Sambhal

Nov 01 2023, 17:03

पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

संभल।आज जनपद संभल की चंदौसी के एन के बी एम जी पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान 2023 - 24 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अलका रानी अग्रवाल के मार्गदर्शन व स्वीप प्रभारी डाॅ रीता के संयोजन में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक कुमार, तहसीलदार- चन्दौसी व राजेश कुमार गुप्ता , नोडल अधिकारी - मतदाता जागरूकता अभियान ने प्रतियोगिता का निरीक्षण किया व छात्राओं को SVEEP के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शासन द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों से परिचित करवाया ।

उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि जिन युवाओं की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो रही है वे सभी निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित होने हेतु अपना पंजीकरण करवाएँ तथा अपने आसपास के अर्ह लोगों को इस हेतु जागरूक करें ।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी नीलम एम ए प्रथम वर्ष , द्वितीय स्थान कुमारी ज्योति शर्मा , प्रथम वर्ष तृतीय स्थान महिमा राघव बी ए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया । जबकि नुरुल निशा, अनुष्का गोयल, फाहनूर ने सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त किया । स्लोगन प्रतियोगिता में कुमारी नुरुल निशा ने प्रथम , कुमारी नीलम ने द्वितीय व कुमारी सिदरा स्थान प्राप्त किया । जबकि फाहनूर व कहकशा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । कु. प्रिया ने ई वी एम का मॉडल प्रदर्शित किया ,जिसकी सभी ने प्रशंसा की । कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता समिति की सदस्य डॉक्टर शीतल यादव व अमनदीप कौर का विशेष सहयोग रहा । प्रतियोगिता में कुल 25 छात्राओं ने प्रतिभागिता कि व महाविद्यालय की अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं।

Sambhal

Nov 01 2023, 16:46

नाबालिग लड़की की तस्करी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का भंडाफोड़

संभल।जनपद संभल की बहजोई की कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की की तस्करी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुनावत, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद के निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक तिवारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत के मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बहजोई मय पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अधेड़ व्यक्तियों के साथ शादी कराने वाले तीन अभियुक्त कप्तान,रामौतार, श्रीपाल और एक महिला विनीता को गिरफ्तार किया।

इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है जो नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर लाते हैं और उन्हें ग्राहक की डिमांड व ग्राहक द्वारा दिए जाने वाले रुपयों में बेच देते हैं इस मामले में एक महिला व तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

Sambhal

Oct 31 2023, 16:20

*संभल की चंदौसी में सड़क हादसों की रोकथाम के लिये यातायात निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन*

सम्भल ।आज नगर चन्दौसी के मंडी चौक स्थित ट्रैफिक बूथ पर जनता जागरूक समिति (पंजी०) द्वारा नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में जागरूक नागरिकों द्वारा यातायात निरीक्षक अनुज मलिक को बढ़ते सड़क हादसों की रोकथाम के लिए ज्ञापन सौंपा।नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने बताया कि पड़ोसी जनपद बदायूं के थाना उसावां के नवीगंज में स्कूली वाहन हादसे के दौरान 6 मासूम बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। जिसका मूल कारण स्कूली वाहनों का अनफिट होते हुए रोड़ पर चलना रहा।

इसलिए जनता जागरूक समिति आपसे मांग करती हैं ऐसी घटनाएं कभी हमारे क्षेत्र चन्दौसी में न होने पाए उसके लिए स्कूली वाहनों का फिटनेस और आवश्यक दस्तावेजों को चेक करने के उपरांत वाहन चलाने की अनुमति दी जाए।शाहआलम मंसूरी ने कहा कि प्रत्येक स्कूली वाहन में चालक के साथ 1 सहायक होना सुनिश्चित हो और संख्या से अधिक बच्चों के स्कूली वाहन में बैठने पर पूर्णतः रोक लगाई जाए।

शुभम अग्रवाल ने कहा नगर चन्दौसी क्षेत्र में जरूरत से ज्यादा ई-रिक्शा स्कूली वाहन के रूप में बगैर रजिट्रेशन संचालित हैं, जिनमें बच्चों को ठूस-ठूसकर तथा पीछे अतिरिक्त सीट लगाकर बैठाया जाता हैं। साथ ही नाबालिगों के द्वारा बिना लाइसेंस के चलने वाले ई-रिक्शों पर रोक लगाते हुए आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए।

