स्वच्छ भारत मिशन से निर्मित शौचालय फर्श में दरार
फर्रुखाबाद l स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकासखंड कमालगंज की ग्राम पंचायत बिहटा में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा निर्मित कराए गए सामुदायिक शौचालय का नागरिकों को लाभ नहीं मिल रहा है जबकि लाखों रुपए शौचालय निर्माण पर खर्च हो चुके हैं l फिर भी नागरिको को शौचालय का प्रयोग करने के लिए सिर्फ 4 घंटे का समय दिया जाता है l उसके बाद सामुदायिक शौचालय में ताला लगा दिया जाता है l
नागरिकों का कहना है कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का प्रयोग पूर्व प्रधान द्वारा किया गया था जिसके चलते शौचालय की फर्श में इंटरलॉकिंग ईंट का प्रयोग किया गया था l मिट्टी का भराव सही ढंग से न होने के कारण फर्श समतल ना होकर जगह-जगह इंटरलॉकिंग उखड़ गई है l जिससे शौचालय आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l
नागरिकों का कहना है कि बरसात के दिनों में सामुदायिक शौचालय तक आने-जाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी यही नहीं फर्श को ठीक कराए जाने की मांग भी कई बार कर चुके हैं लेकिन ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं l ग्राम पंचायत बेहटा की ग्राम प्रधान आशा देवी का कहना है कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण वर्ष 2020-21 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया गया था उन्होंने कहा कि शौचालय का निर्माण पूर्व में कराया गया था फिर भी शौचालय का देखरेख सही ढंग से की जा रही है l
उन्होंने कहा कि शौचालय सुबह 4:00 से 8:00 बजे तक के लिए खोला जाता है जिससे लोग इसका प्रयोग कर सकें l गंदगी ना फैले इसको ध्यान में रखकर दिन में ताला लगाया जाता है l उन्होंने कहा कि बरसात अधिक होने के कारण जल भराव हो गया था जिस कारण शौचालय की फर्श की इंटरलॉकिंग धशक गई है उसे ठीक कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और जल्द ही शौचालय की फर्श को ठीक करा दिया जाएगा l
Nov 02 2023, 17:29