घर में घुस कर पिता-पुत्र को लाठी से पीटा:जमीन विवाद में दोनों की पिटाई, पुत्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया

बेगूसराय में एक बार फिर दबंग की दबंगई देखने को मिली है। यहां दबंगों ने घर में घुसकर पिता एवं पुत्र को लाठी से जमकर पीटा। लोहे की राड से बेरहमी से पिटाई कर दी। इस पिटाई में पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दबंग की पिटाई से पुत्र की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के प्रतारपुर गांव की है। घायल व्यक्ति की पहचान प्रतारपुर गांव के रहने वाले सीताराम यादव एवं पुत्र राजबली के रूप में की गई है। घायल सीताराम यादव ने बताया है कि गांव के ही रहने वाले ललन राजीव के साथ बरसों से जमीन विवाद है। जबरन मेरा जमीन को कब्जा करना चाहता है। क्योंकि वह दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है।

कई बार इसका विरोध किया गया। लेकिन करने को तैयार नहीं है, जबरन जमीन को कब्जा करना चाहते हैं। आज भी जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर लाठी डंडे एवं लोहे की रोड से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि गांव के ये लोग दबंग व्यक्ति है। इसके खिलाफ कोई भी कुछ बोलते हैं। उसको भी मारपीट करते हैं। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत लगातार डंडारी थाना पुलिस को दी गई है। लेकिन इसके बावजूद भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है।

मंगलवार को फिर एक बार घर में घुसकर लाठी एवं लोहे की रॉड से पिता पुत्र को बेरहमी से पीटा। फिलहाल इस घटना की सूचना एक बार फिर परिजनों के द्वारा डंडारी थाना की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

13.96 ग्राम के साथ 5 हेरोइन तस्कर अरेस्ट:पांच मोबाइल और तीन बाइक भी जब्त, पुलिस ने दौड़ाकर बदमाशों को पकड़ा

बेगूसराय पुलिस ने हेरोइन का कारोबार करने वाले 5 अपराधियों को अरेस्ट किया है। इनके पास से 13.96 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। बदमाशों के पास से 5 मोबाइल और तीन बाइक भी जब्त किए गए हैं।

इस संबंध मे बेगूसराय के एसपी ने बताया कि 28 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली थी कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड नंबर तीन स्थित पंचायत भवन के बंद कमरा से इसकी खरीद ब्रिकी हो रही है।

टीम बनाकर छापेमारी की गई। पुलिस को देख ड्रग्स की पुड़िया बन रहे अपराधी भागने लगे। लेकिन पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से पांच बदमाशों को पकड़ लिया गया। इस संबंध मे बेगूसराय के एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

बेगूसराय : जिले में रफ्तार के कहर ने एक युवकी जान ले ली। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला। इस घटना में युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया। घटना लाखों थाना क्षेत्र के लाखों स्थित एनएच 31 के पास की है। मृत युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकोर गांव के रहने वाले प्रमोद सिंह के बेटे प्रेम कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि प्रेम कुमार उर्फ छोटू, MR का काम करता था। उन्होंने बताया कि खगड़िया दवाई का आर्डर लेने के लिए गए थे। जब दवाई का आर्डर लेकर वापस प्रेम कुमार मोटरसाइकिल से सवार होकर खगड़िया से अपने घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने लाखों स्थित एनएच 31 के पास जोरदार मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया, जिससे प्रेम कुमार उर्फ छोटू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लाखों थाना पुलिस को दी मौके पर लाखों थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वही इस संबंध में लाखों थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हकीकत में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दिसंबर में हो सकता है जयमंगला कावर महोत्सव, एसडीएम ने स्थल ​का लिया जायजा

बेगूसराय : जयमंगला महोत्सव के आयोजन की सुगबुगाहट एक बार फिर से शुरु हो गई है। दिसंबर में आयोजन की संभावना जताई जा रही है। 

