Amethi

Nov 02 2023, 16:45

ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,ग्रामसभा के सुरक्षित जमीन को निजी खाता बनाये जाने का ग्रामीण ने किया विरोध

अमेठी । संग्रामपुर विकास खण्ड के सरैया कनू ग्राम सभा निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को अमेठी तहसील में एसडीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि चकबंदी विभाग द्वारा ग्रामसभा में चकबन्दी के दौरान व्यापक स्तर पर गड़बड़ी की गई हैं । ग्रामसभा के सुरक्षित 114 बीघा 17 बिस्वा जमीन को निजी खातेदारों को दे दिया है। छोटे किसानों के जमीन पर बड़े काश्तकारों का चक बैठा दिया गया है। किसानों को कब्जा परिवर्तन और पर्चा 35 का वितरण नहीं किया गया है वहीं उपजिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ग्रामीणों को न्याय का आश्वासन दिया है।

पूरा मामला संग्रामपुर विकासखंड के सरैया कनू ग्राम सभा का है जहां वर्ष 2005 से चकबंदी प्रक्रिया प्रारंभ होकर वर्ष 2015 में समाप्त हुई थी । लेकिन अभी तक किसानों को कब्जा परिवर्तन और पर्चा-35 का वितरण चकबंदी विभाग द्वारा नहीं किया गया था। बीते 30 अक्टूबर को चकबंदी विभाग की टीम ग्रामसभा में खुली बैठक कर धारा-52 की कार्यवाही करने पहुंची तो ग्राम सभा के सुरक्षित/सार्वजनिक भूमि नाला, तालाब, इमारती लकड़ी भूमि, झाड़ीदार वन सहित लगभग 114 बीघा 17 बिस्वा जमीन पर व्यापक स्तर पर गड़बड़ी देखते हुए ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद चकबंदी विभाग को बिना कार्यवाही पूर्ण किये वापस लौटना पड़ा।

जिस पर गुरुवार को ग्रामसभा निवासी ग्रामीण रवींद्र प्रताप सिंह, संदीप पांडे, रविंद्र सिंह, दीपू पांडे, विश्वनाथ पांडे, कमलेश, राम लौट, कन्हैया सरोज, राजेंद्र प्रसाद पांडे, रामसेवक, विजयपाल गुप्ता व साबिर अहमद आदि ग्रामीणों ने अमेठी तहसील पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अमेठी एसडीएम प्रीति तिवारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्राम सभा के सरैया कनू ड्रेन/नाले में लगभग 20 बीघा भूमि का अपहरण कर ग्राम सभा के कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों का चक बना दिए जाने, लगभग 22 बीघा तालाब को काम करते हुए उसका भी खाता ग्राम वासियों के नाम बना दिए जाने, 69 बीघा इमारती लकड़ी वन को प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम चक बनाते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश का उल्लंघन करने, लगभग तीन बीघा 6 बिस्वा झाड़ीदार वन को समाप्त कर उसकी चक बना दिए जाने तथा ग्रामसभा में मुख्य सड़क मार्ग के किनारे स्थित अति गरीब व्यक्तियों की भूमि पर प्रभावशाली व्यक्तियों की उड़ान चक स्थापित कर उन्हें मुख्य मार्ग से काटकर अन्यत्र पहुंचा दिये जाने, जिस पर आज तक उन्हें कब्जा नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने एसडीएम से व्यापक गड़बड़ी की जांच टीम गठित कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की 1359 फसली की स्थिति को पूर्वत बहाल रखा जाने व अनुपालन कराते हुए कब्जा परिवर्तन, पर्चा-35 का वितरण ग्राम वासियो को कराकर ग्रामसभा का भूचित्र निर्माण कराये जाने की मांग की गई है।

Amethi

Nov 02 2023, 16:43

डेंगू को लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा एलर्ट,203 डेंगू संक्रमित मरीजों का अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है इलाज

अमेठी । जिले में डेंगू के मरीजों में इजाफा लगातार जारी है।डेंगू को लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह से एलर्ट मोड में है और जिले में जो भी डेंगू संक्रमित मरीज हैं उनका इलाज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के साथ जिला अस्पताल में अलग वार्ड बनाकर किया जा रहा है।इसके साथ ही जहां पर भी डेंगू के मरीजों की सूचना मिल रही है वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर एंटी लारवा दवा का छिड़काव कर रही है।इसके साथ ही ऐसे मरीजों को चिन्हित कर उन्हें अस्पताल पहुंचाने के साथ-साथ में दवाई भी दी जा रही है।

