अमेठी में धान खरीद की प्रक्रिया हुई शुरू, 6 लाख 50 हजार कुंतल खरीद का लक्ष्य, अभी तक छह सौ कुंतल की खरीद
अमेठी।प्रदेश सरकार के निर्देश पर अमेठी के क्रय केंद्रों पर धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई।अमेठी के तीन सेंटरों जायस तिलोई और अमेठी शुरू हुई धान खरीद में सबसे अव्वल अमेठी सेंटर रहा । जिसमे पिछले तीन दिनों में करीब 6 सौ कुंतल धान खरीदा गया।जिले को इस बार भी 6 लाख 50 हजार कुंतल खरीद का लक्ष्य रखा गया है जिसमे सबसे ज्यादा लक्ष्य अमेठी सेंटर को मिला है जो 10 मीट्रिक टन है।
दरअसल शासन के निर्देश पर अमेठी में पिछले तीन दिनों से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई।पिछले तीन दिनों से हो रही धान खरीद में जायस में 3 सौ कुंतल,तिलोई में 4 सौ कुंतल और अमेठी सेंटर में 6 सौ कुंतल धान खरीदा गया।
इस बार जिले को 6 लाख 50 हजार कुन्तल धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया जिसमें सबसे ज्यादा लक्ष्य अमेठी को 10 हजार मीट्रिक टन अमेठी सेंटर को मिला है।
क्षेत्रीय विपणन अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति ने कहा की धान खरीद को लेकर 20 अक्टूबर से जिले के सभी क्रय केंद्रों को एक्टिव कर दिया गया।अमेठी में दो क्रय केंद्र खोले गए है जिसमे सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।
अमेठी सेंटर पर 10 किसानों से करीब 600 कुन्तल धान खरीद भी हो गई है।किसानों की सुविधा के अनुसान धान खरीदा जा रहा है।अमेठी सेंटर पर एक लाख कुन्तल का लक्ष्य दिया गया है।धान क्रय केंद्रों पर बेचने के लिए किसानों को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है।
अभी तक 200 किसानों का नंबर लग चुका है और सभी किसानों को फोन पर जानकारी दी जा रही है।सभी किसानों को एक डेट दी गई और उसी डेट पर किसान सेंटर पर आकर अपने धान को बेचेंगे।अभी प्रक्रिया थोड़ी धीमी चल रही है क्योंकि ज्यादातर किसानों की फसल अभी कटी नही है।
Nov 01 2023, 13:15