अमेठी में स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली,एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
अमेठी। यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज अमेठी में स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जिसका आयोजन अमेठी पुलिस द्वारा किया गया।जागरूकता रैली को एसपी ऑफिस से एसपी डॉ इलमारन जी ने हरी झंडी की दिखाकर रवाना किया।
दरअसल यातायात माह के रूप में आज नवम्बर महीने के पहले दिन अमेठी पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।अमेठी पुलिस द्वारा आयेजित रैली में एम0जे0एस0 मेमोरियल ग्रीन वैली स्कूल और कॉलेज गौरीगंज द्वारा यातायात रैली निकाली गई।
जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ इलामारन जी ने एसपी आफिस से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । रैली में शामिल स्कूली बच्चों द्वारा मुख्य-मुख्य चौराहों, बाजारों में यातायात नियमों का पालन करने जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने,दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने तथा यातायात नियमो का पालन करने के संबन्ध में जागरूक किया गया।
इस रैली में यातायात जागरूकता के साथ-साथ मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद अमेठी में महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हो रही सेवाओ के बारे में भी जानकारी दी गई।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात जगदीश कुमार, प्रभारी यातायात शोभनाथ राम समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Nov 01 2023, 13:24