लेखपाल पट्टदारों को भूमि नहीं जोतने दे रहे, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
फर्रुखाबाद ।जनपद के ग्राम समैचीपुर परगना कम्पिल तहसील कायमगंज शमशाबाद के भूमिहीन व गरीब व्यक्तियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। जिसमें उनका कहना है कि पीड़ितो की बाढ़ आने के कारण ग्राम समिति प्रचार सुलेमान पूर्व समैचीपुर तराई की जमीन गंगा नदी में कट गई है। जो की ग्राम वासियों ने प्रार्थना पत्र एसडीएम को दिया था। उनके बच्चों को देखते हुए।
दया दृष्टि करते हुए एसडीएम संजय सिंह ने कानूनगो व लेखपालों को आदेश दिया था कि जिन लोगों की भूमि कट गई है उन सभी को पट्टे दिए जाएं। पूर्व लेखपालों ने मौके पर जाकर पट्टेदार जाबिर पुत्र बख्तर, अनीश पुत्र अमीन खान, कपी पुत्र लुक्खा, जैला पुत्र शाहनवाज सहित लगभग 20 पट्टे नापकर मौके पर कब्जा दखल दिया था ।तब से पट्टे धारक बेहटा निहाल नदी के किनारे दिए थे। लेखपाल सुधीर पाठक ,देवेंद्र लेखपाल, विजयपाल सिंह कानूनगो ने सभी पट्टे धारकों को मौके पर पट्टे दिए थे। व कब्जा कराया था। कुछ पट्टे दिए थे। तब से पटटे धारक जोतते चले आ रहे हैं। अब विमल लेखपाल जो कि वर्तमान में गांव का लेखपाल है । सभी पटटेदारों को जो पहले भूमि दी गई थी ।उसको जोतने व वोने से रोक रहे हैं ।
हर पट्टधारक से 10-10 हजार रुपए मांगते और कहते हैं कि जब 10 हजार दोगे तब खेत वाली भूमि को जोतने देंगे। वर्तमान लेखपाल वहां पर आपस में पटटे धारकों में विवाद करवा देंगे। इस मामले की जांच एसडीम कायमगंज ,तहसीलदार कायमगंज, नायब तहसीलदार कायमगंज, कानूनगो, लेखपालों को मौके पर भेज कर जांच करवा कर और पटटेदारों को जो जमीन दी गई थी ।उसे जोतने बोने की परमिशन देने की मांग की है । पटटे धारकों को नक्शा व खतौनी की कोई जानकारी नहीं है।, वर्तमान लेखपाल अपनी मनमाने ढंग से अकेले मौके पर जाकर गरीब को इधर-उधर बढ़ा देते हैं जिससे पटटेदारों से विवाद करवा देते हैं । खेत के पट्ट दिए गए थे। मौके पर एसडीम कायमगंज तहसीलदार कायमगंज नायब तहसीलदार को भेज पर पटटों की जांच करवा कर वर्तमान पट्टेधारियों को मौके पर कब्जा दखल दिलाया जाए। इस मौके पर जाबिर पुत्र बख्तर, अनीश सहित समस्त समैचीपुर के ग्रामीण उपस्थित रहे।
Nov 02 2023, 18:19