अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के प्रयास से धनराशि स्वीकृति

अयोध्या।भगवान श्रीराम के अनुज भरत के नाम बना भरतकुंड रेलवे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प, 12 करोड़ की धनराशि स्वीकृत, सांसद लल्लू सिंह के प्रयास के बाद धनराशि हुई स्वीकृत, 244 स्क्वायर मीटर में बनेगी स्टेशन की नई बिल्डिंग, स्टेशन पर किया जाएगा ।

यात्री सुविधाओं का विकास, चार पहिया दो पहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम व नए डिस्प्ले बोर्ड की होगी सुविधा। अयोध्या प्रयागराज रेलखंड पर स्थित है भरतकुंड रेलवे स्टेशन ।

अयोध्या में होगी प्रदेश कैबिनेट की अगली बैठक जल्द तारीख होगी तय

अयोध्या। अयोध्या में होगी योगी कैबिनेट की अगली बैठक । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में पहली बार अयोध्या में होगी कैबिनेट की बैठक ।

अयोध्या के विकास और सौंदर्यकरण से जुड़े हुए अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी इससे पहले प्रयागराज और वाराणसी में हो चुकी है कैबिनेट की बैठक । अयोध्या में कैबिनेट की बैठक की तारीख का जल्द ऐलान होगा ।

मुबारकगंज की रामलीला मंचन समारोह का समापन 3 को

सोहावल /अयोध्या। मुबारकगंज चौराहा पर गत 25 अक्टूबर से शुरू हुई रामलीला मंचन समारोह का समापन 3 नवंबर को होगा । इस बात की जानकारी संजीव सिंह ने दी है । उन्होंने बताया कि मुबारकगंज चौराहा की रामलीला मंचन का आयोजन 1969 से शुरू हुआ था ।

उन्होंने बताया कि 54 वर्षो से अनवरत जारी रामलीला मंचन समारोह का आयोजन 25 अक्टूबर से शुरू किया गया था । उन्होंने बताया कि रामलीला मंचन समारोह का समापन 3 नवबर को होगा । श्री सिंह ने बताया कि मुबारकगंज चौराहा की इस प्राचीन रामलीला मंचन के संस्थापक स्व ठाकुर बच्चू सिंह ने इसकी शुरुवात की थी ।

उन्होंने बताया कि इस रामलीला मंचन समारोह के संस्थापक सदस्य स्व ठाकुर साहब सरन सिंह , वर्तमान अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह भरथुपुर देवराकोट अयोध्या , उपाध्यक्ष ठाकुर सुनील कुमार सिंह , संरक्षक संजीव सिंह देवराकोट है । इस दौरान काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रहती है।

रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियों ने दी किसानों को जरूरी जानकारी

सोहावल अयोध्या। सोहावल छेत्र के हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा अंतर्गत अम्बरपुर गांव में GM Cane हरदयाल सिंह एवं CCM दिनेश सिंह ने गन्ना किसान के खेतो पर जाकर किसानों से मुलाकात किया । इस अवसर पर रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने मौजूद सभी किसानों को मिल की तरफ से जरूरी जानकारी दिया ।

इस दौरान के कृषक सत्य नरायन ने प्रजाति Co - 0118 रकबा 0.300 जिसमे हेग्जास्टॉप व एमिडा से बीज शोधन करके बुआई किया । इस अवसर पर रौजागांव चीनी मिल रौजागांव अयोध्या के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।

अयोध्या के दीपोत्सव में वैश्विक पहचान दिलाईः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं प्रदेश राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या के प्रान्तीयकृत दीपोत्सव में सहभागिता के लिए राजभवन में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल को राम की पैड़ी पर दीयों को उनकी ओर से प्रज्ज्वलित करने की सामग्री सौपी। अवध विवि प्रशासन राज्यपाल द्वारा दी गई दीपों की सामग्री दीपोत्सव की सहभागिता में शामिल होगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के प्रान्तीयकृत दीपोत्सव को एक वैश्विक पहचान दिलाई है। विश्वभर की निगाहें अयोध्या दीपोत्सव पर लगी रहती है। इसमें आमजन की सहभागिता हो सके इसके लिए प्रतीकात्मक रूप से 100 से 400 मिलीग्राम तक सरसों तेल, बाती व मोमबत्ती के एक पैकेट का जनसहयोग 31 अक्टूबर तक चलाया गया। कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप 11 नवम्बर को होने वाले सातवें दीपोत्सव की तैयारियां विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगभग पूरी की जा चुकी है। 21 लाख दीए प्रज्ज्वलित करने के लिए स्वयंसेवकों में उत्साह देखते ही बन रहा है। सातवें दीपोत्सव में छठी बार गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे ।