महोत्सव के आयोजन के लिए एसडीओ मंझौल के नेतृत्व अधिकारियों व स्थानीय समाजसेवियों ने स्थल निरीक्षण भी किया है।

जयमंगला कावर फाउंडेशन ने जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और मंझौल एसडीओ राजकुमार गुप्ता से मुलाकात कर महोत्सव के आयोजन में भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिया है। 

जयमंगला कावर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज ने डीएम रोशन कुशवाहा से मुलाकात की और उनसे दिसंबर के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में महोत्सव आयोजित कराए जाने की मांग की।

रौशन कुशवाहा ने यह भरोसा जताया है कि महोत्सव के आयोजन के लिए बहुत जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी और पूरी प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने की कोशिश की जा रही है। 

मंझौल के एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने जय मंगला गढ़ परिसर और शताब्दी मैदान मंझौल का भी मुआयना किया और महोत्सव के आयोजन की संभावनाएं तलाशी । 

जयमंगला कावर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज ने बताया कि आम जन की भावना जयमंगलागढ़ मंदिर परिसर में ही महोत्सव कराए जाने की है, ऐसे में महोत्सव का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाना अपेक्षित है। लेकिन वन एवं पर्यावरण कानून और तकनीकी पक्ष को ध्यान में रखना भी उचित होगा। 

डीएम के साथ मुलाकात में फाउंडेशन के प्रेम कुमार,शिक्षक दिवाकर भारती एवं अन्य शामिल थे ।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राज्य स्तरीय शैंबो खेल प्रतियोगिता में बेगूसराय को मिला दो स्वर्ण पदक

बेगूसराय: गया में आयोजित राज्य स्तरीय शैंबो प्रतियोगिता में बेगूसराय जिले के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया। जिला संबो संघ के सचिव कुंदन ठाकुर ने बताया कि बिहार के सभी जिले से शैंबो खिलाड़ी गया में आयोजित राज्य स्तरीय शैंबो प्रतियोगिता में भाग लिया था।

जिसमें बेगूसराय के भी खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में अपना प्रदर्शन दिखाया और दो स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफल रहे। मटिहानी निवासी राम शंकर सिंह के पुत्र आशीष कुमार उर्फ मनीष कुमार और ने बखरी सलोना के मुकेश कुमार स्वर्णकार की पुत्री शालिनी वर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

 इन दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय संबो प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। इनकी इस उपलब्धि पर जिले में खुशी की लहर है। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से जिले के खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों खिलाड़ियों को शुभकामना दी है।

शुभकामना देने वालों में डॉ. सुरेश प्रसाद राय, विक्रांत भास्कर, जिला सचिव कुंदन कुमार ठाकुर, बिहार सम्बो महासचिव विनय सिंह, विजय कुमार, पंकज पंडित, नंदन कुमार, सुधीर कुमार, बसंत शर्मा, मणिकांत, बृजभूषण नंदन, डॉ. रंजन चौधरी, शशि भूषण कुमार, सुशील कुमार, कन्हैया झा, कुंदन कुमार, पुनीत कुमार, साकेत कुमार, सुजीत कुमार, जितेश चंद्र झा व अन्य शामिल है।

 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राष्ट्रकवि दिनकर के गांव का हाल-बेहाल, किए गए कई वायदे, एक भी नही हुआ पूरा

बेगूसराय : सिमरिया आम गांव नहीं है, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि है। गंगा किनारे बसे इस गांव की हवा में ही आत्मसम्मान का भाव है। जीवंतता और जिद के साथ अपने पूर्वजों की स्मृतियों को सहेजने की भूख भी है। गांव की गलियों से गुजरने पर घरों की दीवारों पर दिनकर की कविताएं लिखी दिख जाएंगी। भारतीय जनमानस के दिलों के साथ-साथ सिमरिया के लोगों के दिलों और दीवारों पर दिनकर आज भी जीवंत हैं, लेकिन हुक्मरानाें के सिर्फ जुबानों पर सिमटकर रह गए हैं राष्ट्रकवि।

