कानरा महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस का हुआ आयोजन
भदोही। आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को मनाई जाती है। इन दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाते हैं। सरदार पटेल का देश की आजादी में खास योगदान रहा। स्वतंत्रता के बाद छोटी-बड़ी रियासतों को जोड़कर भारत के अधीन लाने का पूरा श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है। आजादी के दौरान भारत में छोटे-छोटे 562 देसी रियासतों में बंटा था, जिन्हें विलय करना आसान नहीं था। सरदार पटेल के लिए यह चुनौती थी, उन्होंने अपनी बुद्धि व अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सभी को एकता के सूत्र में बांधा।
सरदार पटेल के योगदान के कारण उनकी जयंती को एकता दिवस के तौर पर मनाते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन हर युवा के लिए प्रेरणा है।मंगलवार को केएनपीजी कालेज ज्ञानपुर भदोही में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सद्भावना रैली,रन फार यूनिटी,सांस्कृतिक कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन किया गया।सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्मदिवस पर महाविद्यालय में सर्वप्रथम रोवर्स रेंजर्स व एन.एस.एस.के विद्यार्थियों द्वारा एक सदभावना रैली निकाली गयी शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें रोवर्स रेंजर्स व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की।तत्पश्चात रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर ऋचा के नेतृत्व में राष्ट्रीय अखण्डता स्थापित करने हेतु वृक्षारोपण भी कराया गया।
महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के स्मार्ट हाल में राष्ट्रीय अखण्डता पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ।इस संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आर.पी.यादव ने किया ।सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजन के महत्व से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।समारोह के मुख्य वक्ता प्रोफेसर बालकेश्वर ने लौह पुरूष सरदार पटेल के व्यक्तित्व और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पित जीवन यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला।संस्कृत विभाग के छात्र पीयूष पाण्डेय ने सरदार पटेल के महनीय व्यक्तित्व को व्यक्त करने वाला राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया तो अच्छे लाल व अन्य विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता पर विचार भी अपने विचार प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर उष्मा यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मुख्य समारोहक डॉक्टर ऋचा ने किया।इस अवसर पर एन एस एस प्रभारी डॉक्टर सन्तोष आर्य के साथ डॉक्टर अवधेश आर्य,डॉक्टर रविन्द्र पाण्डेय,डॉक्टर रश्मि सिंह, डॉक्टर महेन्द्र त्रिपाठी, डॉक्टर इंग्लेश भारती, डॉक्टर सुशील कुमार, डॉ.शैफाली, डॉक्टर रवि यादव व डॉक्टर बृजेश श्रीवास्तव आदि प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Nov 01 2023, 13:26