दरअसल अमेठी में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।मौजूदा समय में आंकड़ों की बात करें तो जिला अस्पताल के साथ जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों में 203 ऐसे मरीज हैं जो डेंगू से संक्रमित हैं।इन संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है।इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों पर दो-दो बेड आरक्षित करने के साथ-साथ जिला अस्पताल में 10 और सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों पर 5 बेड आरक्षित किए गए हैं।जिले में जहां भी डेंगू के संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं वहां पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है और ममरीजों को चिन्हित कर उनका इलाज किया जा रहा है।

जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा

वहीं जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने कहा कि जिले में डेंगू को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। जिले में डेंगू के जहां भी मरीज मिल रहे हैं वहां पर हमारी आशा बहुएं आंगनबाड़ी कार्यकत्री और स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर मरीजों को चिन्हित कर रहे हैं और वहां पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है।इसके साथ ही मरीजों को उपचार दिया जा रहा है।हमारे अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही जिले में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से डेंगू को लेकर सतर्क है।

Amethi

Nov 01 2023, 13:24

दबंगों ने लाठी डंडो से पूरे परिवार पर किया हमला,दो महिलाओं समेत चार घायल, सीएचसी में चल रहा है उपचार

अमेठी । जिले में टीन शेड रखने के विवाद में एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।दबंगों के हमले में एक ही परिवार के महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर संबंधित।धाराओं में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के चहेती नगर गांव का है जहां का रहने वाला सोनू उर्फ आवेज पुत्र इश्तियाक खान अपनी जमीन पर 29 नवंबर को टीन शेड रख रहा था इसी बीच विपक्षी कय्यूम खान अपने परिजनों महमूद,मोहिब,मुजीब मौके पर पहुँचे और इश्तियाक को लाठी डंडो से पीटने लगे।बुजुर्ग को पिटता देख जब उसके परिजन मौके पर पहुँचे तो दबंगो ने उनकी भी पिटाई कर दी।

दबंगों के हमले में घायल आवेज, इश्तियाक, अंजुम और बुजुर्ग महिला बुग्गन निशा घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर सीएससी में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना को अंजाम देने के बाद सभी दबंग जाना से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।इलाज के बाद थाने पहुँचे आवेज की शिकायत पर पुलिस ने कय्यूम, महमूद,मोहिब और मुजीब के खिलाफ धारा 323,504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Amethi

Nov 01 2023, 13:15

अमेठी में स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली,एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

अमेठी। यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज अमेठी में स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जिसका आयोजन अमेठी पुलिस द्वारा किया गया।जागरूकता रैली को एसपी ऑफिस से एसपी डॉ इलमारन जी ने हरी झंडी की दिखाकर रवाना किया।

दरअसल यातायात माह के रूप में आज नवम्बर महीने के पहले दिन अमेठी पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।अमेठी पुलिस द्वारा आयेजित रैली में एम0जे0एस0 मेमोरियल ग्रीन वैली स्कूल और कॉलेज गौरीगंज द्वारा यातायात रैली निकाली गई।

जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ इलामारन जी ने एसपी आफिस से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । रैली में शामिल स्कूली बच्चों द्वारा मुख्य-मुख्य चौराहों, बाजारों में यातायात नियमों का पालन करने जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने,दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने तथा यातायात नियमो का पालन करने के संबन्ध में जागरूक किया गया।

इस रैली में यातायात जागरूकता के साथ-साथ मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद अमेठी में महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हो रही सेवाओ के बारे में भी जानकारी दी गई।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात जगदीश कुमार, प्रभारी यातायात शोभनाथ राम समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Amethi

Nov 01 2023, 12:52

अमेठी में धान खरीद की प्रक्रिया हुई शुरू, 6 लाख 50 हजार कुंतल खरीद का लक्ष्य, अभी तक छह सौ कुंतल की खरीद

अमेठी।प्रदेश सरकार के निर्देश पर अमेठी के क्रय केंद्रों पर धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई।अमेठी के तीन सेंटरों जायस तिलोई और अमेठी शुरू हुई धान खरीद में सबसे अव्वल अमेठी सेंटर रहा । जिसमे पिछले तीन दिनों में करीब 6 सौ कुंतल धान खरीदा गया।जिले को इस बार भी 6 लाख 50 हजार कुंतल खरीद का लक्ष्य रखा गया है जिसमे सबसे ज्यादा लक्ष्य अमेठी सेंटर को मिला है जो 10 मीट्रिक टन है।

दरअसल शासन के निर्देश पर अमेठी में पिछले तीन दिनों से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई।पिछले तीन दिनों से हो रही धान खरीद में जायस में 3 सौ कुंतल,तिलोई में 4 सौ कुंतल और अमेठी सेंटर में 6 सौ कुंतल धान खरीदा गया।

