खाद्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण, खाद्य विभाग द्वारा नहीं मारा जा रहा छापा
फरुर्खाबाद । जनपद में कई मिष्ठान की दुकानों पर मिलावटी मिठाइयां बेची जा रही है । जिसके कारण कई प्रकार की बीमारियां फैल रहीं है। इसका खामियाजा जनता भुगत रही है। दुकानदारों द्वारा अधिक इनकम करने के लिए जमकर गोलमाल किया जा जा रहा है। दुकानदारों द्वारा अधिक इनकम करने के लिए मिठाइयों में जमकर मिलावट की जा रही है। दीपावली पर मिठाइयों की जमकर बिक्री होने वाली है।जिसको देखते हुए कई दुकानदारों द्वारा अभी से अधिक मात्रा में मिष्ठानों का निर्माण कर लिया गया है।
खाद्य विभाग की टीम द्वारा दुकानों पर छापामारी नहीं की जा रही है और न ही मिष्ठान की दुकानों का नमूना लिया जा रहा है खाद्य विभाग की टीम सक्रिय न होने के दुकानदार जमकर मिलावट कर रहे हैं। अवसर पर अधिकांश दुकानदारों द्वारा मिलावट की मिठाई जमकर बेची गई ।खाद्य विभाग द्वारा मिष्ठान की दुकानों का नमूना नहीं लिया जा रहा है। खाद्य विभाग द्वारा केवल कुछ चुनिंदा दुकानों के मिष्ठान का ही नमूना लिया जा रहा है।
खाद्य विभाग केवल दिखावा करने के लिए कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही छापामारी की जाती है तथा उनका नमूना लिया जाता है।जनपद के अमृतपुर , राजपुर , राजेपुर व अन्य जगहों पर कई दुकानदार मिलावटी मिठाइयां बेच रहे हैं। अभी तक खाद्य विभाग द्वारा छापा नहीं मारा गया है। इसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं । देखा गया है कि दीपावली के त्योहार से पहले तथा बाद में कई लोग क्षेत्र में बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। खाद्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है।
Nov 02 2023, 18:43