कारागार में बंद महिला बंदियों द्वारा भी करवा चौथ का व्रत पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ किया

मुज़फ्फरनगर। जिले में की जिला कारागार में बंद महिला बंदियों द्वारा भी करवा चौथ का व्रत पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ किया गया जिसमे महिला जेल में बंद 64 महिलाओं ने इस दौरान अपने पतियों की लम्बी उम्र के लिए इस व्रत को दिन की शुरवात में पूजा अर्चना कर रखा ।

इस दौरान जेल में बंद 64 महिलाओं के लिए जेल में सभी व्रत की विधि पूर्ण करने आदि की व्यवस्था जिला कारागार प्रशासन द्वारा कराई गई थी। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताय कि जेल में करवा चौथ के त्यौहार की सभी तैयारियां पूरी की गई हैं जिसनें सभी महिलाओ के पूजा अर्चना आदि की तमाम व्यवस्था की गई हैं।

इस दौरान जेल में 9 मुस्लिम महिलाओं ने भी इस व्रत में अपनी आस्था जताई हैं जिनके लिए भी व्यस्था की गई हैं।

चौधरी अयान सिद्दीकी बने भारतीय किसान मजदूर ( संयुक्त मोर्चा)के मुजफ्फरनगर युवा जिला मंत्री

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की हर मीटिंग मे अपनी उपस्थिती दर्ज कराने वाले चौधरी अयान जी को आज इसका फल किसान योद्धा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम व महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी ने आज उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा उन्हे आज युवा जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया जाता है।

जी हा आज दिनांक 1/11/2023 बुधवर को भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा संगठन की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में किसान यूनियन मजदूर संयुक्त मोचे का कुनबा बढाने और किसानों व मजदूर के मुद्दे मज़बूती से उठाने पर विचार विमर्श किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने कहा मीटिंग में हमेशा सक्रिय रहने वाले किसान नेता (अयान चौधरी) को जिला मुजफ्फरनगर का युवा जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया जाता है।

वही अयान चौधरी ने कहा कि वह अपनी ज़िम्मेदारी पर खरे उतरेंगे और, साथ ही संगठन का आभार प्रकट करते हुए अयान चौधरी ने किसान योद्धा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

जैसे ही चौधरी अयान के जिला मंत्री बनने की खबर फैली तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। समर्थकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम के फैसले का आभार प्रकट किया।

इस खुशी के मौके पर महानगर कार्यालय पर मिठाइयां बांट कर खुशी जाहिर करते हुए

महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी ने कहा की हमारे चौधरी अयान सिद्दीकी जिला मंत्री हर गरीब मजलूम के साथ हमेशा खड़े रहते हैं यह किसी भी समय किसान व मजदूर की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।

जिला मंत्री चौदरी अयान ज़ब अपने निवास पर पहुंचे तो समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की। इस में मौक पर सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सामूहिक राष्ट्रगान में कतर में फंसे आठ पूर्व नौसैनिकों की सकुशल रिहाई की मांग उठाई

मुजफ्फरनगर। समाजसेवी मनीष चौधरी की टीम ने महीने के फर्स्ट डे पर देश के युवाओं में देशभक्ति का जज्बा बढ़ाने के उद्देश्य से व कतर फंसे सैनिकों के सम्मान में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन कुकड़ा मंडी गेट नंबर 3 के सामने स्थित संजीव देशवाल के कार्यालय के बाहर किया। इस अवसर पर कतर में फंसे आठ पूर्व नौसैनिकों की सकुशल रिहाई की मांग भी केन्द्र सरकार से की गई है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हर महीने की पहली तारीख को समाजसेवी टीम सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन करती है। इस बार यह कार्यक्रम कूकड़ा मंडी के गेट पर स्थित संजीव देशवाल के कार्यालय पर किया गया है। 