इस बार जिले को 6 लाख 50 हजार कुन्तल धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया जिसमें सबसे ज्यादा लक्ष्य अमेठी को 10 हजार मीट्रिक टन अमेठी सेंटर को मिला है।

क्षेत्रीय विपणन अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति ने कहा की धान खरीद को लेकर 20 अक्टूबर से जिले के सभी क्रय केंद्रों को एक्टिव कर दिया गया।अमेठी में दो क्रय केंद्र खोले गए है जिसमे सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।

अमेठी सेंटर पर 10 किसानों से करीब 600 कुन्तल धान खरीद भी हो गई है।किसानों की सुविधा के अनुसान धान खरीदा जा रहा है।अमेठी सेंटर पर एक लाख कुन्तल का लक्ष्य दिया गया है।धान क्रय केंद्रों पर बेचने के लिए किसानों को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है।

अभी तक 200 किसानों का नंबर लग चुका है और सभी किसानों को फोन पर जानकारी दी जा रही है।सभी किसानों को एक डेट दी गई और उसी डेट पर किसान सेंटर पर आकर अपने धान को बेचेंगे।अभी प्रक्रिया थोड़ी धीमी चल रही है क्योंकि ज्यादातर किसानों की फसल अभी कटी नही है।

Amethi

Oct 31 2023, 19:51

लौह पुरुष की आज मनाई गयी जयन्ती

अमेठी।आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। 31 अक्तूबर को सरदार पटेल का जन्म हुआ था। उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा जाता है। सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है।

उन्होंने आजाद भारत में बिखरी हुई रियासतों का विलय करते हुए एकता के सूत्र में बाधा। इस कारण 31 अक्तूबर के दिन प्रतिवर्ष उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाते हैं।इस अवसर पर अमेठी में भी विविध कार्यक्रम हुए।

अपना दल (एस) द्वारा सरदार पटेल की जयंती पर अमेठी विधानसभा कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे कैबिनेट मंत्री अनिप्रिया पटेल के निर्देश पर जिले में सभी कार्यालय पर जयन्ती समारोह मनाया गया। जिसमे अपना दल के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अमेठी में आये प्रदेश सचिव ने कहा की 2024 के लोकसभा चुनाव की भी तैयारी शुरू हो गई है जिसमे सभी अपना दल के कार्यक्रताओं को निर्देश दिया गया है की अपने अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क शुरू करें और चुनाव की रणनीति बनाये।

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव रविशंकर तिवारी, जिला अध्यक्ष भोला प्रसाद वर्मा तथा अमेठी विधानसभा अध्यक्ष शिवम तिवारी सरकारी संस्थाओं में सफल कार्यकाल पूरा कर चुके बुजुर्गों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Amethi

Oct 31 2023, 18:57

नेहरू युवा केन्द्र ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मनाया लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

गौरीगंज/अमेठी।मंगलवार को मनीषी महिला महाविद्यालय में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाई गई छात्र-छात्राओं ने देश को एक सूत्र में बंधने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र व मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेंद्र कुमार मिश्र खादी ग्रामोद्योग अधिकारी /पर्यटन विभाग रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पण्डित जगदम्बा प्रशाद त्रिपाठी ने की।

कार्यक्रम में युवा मंडल सदस्य व युवाओं ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यापण कर शुरूआत की गई। मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार मिश्र खादी ग्रामोद्योग अधिकारी/पर्यटन विभाग ने लौह पुरुष के जीवन दर्शन पर आधारित जानकारी दी।

सरदार उनके विचार के बारे व उनके अवधारणाओं व हैदराबाद को कैसे शामिल किए ।उस पर भी चर्चा किये तथा उनके विचारों पर चलने को कहा और अंत उनको नमन करते हुए अपने वक्तव्यों को । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित जगदम्बा प्रशाद त्रिपाठी जी ने भी लौह पुरुष एक वकील थे उनके उस विचारों को व अपने भारतीय संस्कृति को अपने आप को लौह पुरुष बनाने का मौका देता है तथा रामचरित मानस के बारे में बताया ।

 युवा को 4 संकल्प के बारे बताया जो इसप्रकार है जिसमे स्वस्थ युवा ,सु संस्कारित युवा ,स्वालंबी युवा,सेवा भाभी युवा को बताया तत पश्चात पुरस्कार वितरण किया। एक चित्रकारी प्रतियोगिता एवं राष्ट्र के लिए दौड़ व शपथ भी दिलाई गई। चित्र कारी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी मिश्रा दितीय स्थान ज्योति शुक्ला तृतीय स्थान पर शीलम व रूबी रही निर्णायक की भूमिका ज्योति,आरती तिवारी ने किया , मंच का संचालन डॉ उपासना मिश्रा ने किया इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास शुक्ल,संतोष ,रेखा मिश्र ,सुप्रिया ,डॉ अंतिमा मिश्रा, उपस्थिति रही।

