सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा :विकास सिंह

अयोध्या। थाना पूरा कलंदर के अबनपुर चौराहे स्थित बनके गांव में आरएन पब्लिक स्कूल में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन आयोजक राम चंदर वर्मा, अजीत वर्मा, सुजीत वर्मा ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजनाथ पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष कबड्डी संघ विकास सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । देश के पहले गृहमंत्री भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई । मुख्य अतिथि कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है।

उन्होंने आजाद भारत में बिखरी हुई रियासतों का विलय करते हुए एकता के सूत्र में बाधा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनूप वर्मा, प्रो शैलेंद्र वर्मा, सुशील पटेल, अतुल पाटीदार, सूर्या चौधरी, शिव चौधरी, रामजन्म वर्मा, स्वामीनाथ वर्मा, कृष्ण चंद्र वर्मा, योगेंद्र वर्मा, संदीप पटेल आदि मौजूद रहे ।

दीपोत्सव कवरेज के लिए सूचना कार्यालय में अपना नाम, चैनल का नाम हार्डकापी में 3 नवम्बर तक जमा करें: डा मुरलीधर सिंह

अयोध्या। अयोध्या में आज दीपोत्सव की तैयारी सम्बंधी वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें विगत वर्षो की भांति मीडिया के कवरेज, पास आदि पर विचार किया गया। इस सम्बंध में उपनिदेशक अयोध्या एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि मैं विगत 06 दीपोत्सवों से आप लोगों से सम्पर्क में हूं तथा अयोध्या एक मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम की धरती है आप लोगों को प्रत्येक दीपोत्सव में आप लोगों का बेहतर सम्मान किया गया तथा मण्डल, जिला प्रशासन व सूचना विभाग, पुलिस विभाग आदि का पूरा सहयोग रहा।

आप लोगों को अवगत कराना है कि सभी सूचनाएं सोशल मीडिया गु्रप के माध्यम से दी जायेगी तथा आप लोगों का पास भी दिनांक 10 नवम्बर 2023 के पूर्व बन जायेगा। पूर्व की भांति मीडिया सेन्टर श्रीराम कथा संग्रहालय के प्रथम तल पर होगा तथा वहां पर दिनांक 10 नवम्बर 2023 से सक्रिय हो जायेगा। जैसा कि आप लोग जानते है कि मण्डलीय सूचना कार्यालय फतेहगंज रेलवे क्रासिंग के पास लालबाग में स्थित है।

इसलिए समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि दीपोत्सव का कार्यक्रम मुख्य रूप से तीन स्थान-1 श्रीराम कथा पार्क 2 राम की पैड़ी, 3 सरयू आरती स्थल पर होगा। आप सभी मीडिया प्रतिनिधियों/बन्धुओं से अनुरोध है कि अपने-अपने समाचार संगठन/न्यूज चैनल में तीनों स्थान पर अलग-अलग कवरेज करने वाले साथियों की सूची की हार्डकापी मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या में दिनांक 03 नवम्बर 2023 तक उपलब्ध करा दें, इस सूची में अपने संस्थान द्वारा निर्गत परिचय पत्र/अधिकार पत्र/मान्यता कार्ड की फोटोकाफी भी संलग्न करें इसकी फाइनल सूची बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमोदन लेकर आप लोगों को मीडिया सेन्टर रामकथा संग्रहालय नयाघाट अयोध्या से पास उपलब्ध करा दिया जायेगा।

आपके अनुरोध पत्र में आपके अपने सम्पादक/व्यूरो प्रमुख/चैनल हेड का हस्ताक्षर होना जरूरी है। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि आप लोगों के सम्मानित चैनल/समाचार पत्र के प्रतिनिधिगण लखनऊ व दिल्ली से भी आते है उनसे भी आप अपने-अपने चैनल से सूचना तीनों स्थान का अलग-अलग मंगा लें, क्योंकि कोई भी पत्रकार साथी एक ही स्थान पर कवरेज करेगा जहां का उसका पास निर्गत होगा। मेला प्रशासन/पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, इस पास पर संयुक्त हस्ताक्षर अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल एवं उपनिदेशक सूचना अयोध्या/प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन डा0 मुरलीधर सिंह का होगा। यह निर्णय मेला प्रशासन द्वारा लिया गया है।