ज्ञापन देने में नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, शाहआलम मंसूरी, शुभम अग्रवाल, आशीष तूफानी, इरफान मंसूरी, सभासद अमन कोली, उमेश सैनी, अतिकनूर, ऋषभ रस्तोगी, तुषार क्रिस्टल, विक्की रस्तोगी, सुफियान शमसी आदि रहे।

Sambhal

Oct 31 2023, 15:28

*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई*

सम्भल। जनपद संभल में अपना दल ( एस ) के तत्वावधान में मंगलवार को सरथल चौकी स्थित माथुर वैश्य धर्मशाला में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंगलवार को अपना दल एस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर सरथल चौकी माथुर वैश्य धर्मशाला में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित अपना दल एस महिला मंच की जिलाध्यक्ष बबीता भारद्वाज की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारी व सदस्यों के साथ सम्भल के वरिष्ठ डॉक्टर उमेश कुमार सक्सेना डॉ निधि सक्सेना ओर डॉ पीके राघव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उसके बाद डॉक्टर उमेश कुमार सक्सेना, डॉ निधि सक्सेना व चन्दौसी से आयें डॉक्टर पीके राघव को सम्मानित किया ।

इसके बाद महिला मंच की जिला अध्यक्ष बबीता भारद्वाज ने 25 से ज्यादा महिलाएओ को अपना दल एस पार्टी में शामिल किया तो वही चन्दौसी से वरिष्ठ कार्यकर्ता लोकेश कुमार ने भी कई नए सदस्यों को अपना दल एस पार्टी में शामिल किया । सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर डाॅ उमेश कुमार सक्सैना ने कहा सरदार के विचार आज के समय में भी सर्वमान्य है। उनके दिखाए रास्ते पर ही चलकर देश को एक सूत्र में बांधे रखा जा सकता है। उन्होंने जाति, धर्म से ऊपर उठ कर राजनीति की। साथ ही में अपना दल एस महिला मंच की जिला अध्यक्ष का शुक्रिया करना चाहता हूं कि इस शुभ अवसर पर हम लोगों को सम्मानित किया।

इसके बाद जिलाध्यक्ष महिला मंच की बबीता भारद्वाज ने कहा की भारत निर्माता सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। वह राष्ट्रभक्त होने के साथ ही भारतीय संस्कृति के भी महानायक थे। सरदार पटेल भारत के पहले उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री हुए।

सरदार पटेल ने आजादी के समय 665 छोटी छोटी रियासतों में बटा खण्ड- खण्ड भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। वे निर्भीक, ईमानदार, कुशल व निडर थे। पूरा देश उन्हें लौह पुरुष के नाम से पुकारता है। इसलिए अपना दल ( एस ) सरदार वल्लभ भाई के आदर्श पर चलता है उनके बताये मार्ग पर हमारी पार्टी का एक एक सदस्य चलता है उसी के चलते आज के दिन हमने डॉक्टर्स को भी सम्मानित किया ।लोकेश कुमार सिंह ने कहा की यह दिन "हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने के लिए हमारे राष्ट्र की अंतर्निहित ताकत और लचीलेपन की फिर से पुष्टि करने का अवसर प्रदान करता है"।

इस अवसर पर लोकेश कुमार सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता, राम प्रसाद फौजी विधानसभा अध्यक्ष चंदौसी, बंटू सिंह, फाजिल खान पूर्व ग्राम प्रधान , मास्टर अशरफ अली, चौधरी मेघराज सिंह, संजीव भारद्वाज, आरिफ, नीता शर्मा जिला उपाध्यक्ष, गीता शर्मा जिला महासचिव, माधुरी गुप्ता, संजना शर्मा, मधु गुप्ता, शिफा जहरा, रजिया, दीपा, संगीता, अमिता गुप्ता, सायरा बानो, शालिनी रस्तोगी,खुशीराम, मित्रपाल, शिवांशु भारद्वाज, मोहम्मद नवी, सद्दाम, आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Oct 29 2023, 18:10

रोटरी की सदस्यता बढ़ाने पर कार्यक्रम में दिया गया जोर

सम्भल । जनपद संभल में रोटरी क्लब चंदौसी सिटी स्टार द्वरा आज ओएलएफ में रोटरी मंडल 3100 की 2nd इंटरसिटी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल डिटेक्टर रो अनिरुद्ध रॉय जी रहे उन्होंने रोटरी की सदस्यता बढ़ाने पर प्रकाश डाला , विशिष्ट अतिथि दिल्ली से आये रो संजय खन्ना जी मंडल 3100 के कार्यो की समीक्षा करते हुए मंडल 3100 मैं क्लब्स द्वरा किए गए कार्यो को सराहा ।

