आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार ना मिलने पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की शिकायत
अमृतपुर फर्रुखाबाद। विकासखंड राजेपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमैयापुर में तीन आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिसमें से अमैयापुर पश्चिमी की आंगनबाड़ी कार्यकत्री उषा राजपूत द्वारा टोकन लाभार्थी नेहारिका, पारसी पुत्री हिरदेश के नाम है। पिता हिरदेश जब कोटेदार के पास राशन लेने के लिए गया तब कोटेदार ने कहा कि मेरे पास जितना राशन आया था वह हमने सब वितरण कर दिया मेरे पास राशन नहीं है ।
![]()
जिस पर लाभार्थी के अभिभावक ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कारण और सीडीपीओ संजय सचान को भी जानकारी दी इसके बाद पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी और एसडीम रविंद्र सिंह को सीयूजी नंबर पर जानकारी प्राप्त कराई।
लाभार्थी के अभिभावक से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि मुझे इसमें यही समझ में नहीं आ रहा है की आंगनवाड़ी राशन डकार रही है य कोटेदार।
सूत्रों से पता चला है कि अभी क्षेत्र के कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र हैं जहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लाभर्थियो को टोकन नहीं दी गई है। और उप जिलाधिकारी अमृतपुर रविंद्र सिंह द्वारा की गई मीटिंग में सख्त निर्देश दिए गए थे।
कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री लाभार्थियों को 31 अक्टूबर तक टोकन प्राप्त करा थे जिससे कोटेदार राशन साधानी से वितरण कर सकें।
Nov 02 2023, 17:30