दबंग भाई ने घर का ताला तोड़ मकान पर किया कब्जा,बहन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद l कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद भी दबंग भाई ने बहन के घर का ताला तोड़कर सामान की चोरी कर ली और सारा सामान अपनी ससुराल पहुंचा दिया l गुरुवार को पीड़ित बहन रजनी देवी पुत्री सियाराम निवासी नेकपुर ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को दबंग भाई और उसकी पत्नी व भाई के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा है कि न्यायालय सिविल जज के यहां बिचाराधिन होने के बाद भी मकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करने वाले भाई मनोज पुत्र सियाराम एवं मृदुल पत्नी मनोज और मृदुल का भाई रवि पुत्र कैलाश एवं चंदा देवी पत्नी कैलाश निवासी आवास विकास ने मनोज पुत्र सियाराम के यहां घर पर आए ।
वहां से एक साथ होकर गाड़ी में बैठ कर अलेपुर शमशाबाद पहुंचे और घर का ताला तोड़कर अंदर जाकर सभी कमरों के भी ताला तोड़कर सामान चोरी कर ससुराल गुरसहायगंज सामान भेज दिया । खेत मकान ही पापा सियाराम पर दबाव बनाकर मृदुला के नाम खेत व मकान लिखवा लिया ।खेत मकान लिखने वाले व्यक्ति सत्यपाल पुत्र भवानी यही व्यक्ति खेत मकान का गवाह है। सारे मकान की चाबी, मकान के कागज ,मां स्वर्गीय मुन्नी देवी रजनी के नाम पर कर गई थी।
मनोज व मृदुला का राजा के घर पर आना-जाना है। और अब किराए पर रह रही हैं ,किराए पर रहने को मजबूर होकर दर-दर भटक रही हूं। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Nov 02 2023, 17:24