बाहर से आने वाले पत्रकारों के मीडिया का ओ0बी0 बैन चैधरी चरण सिंह घाट पर विगत वर्ष की भांति स्थापित किये जायेंगे। मैं सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध करता हूं इस कार्य में पूर्व की भांति सहयोग करें, उनके मान सम्मान बढ़ाया जायेगा तथा अयोध्या की मर्यादा का भी पालन किया जायेगा।

अयोध्या दीपोत्सव की तैयारियों का कमिश्नर ,आईजी , जिलाधिकारी और एसएसपी ने लिया जायजा

अयोध्या।अयोध्या मंडलायुक्त गौरव दयाल ने आई०जी० प्रवीण कुमार जिलाधिकारी नितीश कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन श्री अजयकांत सैनी, पर्यटन निदेशक प्रखर मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर, एसपी सिटी मधुवन कुमार सिंह, ए०डी०एम० सिटी सलिल कुमार पटेल सहित अन्य संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ सप्तम दीपोत्सव 2023 की तैयारियो की समीक्षा बैठक उपरांत दीपोत्सव से संबंधित प्रमुख स्थलों यथा राम की पैड़ी।

सरयू आरती स्थल, राम कथा पार्क सहित अन्य संबंधित पथोंध् मार्गों का निरीक्षण कर तैयारियो का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विगत दीपोत्सवों की रूप रेखा का स्थलवार विवरण आयुक्त महोदय व आई जी महोदय से साझा किया। मंडलायुक्त ने सभी कार्यदाई विभागों को आगामी दीपोत्सव को और अधिक भव्य और दिव्य रूप से आयोजित किए जाने कि निर्देश दिये। इस दौरान सभी अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को किया नमन

अयोध्या।भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों को नमन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल जी के आदर्शों को जीवंत बनाए रखना है।

देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने हेतु सभी को मिलकर कार्य करें और देश को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु तेजी से विकास कार्यो को आगे ले जायें। उनके आदर्शों और पद चिन्हों पर चलकर उनके सपनों को साकार करना ही इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तदोपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ह्यह्यमैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता/लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न भावना से ले रहा/रही हूं, जिसे सरकार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका।

मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता/करती हूं। की शपथ दिलायी गयी । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विशेष कार्याधिकारी जिलाधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, नासिर कलेक्ट्रेट सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी सरदार पटेल जी के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया । मण्डलायुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनायी गयी तथा उक्त अवसर पर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तथा उनके विचारों पर चलने का आहवान किया गया।

इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय के कर्मचारीगण, सहायकगण के अलावा अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने भी भाग लिया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में याद किया गया तथा सभी कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी। उक्त अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन, उप सूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण, सहायक गण उपस्थित रहे। शपथ का प्रारूप निम्नवत संलग्न है।

सप्तम दीपोत्सव में 21 लाख दीप जलाने का लक्ष्य निर्धारित

अयोध्या ।अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में सप्तम दीपोत्सव के तैयारी की समीक्षा आयुक्त सभागार में की गयी। इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन के अलावा दीपोत्सव कार्य में में संलग्न विभाग सिंचाई, नगर निगम, विद्युत, स्वास्थ्य, खाद्य रसद, जलनिगम, लोक निर्माण, वन, परिवहन, उद्यान, पुलिस, विकास प्राधिकरण, पर्यटन, सूचना, संस्कृति, पंचायत, शिक्षा, अवध विवि सहित आदि विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने दीपोत्सव में लगे अधिकारियों को निर्देश दिया कि 06 दीपोत्सव हो चुके है इसका आप लोगों के पास अनुभव है उस अनुभव का लाभ लेकर ऐसी कार्यवाही करें कि और दीपोत्सव बेहतर ढंग से हो तथा भीड़ को प्रबन्धन के लिए और ड्युटी में लगाये गये व्यक्तियों तथा आमंत्रित महानुभावों आदि के पास/निमंत्रण पत्र समय से भेज दिये जाय तथा जिन विभागों के जो-जो कार्य है वह समयबद्वता के साथ पूरा करें और विभागीय अधिकारी मौके पर कार्यो को निरीक्षण भी करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन विभागों की झांकियां तैयार की जा रही है वह समय से तैयार की जाय तथा ज्यादा होने की स्थिति में उसकी समीक्षा भी किया जाय।