1988 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दूबे सिमरिया आए थे, लेकिन उसके बाद 35 साल में फिर किसी सीएम ने इसकी सुधि नहीं ली। गांव को राष्ट्रीय धरोहर और विलियम शेक्सपियर के गांव की तरह विकसित करने का भी वादा किया गया था। सिर्फ वादा-वादा ही रहा। 

यहां आदर्श ग्राम के बोर्ड तो लगे हैं, पर सुविधा के नाम पर सबने छला है। जो कुछ सुविधाएं यहां हैं, वो ग्रामीणों के बलबूते। चाहे दिनकर पुस्तकालय, चाहे उनकी थाती की देखरेख की बात हो। यह सुनकर बड़ी अनहोनी लगती है कि दिनकर के गांव में स्थित प्लस टू स्कूल के बच्चे पिछले 10 सालों से शिक्षक की कमी के कारण बिना पढ़े ही इंटरमीडिएट पास कर रहे हैं। 1974 में लोगों के जन सहयोग से स्थापित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर उच्च विद्यालय में केवल संगीत शिक्षिका कविता कुमारी कार्यरत हैं।

गांव के विकास को लेकर कब-कब क्या-क्या घोषणाएं हुईं

1.1988 में बिहार के तत्कालीन सीएम बिंदेश्वरी दूबे ने दिनकर जयंती के मौके पर सिमरिया को आदर्श ग्राम बनाने की घोषणा की, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ

2. 2006 में तत्कालीन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने सिमरिया को शेक्सपियर के गांव जैसा बनाने का वादा किया। कोरा आश्वासन साबित हुआ।

3. 2008 में तत्कालीन सूचना एवं प्राद्यौगिकी मंत्री अर्जुन राय ने दिनकर पर डॉक्यूमेंट्री बनाने, इंटरनेट की सुविधा दिलाने की घोषणा की। कुछ नहीं हुआ।

4. 2008 में ही तत्कालीन शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल और मंत्री रामाश्रय सिंह सिमरिया आए। शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने दिनकर स्मारक उच्च विद्यालय सिमरिया को प्लस टू बनाने की घोषणा की एवं 2012 में प्लस टू बना।

5. 2013 में तत्कालीन पीएचईडी मंत्री अश्विनी चौबे ने सिमरिया में शुद्ध पेयजलापूर्ति एक महीने में देने का वादा किया था। अब तक शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो सका।

6. 2014 में तत्कालीन सांसद डॉ भोला सिंह ने ग्राम विकास योजना के तहत इसे गोद लिया, पर कुछ भी नहीं हुआ। 7.2017 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री पीके शाही ने हाई स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की पर कुछ नहीं हुआ। 8. 2022 में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने प्लस टू स्कूल में शिक्षक देने की बात की, पर अबतक नहीं मिला।

3 करोड़ देने का वादा, मिले तीन रुपए भी नहीं

दिनकर स्मृति विकास समिति के वरीय सदस्य राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 2014 में तत्कालीन सांसद डाॅ भोला सिंह ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत सिमरिया को गोद लिया था। विकास के लिए तीन करोड़ देने की घोषणा की थी, लेकिन तीन रुपए भी नहीं मिले। समिति के कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह ने कहा कि आज दिनकर की स्मृति से जुड़ी हुई स्मारकें विलुप्त होती जा रही हैं। एक दालान बचा है। वह भी ध्वस्त होने के कगार पर है।

दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि सिमरिया के विकास को लेकर समिति मंच पर आए राजनेताओं से मांग पत्र सौंपना वर्षों पहले छोड़ चुका है। वजह अब तक राजनेताओं ने सिमरिया को छलने का काम किया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

प्रेम प्रसंग में युवक की जमकर पिटाई, इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