मंडलाध्यक्ष रो अशोक गुप्ता जी सभी रोटेरियन के द्वरा किए गए कार्यो की सराहना की , सभी के अंत मे बॉलीवुड सिंगर निधि रस्तोगी द्वरा डांडिया परफॉर्मेंस दी गई , सभी मैं मेरठ , मुरादाबाद , बिजनोर , बुलंदशहर , खुर्जा , अमरोहा , मुजफ्फरनगर , श्री नगर , आदि 500 सदस्यों ने भाग लिया , इंटरसिटी काउंसलर रो अनुराग मित्तल इण्टरसिटी चेयर रो वीरेश अग्रवाल के साथ moc पायल गुप्ता , रो अंकित जैन , दिलीप रस्तोगी गोपाल सक्सेना आलोक गुप्ता आशीष बंसल , मनोज सराफ , मुकेश अग्रवाल , गौरव अग्रवाल , मनु मित्तल लोकेश जैन , डॉ अमोल कंचन का सहयोग रहा।

Sambhal

Oct 29 2023, 16:32

*संभल में भारत विकास परिषद ने कराई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भारत को जानो*


जनपद संभल में भारत विकास परिषद कल्कि द्वारा सामान्य ज्ञान आधारित प्रतियोगिता भारत को जानों काआज प्रश्न मंच सनातन पब्लिक स्कूल निकट सरथल चौकी पर आयोजित किया गया । सर्वप्रथमअध्यक्ष अमित गुप्ता प्रांतीय संरक्षक शशि भूषण शास्त्रीराकेश अग्रवालउमेश गर्ग मनोज गुप्ताआदि के द्वाराभारत माता के चित्रएवं विवेकानंद के सम्मुखदीप प्रज्वलंकर एवं माल्यार्पण करकार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । इसके पश्चात वंदे मातरम का गायंकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई ।

रांतीय संरक्षक शशि भूषण शास्त्री जी ने कार्यक्रम को संचालित किया ।अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत संभल एवं सिरसी केलगभग लगभग 20 विद्यालयों में इस प्रतियोगिता को कराया गया थासभी विद्यालयों में यह प्रतियोगिता ओएमआर शीट के माध्यम से कराई गई थी । मूल्यांकन के पश्चातसभी विद्यालयों के प्रथम एवं द्वितीय आए बच्चों को आज के प्रश्न मंच के लिएआमंत्रित किया गया है ।इन सभी प्रतिभागियों के मध्य यह प्रश्न मंच आयोजित किया जा रहा है। इस प्रश्न मंच में शंकर भूषण सरन जनता इंटर कॉलेजराजकीय कन्या इंटर कॉलेज ब्रिज रतन सुंदर आर्य कन्या इंटर कॉलेजबाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल सनातन पब्लिक स्कूल सनातन धर्म जूनियर हाई स्कूल जवाहर मेमोरियल सिरसी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सिरसी बालाजी ज्ञान ज्योति संस्थान आदि स्कूलों कीटीमों ने प्रतिभाग कियाइस कार्यक्रम में 18 टीमों ने हिस्सा लिया ।

सीनियर एवं जूनियर वर्ग के दो-दो राउंड चलने के पश्चात बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल की टीम ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं शंकर कॉलेजसंभल की टीम ने दूसरा एवं जवाहर मेमोरियल सिरसी की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कियासीनियर वर्ग में शंकर कॉलेज संभल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं जवाहरलाल मेमोरियल सिरसी ने द्वितीय एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज संभालने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी विजय टीमों को प्रशस्ति पत्रएवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ! सभी स्कूलों के बच्चोंको जिन्होंने प्रतिभाग किया उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिए गए ।स्कूलों के स्तर पर सर्वाधिक प्रतिभाग करने वाले स्कूलों में जूनियर वर्ग में बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल को एवं सीनियर वर्ग में जवाहर मेमोरियल सिरसी को सर्वाधिक प्रतिभागी पुरस्कार की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।