विवि दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर दीपोत्सव की तैयारियां तेजी के साथ की जा रही है। 50 प्रतिशत से अधिक वालंटियर्स कार्ड वितरित कर दिया गया है। 05 नवम्बर से वालंटियर्स के लिए टी-शर्ट व कैप विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, महाविद्यालयों, इण्टर कालेजों व स्वयंसवी संस्थाओं को उपलब्ध करा दिया जायेगा।

निराश्रित गौवंश संरक्षण अभियान का हुआ शुभारंभ

अयोध्या।निराश्रित गौवंश संरक्षण अभियान का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ आनंद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नगर निगम के वाहनो को रवाना किया । इन वाहनों को सर्किट हाउस से रवाना किया गया ।

बताया जाता है कि इनसे जनपद में घूम रहे गोवंशों को पकड़ कर लाया जाएगा गौ आश्रय और गौ आश्रयो को भी विस्तारित किया जाएगा । एक नवंबर 2023 से 31 दिसंबर तक 60 दिनों तक का चलेगा विशेष अभियान, तहसील व ब्लॉक स्तर पर नामित नोडल अधिकारी गोवंशों को पकड़ने के लिए टीम का करेंगे गठन, हॉटस्पॉट होंगे चिन्हित, जहां पर ज्यादा गौवंश होते हैं इकट्ठा उन स्थानों को चिन्हित किया जाएगा ।

अयोध्या प्रेस क्लब फैज़ाबाद में हुआ फोटोग्राफर एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन

अयोध्या। प्रेस क्लब सिविल लाइन में फैजाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आने वाला समय अयोध्या में टूरिज्म को बढ़ावा देने वाला समय है, ऐसे में जब अयोध्या पूरी तरह सज-संवर जायेगी , तो ऐसे में फोटोग्राफी के व्यवसाय की अनेकों असीम संभावनाएं होंगी ।

अयोध्या में इस व्यवसाय का भविष्य नि:सन्देह बहुत ही सुन्दर है, फिर भी आप सभी के किसी भी प्रकार के व्यावसायिक समस्याओं में, मैं सदैव आपके साथ खड़ा रहूंगा । सम्मेलन को संबोधित करते हुए संरक्षक सभाराज वर्मा ने कहा कि आप लोगों का प्रयास सारणी है मैं आपके हर संघर्ष में आपके साथ हूं। सम्मेलन में अपने संबोधन में संरक्षक देवेंद्र अग्रहरि ने कहा की एकजुटता में ही सारी शक्ति समाहित है, आपकी एकजुटता ही आपकी पहचान है।

वहीं संस्था के संरक्षक मंडल के केशव बिगुलर एडवोकेट ने कहा कि आपको जो भी विधिक सहयोग की आवश्यकता होगी मैं सदैव आपके लिए संघर्षरत रहूंगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्ता विधायक व संरक्षक गण सभाराज वर्मा, देवेंद्र अग्रहरि, केशव बिगुलर, घनश्याम अग्रहरि व जिला अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके व चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

कार्यक्रम में जुझारू व कर्मठ छायाकार बन्धुओं को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री अरुण अग्रहरी ने किया, वहीं कार्यक्रम के बेहतर संयोजन में जिला प्रभारी शिव भवन, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार मौर्य, कृष्ण कुमार व कोषाध्यक्ष पवन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही । सम्मेलन में जिला प्रवक्ता के रूप में अनुज कुमार सिंह व अमन कुमार को जिला मीडिया प्रभारी के लिए नियुक्ति करते हुए, तीन अन्य तहसीलों के अध्यक्षों का भी मनोनयन किया गया । इस अवसर पर जमुना प्रसाद को तहसील सोहावल, संजय पासवान को मिल्कीपुर, तथा शिवम् पटेल को तहसील सदर का अध्यक्ष सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन मंत्री शंभू, अयोध्या प्रभारी विपिन गुप्ता, अयोध्या धाम प्रभारी अंकित पासवान, अयोध्या कैन्ट प्रभारी अंकित गोयल, जिला सचिव इंद्रजीत, संयुक्त सचिव शिवकुमार, मंत्री डिंपल व प्रदीप वर्मा तथा कार्यकारिणी के दिनेश कौशल, राज सेन मौर्य, शत्रुघ्न, जितेंद्र प्रताप, मनोज, अमन कुमार, रोहित यादव, मयंक कुमार व राजेश यादव सहित सैकड़ों छायाकार फोटोग्राफर बंन्धु उपस्थित रहे।