टैज्फिक व्यवस्था ऐसी किया जाय कि आम श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो तथा वीआईपी या विशिष्टजनों के भ्रमण के समय उनके सुरक्षा मानकों तथा सूचना संचार व्यवस्था को बेहतर रखा जाय और जिन अधिकारियों की जहां पर ड्युटी हो तथा जिन व्यक्तियों को जहां के लिए पास जारी हो वही पर रहे क्योंकि दीपोत्सव के समय के मुख्य कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क, राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल है इस पर मानक के अनुसार नोडल विभाग पर्यटन, स्थानीय जिला प्रशासन से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्था एवं बैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ऐसी व्यवस्था किया जाय कि बेहतर ढंग से हो तथा सभी अधिकारी अपने-अपने ड्युटी स्थलों पर मुस्तैदी से काम करें।

विशेष रूप से मण्डलायुक्त ने सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग व जलनिगम आदि के कार्यो को पूरा करने हेतु निर्देश दिया तथा उनके द्वारा किये गये कार्यो पर असंतोष व्यक्त करते हुये मौके पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों की कार्ययोजना के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि दीपोत्सव की शुरूवात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद 2017 से हुई थी दीपोत्सव में दीपों का प्रत्येक वर्ष विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को तोड़ा गया तथा प्रत्येक वर्ष में गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया-2017 में 1,87,213, 2018 में 3,01,152, 2019 में 4,04,026, 2020 में 6,06,569, 2021 में 9,41,151 तथा वर्ष 2022 में 15,76,955 दीपों से रिकार्ड बनाया गया इसी रिकार्ड को हमें सप्तम दीपोत्सव में तोड़ना है तथा अपनी क्षमता के अनुसार सभी को पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करना है।

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये भीड़ नियंत्रण करने तथा पार्किंग आदि की बेहतर व्यवस्था करने तथा बीएसएनएल एवं एयरटेल जैसी मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनियों के प्रतिनिधियों को दीपोत्सव के समय निर्वाद गति से नेट आदि की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग मानक के अनुसार सजावटों को करें तथा विशिष्टजनों के आमंत्रितो के बैठने के स्थान को भी बेहतर ढंग से मनाया जाय तथा स्थानों का आकलन करते हुये आवश्यक पास जारी किये जाय और शहर में पार्किंग स्थानों को भी अपर जिलाधिकारी नगर एवं पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी टैज्फिक आवश्यक आगणन कर पास आदि हेतु व्यवस्था करायें।

सरयू घाट के साफ सफाई एवं मरम्मत पर असंतोष व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी राम की पैड़ी एवं नयाघाट पर बेहतर ढंग से समन्वय करके मरम्मत एवं साफ सफाई के कार्यो को करायें, जिसमें अपर जिलाधिकारी भी मौके पर निरीक्षण करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा कि भीड़ को देखते हुये आवश्यक बेरीकेटिंग किया जाय तथा कार्यक्रम के स्थलवार पास आदि निर्गत किये जाय तथा दीपोत्सव स्थल विशेष रूप से राम की पैड़ी पर तैनात दीपक लगाने वाले स्वयंसेवकों को बेहतर ढंग से प्रािक्षण/कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी जाय। प्रत्येक स्थल पर सुरक्षा में तैनात पुलिस के अधिकारी एवं सिविल अधिकारी निर्धारित पासों को देखते हुये आगन्तुकों को उचित स्थान पर पहुंचाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव ने कहा कि रामकथा पार्क पर जिन विभाग के अधिकारियों की ड्युटी लगायी जाती है जैसे-फायर सर्विस, नगर निगम, पर्यटन आदि मौके पर उपस्थित हों, क्योंकि वहां पर मुख्य कार्यक्रम होता है तथा ज्यादा समय का भी होता है इसलिए आवश्यक व्यवस्थायें किया जाय।

मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह को निर्देश दिया कि आम श्रद्वालुओं को दीपोत्सव सम्बंधी कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की जानकारी हो सकें इसके लिए शहर में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी टैज्फिक आदि से समन्वय कर आवश्यक मात्रा में एलईडी वाल एवं वाहन की तैनाती करें तथा सजीव प्रसारण के कार्यक्रम को भी प्रसारित कराने में आवश्यक कार्यवाही सूचना निदेशक आदि से कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने विभिन्न विभागों के कार्य योजनाओं एवं विगत वर्ष में हुए कार्यक्रमों के विवरण बिन्दुवार प्रस्तुत किया तथा सभी विभागों के आवश्यक तैयारी करने हेतु तथा बेहतर समन्वय करने हेतु कार्यवाही करने को कहा। पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट आदि के कार्यो के बिन्दुओं की जानकारी दी।

आरटीओ ऋतु सिंह ने दीपोत्सव के लिए आवश्यक मात्रा में परिवहन/वाहन की व्यवस्था करने हेतु कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन ने बताया कि मेला क्षेत्र में 10 सचल चिकित्सा सेवा तथा 108 एम्बुलेंस लगायी जा रही है तथा श्रीराम चिकित्सालय एवं नया घाट पर स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले में इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था हेतु आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है। अपर आयुक्त नगर निगम सच्चिदानन्द राय ने नगर में साफ सफाई व्यवस्था एवं नगर निगम सम्बंधी कार्यो की जानकारी दी।

नगर मजिस्टेज्ट अरविन्द द्विवेदी ने वीआईपी के आगमन एवं उनके निर्धारित स्थान पर पहुंचने के कार्यक्रमों की तैयार की गयी रूपरेखा के सम्बंध में जानकारी दी गयी। इस बैठक में अवध विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी संत शरण मिश्र ने विश्वविद्यालय प्रशासन तथा अन्य विद्यालयों के सहयोग से तैयार किये गये 25 हजार स्वयंसेवकों के कार्य आदि के सम्बंध में जानकारी दी जो घाटों पर दीप आदि लगायेंगे।

इस बैठक में सम्बंधित विभाग के अधिकारी गण, अभियन्ता गण, नोडल अधिकारी गण, रेजीडेंट मजिस्टेज्ट संदीप श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी प्रमोद यादव, प्रभारी निरीक्षक यातायात सहित दीपोत्सव में लगाये गए विभिन्न विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि, मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के विशेष सहायकगण तथा मेला सहायक श्री कौशल किशोर, सियाराम आदि उपस्थित थे ।

विलक्षण एवं व्यक्तित्व के धनी थे आचार्य नरेंद्र देव: कुलपति

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को आचार्य नरेंद्र देव एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम से पूर्व कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने नरेंद्र उद्यान में आचार्य नरेंद्र देव की े प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जयंती के अवसर पर एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में कार्यक्रम के साथ-साथ रन फॉर यूनिटी में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने विवि परिसर में दौड़ लगाई। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार एवं शिक्षाविद के रूप में जाना जाता है। वे परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय लेते थे और स्वयं आगे बढ़कर कार्य करते थे। कुलपति ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव का किताब के प्रति गहरा प्रेम था। वे किताबें एकत्रित कर लोगों को देते थे जिससे कि वे ज्ञान अर्जित कर सकें। विलक्षण प्रतिभा और व्यक्तित्व के धनी थे जिससे आज भी लोग उन्हें याद करते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है।

देश की आजादी में उनकी अहम भूमिका थी । कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव एक महान शिक्षविद के साथ- साथ समाज सुधारक भी थे। हम सभी को उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए। कुलसचिव डा. पीएस प्रमाणिक ने कहा कि सरदार पटेल का विचार था कि ऊंच-नीच, अमीर-गरीब और जाति-पांति के भेदभाव को खत्म करके ही एक उन्नत देश की परिकल्पना कर सकते हैं। कार्यक्रम का संयोजन डा. प्रतिभा सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. जसवंत सिंह ने किया। संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।

दीपोत्सव की तैयारियो को लेकर अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने दी जरूरी जानकारी

अयोध्या। अयोध्या में दीपोत्सव स्थल का विस्तार किया गया । इस बार राम की पैड़ी से लेकर चौधरी चरण सिंह घाट तक दिए जलाए जाएंगे । दीपोत्सव की तैयारी को लेकर अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल ने प्रेसवार्ता किया । प्रेसवार्ता में प्रो प्रतिभा गोयल ने बताया कि पिछली बार 15 लाख 7 हजार दीप जलाकर बनाया गया था वर्ल्ड रिकॉर्ड ।

इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 21 लाख दिए जलाने का दिया है लक्ष्य, 21 लाख दिए जलाने के लिए बिछाए जाएंगे 25 लाख दिए, हमें पूरा विश्वास है अवध विश्वविद्यालय जिला प्रशासन के सहयोग से इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा और फिर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 51 घाटों पर जलाए जाएंगे दिए । उन्होंने बताया कि इस बार राम की पैड़ी से लेकर चौधरी चरण सिंह घाट तक जलाए जाएंगे दिए, 25000 वालंटियर जलाएंगे दिए ।

विश्वविद्यालय समेत विभिन्न महाविद्यालयो अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के वालंटियर प्रतिभाग करेंगे । दीपोत्सव को लेकर बच्चे होते हैं उत्साहित, उत्साह के साथ बच्चे भाग लेते हैं दीपोत्सव पर्व में, दीपोत्सव से बच्चों अंदर सांगठनिक क्षमता उभर कर सामने आती है, कैसे टीम वर्क में काम करना है कैसे इवेंट को सफलतापूर्वक उसके अंजाम तक पहुंचना है, इन सभी चीजों का संचार बच्चों के अंदर उभर कर आता है, 11 नवंबर को है दीपोत्सव।

*अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रख सकते है नव्य अयोध्या की आधारशिला*

अयोध्या।दीपोत्सव दिवाली में अयोध्या को मिल सकता है दिवाली गिफ्ट । बताया जाता है कि दीपोत्सव के दौरान नव्य अयोध्या की रखी जा सकती है आधारशिला । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रख सकते हैं आधारशिला । आवास विकास परिषद ने की तैयारी । माझा बरेहटा में प्रस्तावित है नव्य अयोध्या जो 1400 एकड़ में बनाई जाएगी । दो फेज में नव्य अयोध्या का होगा निर्माण ।

दीपोत्सव की तैयारी को लेकर कमिश्नर गौरव दयाल आईजी प्रवीण कुमार डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी राजकरण नैय्यर ने अधिकारियों के साथ बैठक किया ।, बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा दीपोत्सव, 11 स्थलों से दीपोत्सव का होगा प्रसारण, सात जगहों पर आयोजित किया जाएगा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भीड़ नियंत्रण शांति व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को किया जाएगा मजबूत ।

मीडियम टर्म की परियोजनाएं लगभग पूर्ण, लॉन्ग टर्म परियोजनाओं को लेकर जिला प्रशासन सतर्क।

*राज्यसभा सांसद सुब्रह्म्म स्वामी ने किया रामलला का दर्शन*

अयोध्या।राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांची काम कोटी प्रमोद वन में शंकराचार्य विजेंद्र सरस्वती से मुलाकात किया । इस अवसर पर

अयोध्या पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में हमने तर्क दिया था कि राम मंदिर पर हमारे मूलभूत अधिकार है क्योंकि

जहां राम पैदा हुए वह हिंदुओं के लिए आस्था की जगह है ।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर देश के लिए सौभाग्य का विषय है । उन्होंने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर मुझे निमंत्रित नही किया गया है । प्राण प्रतिष्ठा पर राजनीतिकरण करने वाले लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर से जुड़े हुए लोग वरिष्ठ सन्यासी को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए।

यही राम मंदिर के लिए अशोक सिंघल की इच्छा भी थी । उन्होंने कहा कि सिघल जी ने विश्व हिंदू परिषद के मीटिंग में अपील किया था । रामसेतु को बचाने वाले सुब्रमण्यम स्वामी राम मंदिर को भी बनाएंगे । उन्होंने कहा कि जहां राम हुए पैदा यह हमारी है आस्था इसको नहीं दी जा सकती चुनौती । उन्होंने कहा कि जहां राम पैदा हुए वह आस्था के अनुसार है और अयोध्या में और कहीं नहीं जाया जा सकता इसलिए वह मिलना चाहिए हिंदुओं को ।

