नेहरू युवा केन्द्र ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मनाया लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
गौरीगंज/अमेठी।मंगलवार को मनीषी महिला महाविद्यालय में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाई गई छात्र-छात्राओं ने देश को एक सूत्र में बंधने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र व मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेंद्र कुमार मिश्र खादी ग्रामोद्योग अधिकारी /पर्यटन विभाग रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पण्डित जगदम्बा प्रशाद त्रिपाठी ने की।
कार्यक्रम में युवा मंडल सदस्य व युवाओं ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यापण कर शुरूआत की गई। मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार मिश्र खादी ग्रामोद्योग अधिकारी/पर्यटन विभाग ने लौह पुरुष के जीवन दर्शन पर आधारित जानकारी दी।
सरदार उनके विचार के बारे व उनके अवधारणाओं व हैदराबाद को कैसे शामिल किए ।उस पर भी चर्चा किये तथा उनके विचारों पर चलने को कहा और अंत उनको नमन करते हुए अपने वक्तव्यों को । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित जगदम्बा प्रशाद त्रिपाठी जी ने भी लौह पुरुष एक वकील थे उनके उस विचारों को व अपने भारतीय संस्कृति को अपने आप को लौह पुरुष बनाने का मौका देता है तथा रामचरित मानस के बारे में बताया ।
युवा को 4 संकल्प के बारे बताया जो इसप्रकार है जिसमे स्वस्थ युवा ,सु संस्कारित युवा ,स्वालंबी युवा,सेवा भाभी युवा को बताया तत पश्चात पुरस्कार वितरण किया। एक चित्रकारी प्रतियोगिता एवं राष्ट्र के लिए दौड़ व शपथ भी दिलाई गई। चित्र कारी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी मिश्रा दितीय स्थान ज्योति शुक्ला तृतीय स्थान पर शीलम व रूबी रही निर्णायक की भूमिका ज्योति,आरती तिवारी ने किया , मंच का संचालन डॉ उपासना मिश्रा ने किया इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास शुक्ल,संतोष ,रेखा मिश्र ,सुप्रिया ,डॉ अंतिमा मिश्रा, उपस्थिति रही।
Oct 31 2023, 19:51