उन्होंने कहा कि आज का सामूहिक राष्ट्रगान उन पूर्व नौसैनिकों को समर्पित किया गया है, जो कतर में फंसे हुए हैं और उन्हें सजा दी गई है। मनीष चौधरी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि देश के लिए अपनी जान लगाने वाले आठ पूर्व नौसैनिकों को किसी भी तरह से कतर की जेल से बाहर निकाल कर वापस भारत लाकर उनके परिवार को सौंपा जाए। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच मेरठ प्रांत के संयोजक फैजुर्रहमान ने कहा कि आज का सामूहिक राष्ट्रगान उन पूर्व नौसैनिकों को समर्पित किया गया है, जो कतर में फंसे हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दो अग्निवीर भी शहीद हुए हैं, जिन्हें आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। सामूहिक राष्ट्रगान में भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, संजीव देशवाल, अमित राणा, योगेंद्र कुमार मुन्ना, बिट्टू सिखेड़ा, शांतनु राजपूत, सतपाल गायक, गौरव गर्ग, कुनाल सक्सेना, सागर तोरिया, मनीष कुमार, किशलय, अनिकेत शर्मा, अमन पाल, गौरव पांचाल, अर्पित मलिक, सार्थक ठाकुर, विनय, नीरज, आर्यन दतियाना, शिवम, देव चौधरी, विनित, अमन समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

जर्जर बिजली के तारों को बदलने की मांग


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर सयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने दिया सत्य का साथकिसान मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने कहाहमारे सयुक्त मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी को पदाधिकारीयो व कार्यकर्ता दुवारा बताया गया की कही किसी मकान पर अवैध रूप से बिजली लाइन के तार किसी मकान मे पड़े है।

महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी दुवारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम को अवगत कराया गया और उनके दिशा निर्देश परमहानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी ने अधिशासी अभियंता से इसकी शिकायत की तभी फ़ौरन एक्शन साहब ने एक्शन लेते हुए S D O सहाब को आदेश दिया फ़ौरन S D O अपनी टीम को साथ लेकर व महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी भी अपनी टीम के साथ मिमलाना रोड बिजली घर पहोचे और कार्यकर्ता के बताय हुवे उस मकान पर SDO सहाब ने छापा मारा वहा पर तारों के 2 मंडल मिले।

तभी वहा पर कम्पनी के कुछ लोग आय sdo सहाब दुवारा उनसे जानकारी की गईं तभी SDO सहाब ने महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी को बताया गया की यह सामान कम्पनी गुवार जो कार्य चल रहा है उनके ही दुवारा यह तारों के मंडल इक मकान मे रखे हुवे है

वही महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी ने इसकी सूचना अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौदरी शाह आलम को सारे मामले से अवगत कराया

किसान मसीहा चौधरी शाह आलम ने अपने कार्यकर्ता दुवारा मिमलाना रोड बिजली घर के जई को मीनाक्षी चौक राष्ट्रीय कार्यालय पर बुलाया और कहा की मीमलाना रोड बिजली घर पर किसान व मजदूर की समस्याओं से अवगत कराया और वहा पर बनजर पड़े खंबे व लाइन जल्द से जल्द बदलने को कहा

मिमलाना रोड के जई ने कहा की मे कंपनी दुवारा चल रहे कार्य से जल्द से जल्द आप के बताए हुवे काम करवाने का प्रयास करूंगा

मोके पर

महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मनोज रानी नगर उपाध्यक्ष खन्ना जी नगर मंत्री रोशन सिद्दीकी नगर सचिव शारिक मलिक नगर सचिव याक़ूब मंसूरी जिला मंत्री चौधरी अयान सिद्दीकी मोहित भाई मिडिया प्रभारी रोहित विजय कुमार व सैकड़ों कार्य कर्ता मौजूद रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम द्वारा संगठन का किया गया विस्तार

मुजफ्फरनगर। आज भारतीय किसान मजदूर ( संयुक्त मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम द्वारा संगठन का विस्तार किया गया। मीटिंग में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा का कुनबा बढाने और किसानों व मजदूर के मुद्दे मज़बूती से उठाने पर विचार विमर्श किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने मीटिंग का विस्तार करते हुवे नियुक्ति पत्र सौपें