ब्राह्मणों की हत्या पर चाणक्य परिषद आहत

अयोध्या। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट ने प्रदेश में हो रहे ब्राह्मण समाज के परिजनों की लगातार हो रही हत्याओं से आहत एवं दुखी है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग पत्र भेज कर परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी ने मदद की गुहार की है ।

अपने समाज की पीड़ा से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या आयुक्त के माध्यम से जिला सुल्तानपुर के डॉक्टर घनश्याम तिवारी के हत्यो के ऊपर रासुका की कार्रवाई के साथ उनकी पत्नी निशा तिवारी को एक सरकारी नौकरी और एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता के साथ परिवार की सुरक्षा अयोध्या धाम के रामपुर भगन क्षेत्र के शिक्षक रामतीर्थ तिवारी के हत्यारों के घरों पर बुलडोजर चलाने और परिवार को आर्थिक सहायता के साथ उनके पुत्र को आत्म रक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस व सुरक्षा की मांग प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर दोहराई है।

दोनों मामलों में बचे हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर हत्यारो को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में चाणक्य परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत महामंत्री लखणधर त्रिपाठी जिला लेखा परीक्षक उमाशंकर तिवारी पूर्व कोषाध्यक्ष बाबूराम पांडे करुणा निधान तिवारी श्रीकांत पाठक सेवानिवृत प्राचार्य शिवाकांत तिवारी अधिवक्ता राजदेव पांडे विजय शंकर पांडे एडवोकेट आदि शामिल रहे ।

राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जंयती पर नमन करते हुए सौंपा ज्ञापन

अयोध्या । राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148 वीं जयंती के अवसर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया प्रेस क्लब में पटेल जी के चित्र पर फूल माला चढ़कर जन्मदिन धूमधाम से बनाया ।

तत्पश्चात किसानों की समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित छः सूत्रीय ज्ञापन प्रेस क्लब में पहुंचे जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को दिया ।

ज्ञापन के मध्य से महामहिम राजपाल महोदय से मांग किया कि उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि किसानों की फसल पर एम.एस. पी. की गारंटी दिया जाये गन्ना मूल्य 400रु प्रति कुन्टल तत्काल घोषित किया जाए तथा आलू, धान सहित कृषि उत्पादों का लाभकारी मूल्य तय कर एम.एस.पी. कानून बनाए जाने के साथ ही यह भी मांग की है कि प्रदेश में अनेक जिलों में धान की फसल खेत में पानी के अभाव में सुख गई है ।

सरकार सर्वे कराकर राहत प्रदान करे और पूरे प्रदेश में धान को सुखा से बचने के लिए किसानों ने मोटर लगाकर बिजली से अपने खेतों की सिंचाई की है जिन पर बिजली विभाग ने जुर्माना लगाया है माफ किया जाय बेसहारा पशुओं से किसानों की फसल के बचने का उपाय किया जाए । साथ ही साथ सिंचाई के लिए बिजली बिल माफ किया जाए ।

इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र चौधरी राम सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष बलराम यादव, नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा, नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष युवा अमित पांडे, महिला जिला अध्यक्ष डॉक्टर शांति देवी एडवोकेट, एससी एसटी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष बेचू लाल, क्षेत्रीय महासचिव नेतराम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राम लक्ष्मण कोरी, जिला सचिव राम जियावान वर्मा , राम आशीष तिवारी, युवा नेता सुरजीत वर्मा, अजीत वर्मा, शिवरतन वर्मा, शत्रुघ्न तिवारी, बृजेश दुबे, विकास कुमार मिश्रा, दीपक यादव समेत सहित सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा :विकास सिंह

अयोध्या। थाना पूरा कलंदर के अबनपुर चौराहे स्थित बनके गांव में आरएन पब्लिक स्कूल में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन आयोजक राम चंदर वर्मा, अजीत वर्मा, सुजीत वर्मा ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजनाथ पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष कबड्डी संघ विकास सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । देश के पहले गृहमंत्री भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई । मुख्य अतिथि कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है।

उन्होंने आजाद भारत में बिखरी हुई रियासतों का विलय करते हुए एकता के सूत्र में बाधा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनूप वर्मा, प्रो शैलेंद्र वर्मा, सुशील पटेल, अतुल पाटीदार, सूर्या चौधरी, शिव चौधरी, रामजन्म वर्मा, स्वामीनाथ वर्मा, कृष्ण चंद्र वर्मा, योगेंद्र वर्मा, संदीप पटेल आदि मौजूद रहे ।