बोर्ड की होगी सुविधा। अयोध्या प्रयागराज रेलखंड पर स्थित है भरतकुंड रेलवे स्टेशन ।
अयोध्या में होगी प्रदेश कैबिनेट की अगली बैठक जल्द तारीख होगी तय
अयोध्या। अयोध्या में होगी योगी कैबिनेट की अगली बैठक । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में पहली बार अयोध्या में होगी कैबिनेट की बैठक ।
अयोध्या के विकास और सौंदर्यकरण से जुड़े हुए अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी इससे पहले प्रयागराज और वाराणसी में हो चुकी है कैबिनेट की बैठक । अयोध्या में कैबिनेट की बैठक की तारीख का जल्द ऐलान होगा ।
Nov 02 2023, 18:49