बेगूसराय : जिले में प्रेम प्रसंग की वजह से लड़की के परिजनों ने लड़के की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव का है। 

पीड़ित विकेश कुमार की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि कैलाशपुर गांव के ही शंकर तांती से विकेश कुमार की दोस्ती थी और दोस्ती की वजह से विकेश कुमार पासवान का शंकर तांती के घर आना जाना होता था। इसी क्रम में विकेश कुमार और शंकर तांती की बहन के साथ प्रेम संबंध स्थापित हो गया। इसके बाद शंकर तांती और उसके परिजनों के द्वारा विकेश कुमार पर शादी करने का दबाव बनाया जाने लगा। तब विकेश कुमार ने शादीशुदा होने और दो बच्चे के पिता होने की बात बताई।

पुलिस हिरासत में लड़की और पिता

विकेश कुमार की मां ने आरोप लगाया है कि ऐसा सुनते ही शंकर तांती और उसके परिजनों ने विकेश कुमार का अपहरण कर लिया और पटना लेकर चले गए। जब विकेश कुमार की पत्नी ने शंकर तांती पर अपने पति को ढूंढ कर लाने का दबाव बनाया, तब शंकर तांती उसे लेकर पहले अपने घर आया और कमरे में बंद कर उसकी पिटाई की। 

अगल-बगल के लोगों के द्वारा विकेश कुमार के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तब विकेश कुमार के परिजनों ने सिंघौल थाने को इसकी सूचना दी। तब मौके पर पहुंचकर सिंघौल थाने की पुलिस में विकेश कुमार की जान बचाई तथा लड़की और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। 

गौरतलब है कि विकेश कुमार और आरोपी लड़की पूर्व से ही शादीशुदा है। 

इस संबंध में सिंघौल थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया है कि प्रेम प्रसंग में युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। वहीं इस पिटाई के मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय महानगर राष्ट्रीय जनता दल की बैठक का आयोजित किया गया

 बेगूसराय स्थित V2 के सामने नीलकमल होटल मे महानगर राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय के जिला पदाधिकारी,जिला कार्यसमिति,जिला सलाहकार समिति एव सभी वार्ड अध्यक्षो तथा प्रमुख साथियो का बैठक अयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता शिवजी महतो ने कीया जवकि संचालन प्रधान महासचिव अभिराम सिह एव पवन गाँधी मुख्य जिला प्रवक्ता ने किया

बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे मोहित यादव जिलाध्यक्ष एव डाक्टर राम कैलाश महतो विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन कुमार सिंह उपस्थित हुए बैठक के मुख्य वक्ता श्री मोहित यादव धरती पुत्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा आज़ादी के इतिहास मिटाया जा रहा इनके नेतृत्व मे देश पुनःगुलामी की ओर बढ रहा है देश के संवैधानिक संस्थान को दो बिदेशी दलाल बेच रहा है दो बिदेशी दलाल खरीद रहा है

 इस देश को बचाने के लिए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व मे इण्डिया गठबंधन का निर्माण कीये है जिस इण्डिया गठबंधन को सक्रिय करने मे बिहार के लोकप्रिय उप मुख्य मंत्री देश के युवाओ का आबाज श्री तेजस्वी प्रासाद यादव ने सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है ।महानगर जिलाध्यक्ष शिवजी महतो ने कहा कि समतामूलक समाज को सत्ता में स्थापित करने का कार्य माननीय श्री लालू प्रसाद यादव ने किए थे,वह समाज आज अपने अधिकार से कोसों दूर नजर आ रहे हैं,आज हमारे देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, एक तरफ देश के सर्वोच्च पद पर बैठे दो गुजराती देश की संपत्ति बेच रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दो गुजराती उसे कौड़ियों के भाव में खरीद रहे हैं, मोदी सरकार सही मायने में अडानी अंबानी की सरकार है । 