Amethi

Oct 31 2023, 15:26

*एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती*

अमेठी में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महिला थाना तक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ सभी पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई। आपको बता दें कि गौरीगंज के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू हुए कार्यक्रम का समापन महिला थाना परिसर के पास किया गया इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने भी इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के साथ दौड़ लगाई।

कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले धावकों को सम्मानित किया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज हम सब सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर यहां एकत्र हुए हैं।इस कार्यक्रम को हम सब राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ हम सब ने दौड़ कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया है और इस कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले धावकों को प्रमाण पत्र दिया गया है

पूरे जिले के अलग-अलग स्थान पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ जिले के 17 पुलिस थानों पर भी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया। यहां पर संबंधित थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।

Amethi

Oct 31 2023, 10:43

*सोशल मीडिया साइट पर युवक ने राष्ट्रपति,सीएम, एसडीएम और रामचरित मासन पर की अभद्र टिप्पणी,दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज*

अमेठी । जिले में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया साइट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेठी की एसडीएम प्रीति तिवारी और राम चरितमानस पर अभद्र टिप्पणी की गई।मामले की जानकारी मिलने के बाद संग्रामपुर थाने में दरोगा ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक संग्रामपुर थाने के ठेंगहा गांव का बताया जा रहा है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा गांव का है जहां कल शाम संग्रामपुर थाने तैनात सब इंस्पेक्टर शरद चंद्र मिश्र कल देर जांच के सिलसिले में ठेंगहा बाजार गए हुए थे।इसी बीच उन्हें बाजार में जानकारी हुई की इसी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति शिवप्रसाद रामदेव निर्मल द्वारा सोशल मीडिया साइट एक्स पर धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमेठी एसडीएम प्रीति तिवारी के खिलाफ काफी अभद्र टिप्पणी की गई।

मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है।थाने पहुंचकर दरोगा ने तत्काल इसकी तहरीर संग्रामपुर थाने में दी जिसके बाद आरोपी युवक शिव प्रसाद रामदेव निर्मल के खिलाफ धारा 500,504,509 (ख) और सूचना प्रयोद्योगिकी की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।आरोपी युवक का वर्तमान और स्थाई पता नवाबगंज गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज बताया जा रहा है जो रहने वाला संग्रामपुर थाने के ठेंगहा बाजार का है।

Amethi

Oct 30 2023, 11:12

*पैसे के लेनदेन के विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला,अमेठी सीएचसी में चल रहा है इलाज,एक आरोपी हिरासत में*


अमेठी । जिले में पैसे के लेने में लेनदेन के विवाद में दबंगों बीच बाजार युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अमेठी सीएससी में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है कि हमला करने वाला एक युवक केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स हाथरस में तैनात है। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उसके पास से घटना में प्रयुक्त बांके को भी बरामद कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया है।

दअरसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मिस्रौली बाजार का जहाँ पास के गांव बदलापुर के पूर्व प्रधान कृष्ण मोहन तिवारी का बेटा नितिन तिवारी रात करीब 9बजे मिश्रौली बाजार में बैठा हुआ था इसी बीच पास के गांव तारापुर का रहने वाला मोनू सिंह ने उसे फोन किया और अपने पास बुलाया।मोनू के फोन करने पर नितिन बताये गए स्थान पर पहुंचा तो मोनू के साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था। जिसने बात बात में नितिन पर बांके से हमला कर दिया।

नितिन के चिल्लाने की आवाज सुन बाजार में मौजूद कुछ लोग घटना की तरफ दौड़ इसके बाद दोनों युवक भागने लगे लेकिन इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर दिया।आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुँची और हमला करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया और उसके पास से घटना में प्रयुक्त बांके को भी बरामद कर लिया जबकि मोनू मौके से फरार हो गया।पुलिस युवक को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई है।बताया जा रहा है कि वह सीआरपीएफ में तैनात है और मौजूदा समय उसकी ड्यूटी हाथरस में है।

पीड़ित ने कहा

वही पीड़ित नितिन तिवारी ने बताया कि उसने अपने दोस्त मोनू सिंह को पैसा उधार दिया गया।आज मोनू सिंह ने फोन करके बुलाया और बोला यहां आओ कुछ काम है। जब मैं गया तो वह लोग शराब के नशे में थे और मुझसे बदतमीजी करने लगे।जब मैंने इसका विरोध किया तो मयंक सिंह जोकि सीआरपीएफ के जवान है उसने मेरे ऊपर बाके से हमला कर दिया।दोनो के पास असलहे और धारदार हथियार पहले आए मौजूद थे।