डेंगू को लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा एलर्ट,203 डेंगू संक्रमित मरीजों का अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है इलाज
अमेठी । जिले में डेंगू के मरीजों में इजाफा लगातार जारी है।डेंगू को लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह से एलर्ट मोड में है और जिले में जो भी डेंगू संक्रमित मरीज हैं उनका इलाज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के साथ जिला अस्पताल में अलग वार्ड बनाकर किया जा रहा है।इसके साथ ही जहां पर भी डेंगू के मरीजों की सूचना मिल रही है वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर एंटी लारवा दवा का छिड़काव कर रही है।इसके साथ ही ऐसे मरीजों को चिन्हित कर उन्हें अस्पताल पहुंचाने के साथ-साथ में दवाई भी दी जा रही है।
दरअसल अमेठी में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।मौजूदा समय में आंकड़ों की बात करें तो जिला अस्पताल के साथ जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों में 203 ऐसे मरीज हैं जो डेंगू से संक्रमित हैं।इन संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है।इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों पर दो-दो बेड आरक्षित करने के साथ-साथ जिला अस्पताल में 10 और सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों पर 5 बेड आरक्षित किए गए हैं।जिले में जहां भी डेंगू के संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं वहां पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है और ममरीजों को चिन्हित कर उनका इलाज किया जा रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा
वहीं जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने कहा कि जिले में डेंगू को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। जिले में डेंगू के जहां भी मरीज मिल रहे हैं वहां पर हमारी आशा बहुएं आंगनबाड़ी कार्यकत्री और स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर मरीजों को चिन्हित कर रहे हैं और वहां पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है।इसके साथ ही मरीजों को उपचार दिया जा रहा है।हमारे अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही जिले में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से डेंगू को लेकर सतर्क है।
Nov 02 2023, 16:45