लौह पुरुष की आज मनाई गयी जयन्ती
अमेठी।आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। 31 अक्तूबर को सरदार पटेल का जन्म हुआ था। उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा जाता है। सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है।
उन्होंने आजाद भारत में बिखरी हुई रियासतों का विलय करते हुए एकता के सूत्र में बाधा। इस कारण 31 अक्तूबर के दिन प्रतिवर्ष उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाते हैं।इस अवसर पर अमेठी में भी विविध कार्यक्रम हुए।
अपना दल (एस) द्वारा सरदार पटेल की जयंती पर अमेठी विधानसभा कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे कैबिनेट मंत्री अनिप्रिया पटेल के निर्देश पर जिले में सभी कार्यालय पर जयन्ती समारोह मनाया गया। जिसमे अपना दल के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अमेठी में आये प्रदेश सचिव ने कहा की 2024 के लोकसभा चुनाव की भी तैयारी शुरू हो गई है जिसमे सभी अपना दल के कार्यक्रताओं को निर्देश दिया गया है की अपने अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क शुरू करें और चुनाव की रणनीति बनाये।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव रविशंकर तिवारी, जिला अध्यक्ष भोला प्रसाद वर्मा तथा अमेठी विधानसभा अध्यक्ष शिवम तिवारी सरकारी संस्थाओं में सफल कार्यकाल पूरा कर चुके बुजुर्गों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।




या जा रहा है कि हमला करने वाला एक युवक केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स हाथरस में तैनात है। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उसके पास से घटना में प्रयुक्त बांके को भी बरामद कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया है।


Nov 01 2023, 12:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k