उत्तराखंड सहारनपुर मुजफ्फरनगर में बनाए गए पदाधिकारी, गुलफाम राव जिला अध्यक्ष हरिद्वार, चौधरी फुरकान प्रदेश प्रचार मंत्री, चौधरी सद्दाम गढ़वाल मंडल महासचिव, कासिम मंडल सचिव सहारनपुर, पूर्व सभासद शहीद राजा नगर प्रभारी मुजफ्फरनगर, इस्लाम उर्फ खन्ना नगर उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर, चौधरी गुलजार अली चरथावल ब्लॉक उपाध्यक्ष, मोहम्मद नदीम मुजफ्फरनगर युवा जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद अमन सदर तहसील सचिव मुजफ्फरनगर, मोहम्मद साजिद मुजफ्फरनगर ब्लॉक तहसील उपाध्यक्ष, बिलाल अहमद मुजफ्फरनगर तहसील प्रभारी, चौधरी जाकिर अली चरथावल ग्राम प्रभारी

नियुक्त किया गया

सभी नियुक्त पदाधिकारी ने कहा कि वह अपनी ज़िम्मेदारी पर खरे उतरेंगे और, साथ ही संगठन का आभार प्रकट करते हुए किसान योद्धा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिय वही मुजफ्फरनगर के महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी जी ने कहा की हमारे प्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम हमेशा किसान व मजदूर की लड़ाई लड़ने का काम करते है राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भी हमेशा अपने पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं यह किसी भी समय किसान व मजदूर की लड़ाई लड़ने के लिए खड़े रहते है।

नहर झाल व पुल का जल्द से जल्द निर्माण कराने का दिया आश्वासन

मुजफ्फरनगर।आज भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम के आदेश अनुसार सिंचाई विभाग मुजफ्फरनगर अधिशासी अभियंता हरि शर्मा से युवा मण्डल अध्यक्ष सहारनपुर शाहबाज त्यागी के नेतृत्व में मुलाकात की।

जिसमे अधिकारियों को कुटेसरा नहर की झाल व पुल की समस्स्या से अवगत कराया गया अधिकारियों द्वारा नहर झाल व पुल का जल्द से जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया।

अधिशासी अभियंता हरी शर्मा ने 15/11/2023 तक निर्माण कार्य शुरु कराने का की बात कही इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री सलीम त्यागी, जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार, उत्तर प्रदेश महिला अध्यक्ष सुदेश, महिला जिला अध्यक्ष मनोज

व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर की बेटी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मचाया धमाल, टिकटोक से पहुंची बॉलीवुड किया लम्बा सफ़र तय


मुजफ्फरनगर की रहने वाली सारा ख़ान ने टिकटोक से लेकर बॉलीवुड तक का अपना सफर आखिर कार तय कर लिया हैं।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की उस अदाकारा की जिसने बहुत कम समय और कम उम्र में बॉलीवुड की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अचानक से एक अलग पहचान स्थापित की है वैसे तो जनपद मुजफ्फरनगर हमेशा चर्चाओं में रहा है लेकिन संगीत की दुनिया और फिल्म इंडस्ट्री में भी सदियों से अपनी एक अमुख पहचान बनाय हुए हैं। दुनिया के चार संगीत घरानो में से एक कैराना घराना रहा है।

जिसके फनकार अब्दुल करीम खान और अब्दुल शकूर खान दुनिया में अपना लोहा मनवाया वही उनके पोते अफजल कुरेशी और पर पोते प्रिंस साजिद माजिद और उनके परम शिष्य सदि के महान फनकार मोहम्मद रफी साहब ने अपनी अमुक छाप छोड़ी तो वही फिल्म इंडस्ट्री में हकीम केरानवी, मुंशी मुनक्का, ब्रज गोपाल वर्मा जैसे सदाबहार कलाकार दिए तो तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार रहे सलीम गौर व बॉलीवुड में आज के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इसी जनपद से बिलॉन्ग करते हैं और अब जनपद मुजफ्फरनगर का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक नया नाम और जुड़ गया है वह है सारा खान।