उन्होंने कहा कि मस्जिद का निर्माण हो सकता है कहीं भी क्योंकि मस्जिद केवल नमाज पढ़ने की है जगह सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात मानी और हम जीते। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं है बल्कि कांग्रेसी पार्टी विदेशियों का एक गुट है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में बाकी सब लोग हैं गुलाम के जैसे, कांग्रेस पार्टी को नहीं माना जा सकता पार्टी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य तब तक नहीं है जब तक कि नेहरू परिवार की छुट्टी नही होती ।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पर रोज चल रही है लड़ाई, टिकट बटने के बाद इंडिया गठबंधन पर दी जा सकती है प्रतिक्रिया ।।केरल धमाके पर सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में ऐसी हो रही है घटनाएं जो आतंकवादी और विदेश से प्रेरणा लेने वाले लोग हैं कर रहे । उन्होंने कहा कि शक्ति से देश को आतंकवादियों से मुक्त करने के लिए हमे काम करना पड़ता है । उन्होंने कहा कि आतंकवादी मामले पर हम हैं ढीले, चीन ने ले ली हमारी जमीन हमने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया । उन्होंने कहा को पाकिस्तान अभी भी कश्मीर को लेकर है बैठा, हमारे देश में हो रही है ऐसी चीज देश में होना चाहिए ऐसा नेतृत्व जो सीधा ले सके इसे टक्कर, इजराइल के तर्ज पर भारत को करना चाहिए कार्य। सरकार पर भी बोला सुब्रमण्यम स्वामी ने हमला बोला और कहा कि मेरे बयान अखबार में नहीं छपने देते और टेलीविजन पर चलने में अड़चन पैदा करते है । उन्होंने कहा कि भाजपा में हूं लेकिन हमारे मतभेद है ।

*स्वच्छता से गांधी के सपनों का भारत निर्माण करें : एच के यादव*

अयोध्या ।मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा के समापन अवसर पर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने प्रधान डाकघर व मण्डल कार्यालय के सफाई मित्र किरन देवी, माला देवी, मालती देवी, प्रमोद कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया साथ ही कर्मचारियों के एक साथ मिलकर मण्डल कार्यालय में अलमारी आदि स्थानों पर सफाई कर फिर से स्वच्छता अभियान का संदेश देते हुए सफाई भी किया साथ ही सभी उपस्थित कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

इस दौरान प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री यादव ने कहा कि आज के दौर में सफाई मित्रों का सम्मान किया जाना आवश्यक है इन्ही के कार्यकुशलता से स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा साथ ही एकजुट होकर कालोनी में रह रहे कर्मियों को आसपास साफ सफाई एवं कूड़े को कूड़ेदान में ही डालने का सन्देश दिया साथ मण्डल कार्यालय के अलमारी व रैक पर रखे पुराने फाइलों की सफाई किया ।

इस अवसर पर श्री यादव ने कार्यालय की सुंदरता को सवारने के लिए एक एक कर्मचारी को मार्ग दर्शित करते हुए कहा कि भारत को स्वच्छ रखकर महात्मा गांधी के सपनों के भारत का निर्माण होगा । हम सब को खुद को स्वच्छ रखते हुए आसपास के सार्वजनिक स्थलो पर गन्दगी फैलाने वालों तथा बीमारी से लड़ने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे महात्मा गांधी के सपनों का भारत निर्माण किया जा सके । उन्होंने कहा कि भारत स्वच्छ अभियान में डाक कर्मी द्वारा समय समय लोगो को जागरूक करने का अभियान भी चला रहा जिससे भारत को बीमारियों से मुक्त, एवं स्वच्छ रखकर प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके ।

साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने पुनः भारत को स्वच्छ बनाने का सपना संजोया है उनका साथ ही भारत को बीमारी मुक्त, स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत बनाएगा और बताया कि गन्दगी के कारण देश में तरह तरह की बिमारी जन्म ले रही है इसकी लड़ाई हम अपने आस पास की साफ़ सफाई करके ही बीमारियों को दूर भगा सकते है इसके लिए हमे अपने घरो एवं उसके आस पास से ही साफ़ सफाई की शुरुआत करनी चाहिए ।

समापन अवसर पर सहायक अधीक्षक हरिमोहन सिंह अनिल द्विवेदी, ओमेश्वर सिंह, निरीक्षक डाकघर दीपक मौर्य, राजेश्वर दूबे, अभिषेक तिवारी, गौरव सोनी, हिमांशु शुक्ला, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र दूबे, जितेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, चन्द्रेश वर्मा, अनामिका, अर्चना यादव सहित दर्जनों मौजूद रहे ।