प्रांतीय संरक्षक शशि भूषण शास्त्री द्वारा बताया गया कि जूनियर वर्ग मेंप्रथम आने वाली बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल की टीम एवं सीनियर वर्ग में प्रथम आने वाली शंकर कॉलेज की टीम को8 नवंबर बुधवार को रामपुर में होने वाले प्रांत स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभा ग करने के लिए ले जाया जाएगा । अध्यक्ष अमित गुप्ता द्वारास्कूल के प्रधानाध्यापक अर्पित अग्रवाल कोउनके सहयोग के लिएस्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं विद्यालय के सभी स्टाफ को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम में अध्यक्ष अमित गुप्ता प्रांतीय संरक्षक शशि भूषण शास्त्री मनोज गुप्ता मनीष गुप्ता रचित रस्तोगी उमेश गर्ग राकेश अग्रवाल प्रदीप गुप्ता आदि का सहयोग रहा।

Sambhal

Oct 29 2023, 15:45

*बहजोई में आयोजित हुआ हाफ मैराथन दौड़, विजेताअों को किया गया सम्मानित*

सम्भल । जनपद सम्भल में “ पुलिस स्मृति सप्ताह” के अन्तर्गत आज पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन में पुलिस लाइन बहजोई में क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक कुमार द्वारा "हाफ मैराथन दौड़" का आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष व महिला पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया तथा दौड़ में सर्वोत्तम खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार, यातायात प्रभारी अनुज मलिक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

पुरूष (पुलिसकर्मी) विजेताओं के नाम

1. प्रथम स्थान रि.का. आशीष वर्मा पुलिस लाइन ।

2. द्वितीय स्थान का. लुकमान यातायात पुलिस ।

3. तृतीय स्थान का. अर्जुन थाना हजरतनगरगढ़ी ।

महिला (पुलिसकर्मी) विजेताओं के नाम

1. प्रथम स्थान म.का. ऋतु पुलिस लाइन ।

2. द्वितीय स्थान म.उ.नि. रेनू राठी महिला थाना ।

Sambhal

Oct 28 2023, 19:28

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर दलित समाज को एकजुट होने का आह्वान

संभल - जिले की चंदौसी में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व प्रदेश कोऑर्डिनेटर एवम विशिष्ट अतिथि सतीश प्रेमी ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि इस देश में हमारे पूर्वजों का विशेष योगदान रहा है भगवान महर्षि वाल्मीकि ने जहां अपनी कलम से भारतीय डॉक्टर्स विरासत को जिंदा रखने के लिए रामायण जैसा धार्मिक ग्रंथ दिया।

वहीं परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपनी कलम से करोड़ दलित, पिछड़ों की हजारों साल की गुलामी की जंजीरों को भारतीय संविधान देकर काटने का काम किया। दलित समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए।

Sambhal

Oct 27 2023, 15:33

*जनपद संभल की चंदौसी के ए एम वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीते दो गोल्ड और एक ब्रोन्ज़ मैडल*

दिनांक.19.10.2023 से 22.10.2023 तक केoपीo इंटरनेशनल स्कूल मेरठ में आयोजित CBSE -19 North Zone-I ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया | जिसमें ए0 एम0 वर्ल्ड स्कूल चंदौसी के होनहार बच्चें स्वर्णिका गोयल अंडर 14 (55 kg) और गर्व भारद्वाज (53kg) ने स्पोर्ट्स अध्यापिका मिस जया के कुशल नेत्रत्व में पीएमएस पब्लिक स्कूल मुरादाबाद एंड लार्ड महावीरा एकेडमी सहारनपुर के बच्चों को हराकर गोल्ड मैडल जीता ।

इसके साथ ही एक और होनहार छात्रा प्रियंका सैनी अंडर 17 (42kg) ने विद्याज्ञान स्कूल बुलंदशहर की छात्रा को हराकर ब्रोन्ज़ मैडल जीता।

इसके साथ ही स्कूल के दो होनहार बच्चे स्वर्णिका गोयल और गर्व भारद्वाज को नेशनल चैंपिनशिप में खेलने के लिए भी चुना गया।

विद्यालय के समस्त स्टाफ, प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह जी एवं विद्यालय के प्रबन्धक महोदय श्री अनूप मंगलम जी ने बच्चों की इस उपलब्धि पर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |

Sambhal

Oct 26 2023, 16:08

*चंदौसी कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 76060 रुपए किए बरामद*

सम्भल । पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुनावत,अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद के कुशल निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए गए अभियान के तहत चंदौसी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर जुआ खेलते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से पुलिस ने 76060 रुपए बरामद किए।

इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जुआ खेलते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।