सारा खान को बचपन से ही सिंगिंग और डांस का शौक रहा है जिसको अपने शुरुआती जीवन में स्कूल कार्यक्रमों में पूरा किया और जब स्मार्टफोन का जमाना आया तो अपनी ख्वाहिशों को टिकटोक युटुबूब और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का मौका मिला और यही से शुरू हुआ उनके करियर का सफर। सारा खान का जन्म मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड पर एक शिक्षित एवं सामान्य परिवार में हुआ और उन्होंने इंग्लिश मीडियम की शिक्षा प्राप्त कर फिल्मी दुनिया में जाने का सपना सजाया जिसको पूरा करने में उनकी माता ने उनका साथ दिया और अब वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई नामचिन फिल्में कर चुकी है।

*पीईटी की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर,लगातार स्कूल प्रबंधकों के साथ जिला प्रशासन कर रहा है बैठक*

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में PET की परीक्षा को लेकर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने पुलिस प्रसासनिक अधिकारियों व स्कूल पर्बंधको के साथ सुरक्षा व्यवस्था परीक्षार्थियों के लिए बिजली पानी कैमरे बैठने की व्यवस्था साफ सफाई की व्यवस्था सिक्योरिटी की व्यवस्था आदि की जानकारी दी व अधिकारियों को व्यवस्था दुरस्त करने के सख्त दिशा निर्देश दिए ।

बैठक में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एसपी सिटी सत्यानारायण प्रजापति DIOS सहित सभी स्कूलों के सभी प्रबंधक जहा परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर सभी को दी गई बड़ी जिम्मेदारी डीएम ने कहा अगर कोई भी नकल कराता पकड़ा गया या करता पाया गया तो वो सीधे जेल जाएगा और भविष्य खराब हो जाएगा।

*सर्राफ की दुकान से जेवर चोरी, दो महिलाएं गिरफ्तार*

मुजफ्फरनगर। कस्बा शाहपुर स्थित सर्राफा व्यापारी की दुकान से आभूषण चोरी करने वाली दो महिला चोरनी को सर्राफा दुकान से चोरी किये गये 3 अदद पीली एवं सफेद धातु की अंगूठियों के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया।

पकड़ी गई महिलाओं ने अपने नाम नसीमा बानो पत्नी शफीक निवासी मौहल्ला दरबार एवन कालौनी कस्बा व थाना मीरापुर व शबाना उर्फ शबनम पत्नी खालिद निवासी मौहल्ला दरबार कस्बा व थाना मीरापुर बताये। दोनों चोरनी थाना मीरापुर क्षेत्र की निवासी हैं जो शातिर अपराधी हैं, जिसके सम्बन्ध मे थाना शाहपुर पर दर्ज मुकदमे में दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

शाहपुर थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि शाहपुर कस्बे में अवि ज्वैलर्स की दुकान से जेवर चोरी करने के आरोप में दोनों चोरनी गिरफ्तार की गई है, जिनके कब्जे से चोरी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।

*ट्रैफिक नियमों की खुले आम उड़ाई जा रहीं धज्जियाँ, गाड़ी की छत सहित खिड़कियों में बैठकर कर रहे स्टंट बाजी, पुलिस मौन*

मुजफ्फरनगर। जिले में आज रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के कार्यक्रम में क्षेत्रीय नेता गण विधायक आदि भीड़ जुटाने में जुटे, सड़क नियमावली सहित मोटर अधिनियम की उड़ा रहे खुले आम धज्जियाँ गाड़ियों की छतों और खिड़कियों में लटकर उड़ा रहे नियमो की धज्जियाँ।

स्टंटबाजी कर अपनी व् दूसरी की जान डाल रहे आफत में एक ऐसा ही नजारा आया सामने जिसमे मीरापुर विधायक की गाड़ी पर कुछ युवक करते दिखे स्टंट बाजी, विधायक के नाम के जयकारे सहित गाड़ी की छतों और खिड़कियों पर बैठकर करते दिखे स्टंट बाजी।

मामले का वीडियो जमकर हो रहा शोशल मिडिया पर वायरल स्थानीय राहगीरों सहित आम जनमानस की पुकार जब पुलिस आम लोगों पर कार्यवाही कर सकती है तो आखिर इन नेताओं पर क्यों नही, ट्रैफिक नियमो की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियाँ देखें ये फोटो।