राम कैलाश महतो ने कहा कि देश फिर ईस्ट इंडिया कंपनी वाली इतिहास की तरह गुलामी की ओर बढ़ रहा है,कार्यक्रम को संबोधित करने वाले महावीर यादव जिला उपाध्यक्ष रामवली यादव जितेन्द्र कुमार यादव जिला प्रवक्ता त्रिभुवन कुमार पिन्टू धनीक लाल दास बाल्मीकि महतो सुबोध कुमार योगेन्द्र पंडित पुजा कुमारी मो इम्तियाज अली सुमन देवी राम रतन यादव मुन्नी देवी मो महफूज राजेश यादव बुटन साह आनंद कुमार यादव मो जसीम उद्धीन हरदेव पासवान बिशाल पासवान पुनम देवी अनिल यादव नरेश साह सिताराम महतो सिकंदर यादव ललित कुमार सिंह किशोर महतो टोनी कुमार चन्द्रवंशी रामाशीष शर्मा अनिल पोद्दार सहदेव यादव जगदीश यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे । 

      

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दुर्गा पुजा विसर्जन जुलूस के दौरान उपद्रव करने वाले 11 नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेगूसराय : जिले के बलिया थानान्तर्गत मिसीकार टोला में दुर्गा पुजा विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में उपद्रव करने वाले 11 नामजद अभियुक्तों को 03 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना में संलिप्त अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है। इस घटना में 79 नामजद एवं 200 अज्ञात पर F. I. R दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

घटना के संबंध में आपको बता दें कि 25.10.23 को समय करीब 03ः00 बजे बलिया थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक के पास मिसीकार टोला में दूर्गा पुजा विसर्जन जुलूस निकाली जा रही थी। इसी दौरान दुर्गा प्रतिमा जुलूस में शामिल अमित रस्तोगी पे0 राजकुमार रस्तोगी सा0 छोटी बलिया बाजार थाना-बलिया जिला-बेगूसराय के इशारा करने पर मो0 शहादत के घर के सामने सड़क किनारे बिजली पोल पर बंधा हुआ मुस्लिम समूदाय के झंडे को तोड़कर, फाड़कर निचे जुलूस के भीड़ में फेंक दिया गया। जिसके कारण आस-पास में खड़े दूसरे समूदाय के लोगों के द्वारा नोक-झोक एवं हंगामा किया जाने लगा। जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया, परंतु कुछ ही समय बाद उसी रास्ते से पुनः एक दूसरा प्रतिमा विसर्जन जुलूस जाने लगी तो उक्त बातों को लेकर ही उपद्रवियों के द्वारा ईटा-पत्थर फेंका जाने लगा।

जिसमें जुलूस में शामिल प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी के द्वारा पुनः स्थिति को नियंत्रित करने हेतु माईक से शांति बनाये रखने हेतु चेतावनी दिया गया। परंतु उपद्रवियों के द्वारा आस-पास की कुछ दुकानों में तोड़-फोड़ किया गया एवं आग लगा दिया गया। जिसे अग्निशमन दल ने तुरंत बुझा दिया।

पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी के द्वारा उपद्रवियों के विरूद्ध हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ा गया तथा स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया गया। उपद्रवियों के पथराव से 02 पुलिस कर्मी भी घायल हुए।

इस संबंध में बलिया थाना कांड सं0 301/23 दिनांक 26.10.23 धारा-147/148/149 /341/342/323/325/337/338/307/435/436/353/427/153(ए)/295(ए)/505(बी)/505(सी)/120(बी)/379 भा0द0वि0 एवं 9 लाउड स्पीकर एक्ट के अन्तर्गत 79 नामजद एवं 200 अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया श्री विनय कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पु0नि0 दिनेश कुमार अंचल निरीक्षक बलिया, पु0नि0 सुरेन्द्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष बलिया, पु0अ0नि0 राजीव रंजन अपर थानाध्यक्ष बलिया, सशस्त्र बल बलिया थाना एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।

गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना/आसूचना संकलन एवं प्राप्त विडियो फूटेज के अवलोकन से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर उपद्रव करने में संलिप्त 11 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना में संलिप्त अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता एवं आपराधिक इतिहास:-

01. विकास कुमार साह पे0 स्व0 मुसहरू साह सा0 उपर टोली थाना-बलिया जिला बेगूसराय

02. सुभम कुमार पे0 शंकर साह सा0 लखमिनिया थाना-बलिया जिला-बेगूसराय।

03. मो0 शाकिब पे0 मो0 मंसूर सा0 मीरशिकारपुर थाना-बलिया जिला-बेगूसराय।

04. मो0 महबूब आलम पे0 मो0 मुख्तार सा0 चकमखन टोला वर्तमान मीरशिकारपुर थाना-बलिया जिला-बेगूसराय।

05. नवीन साह पे0 रामचन्द्र साह सा0 छोटी बलिया थाना-बलिया जिला-बेगूसराय।

06. मो0 शाहरूख पे0 मो0 रियाजू सा0 मीरशिकारपुर थाना-बलिया जिला-बेगूसराय।

07. आयुष कुमार पे0 कारेलाल साह सा0 छोटी बलिया थाना-बलिया जिला-बेगूसराय।

08. मो0 मोख्तार पे0 मो0 ईस्माईल सा0 सैदनचक थाना-बलिया वर्तमान मीरशिकारपुर थाना-बलिया जिला-बेगूसराय

09. बाबु साहेब उर्फ बाबु विरपन्न पे0 पप्पु महतो सा0 उपर टोला थाना-बलिया जिला-बेगूसराय

10. विक्की कुमार पे0 शालीग्राम महतो सा0 उपर टोला थाना-बलिया जिला-बेगूसराय।

11. मो0 रियाजुल पे0 मो0 शहादत सा0 मीरशिकारपुर थाना-बलिया जिला-बेगूसराय।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

निश्चय पोषण के तहत टीबी मरीजों को दिया आहार किट

बिहार में टीबी उन्मूलन को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। टीबी मरीजों का इलाज के साथ-साथ दवा तो मुफ्त में मिलता ही है। उन्हें संतुलित आहार मिल सके इसके लिए भी सरकार द्वारा एनजीओ और अन्य संसाधनों के माध्यम से उन्हे आहार उलब्ध कराया जाता है। 

बेगूसराय : इसी कड़ी में जिला अंतर्गत साहेबपुरकमाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के मुख्य द्वार पर निश्चय पोषण अभियान के तहत पीएचसी में कुल 48 टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार किट डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा उपलब्ध कराया गया। यह कार्यक्रम टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी अभियान के तहत चलाया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न टीबी रोगियों को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड बरौनी रिफायनरी के द्वारा मरीजों को पौष्टिक आहार प्रत्येक महीने दिया जा रहा है।

इस जन भागीदारी अभियान में टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार देने वालो में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा मीनू माया एसटीएस मोहन दास, एलटी नागेंद्र कुमार,IIH आर्यन राज, एलटी प्रेम कुमार सभी सीएचओ शामिल थे। 

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि टीबी के मरीजों को नियमित रूप से पौष्टिक आहार मिलना जरूरी है। कहा कि पौष्टिक आहार समय पर नहीं मिलने के कारण इन रोगियों का शारीरिक ग्रोथ कम हो जाता है। जिससे रोग भी समय पर ठीक नहीं हो पता है। 

कहा कि हालांकि इसके लिए प्रधानमंत्री के द्वारा टीबी मरीजों के लिए प्रतिमाह 500 रुपए खाता के माध्यम से भेजे जाते हैं। वह राशि समय पर नहीं मिल पाता है। जिसके कारण इन टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार नियमित रूप से नहीं मिल पाता है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट