*राज्यसभा सांसद सुब्रह्म्म स्वामी ने किया रामलला का दर्शन*
अयोध्या।राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांची काम कोटी प्रमोद वन में शंकराचार्य विजेंद्र सरस्वती से मुलाकात किया । इस अवसर पर
अयोध्या पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में हमने तर्क दिया था कि राम मंदिर पर हमारे मूलभूत अधिकार है क्योंकि
जहां राम पैदा हुए वह हिंदुओं के लिए आस्था की जगह है ।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर देश के लिए सौभाग्य का विषय है । उन्होंने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर मुझे निमंत्रित नही किया गया है । प्राण प्रतिष्ठा पर राजनीतिकरण करने वाले लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर से जुड़े हुए लोग वरिष्ठ सन्यासी को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
यही राम मंदिर के लिए अशोक सिंघल की इच्छा भी थी । उन्होंने कहा कि सिघल जी ने विश्व हिंदू परिषद के मीटिंग में अपील किया था । रामसेतु को बचाने वाले सुब्रमण्यम स्वामी राम मंदिर को भी बनाएंगे । उन्होंने कहा कि जहां राम हुए पैदा यह हमारी है आस्था इसको नहीं दी जा सकती चुनौती । उन्होंने कहा कि जहां राम पैदा हुए वह आस्था के अनुसार है और अयोध्या में और कहीं नहीं जाया जा सकता इसलिए वह मिलना चाहिए हिंदुओं को ।
उन्होंने कहा कि मस्जिद का निर्माण हो सकता है कहीं भी क्योंकि मस्जिद केवल नमाज पढ़ने की है जगह सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात मानी और हम जीते। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं है बल्कि कांग्रेसी पार्टी विदेशियों का एक गुट है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में बाकी सब लोग हैं गुलाम के जैसे, कांग्रेस पार्टी को नहीं माना जा सकता पार्टी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य तब तक नहीं है जब तक कि नेहरू परिवार की छुट्टी नही होती ।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पर रोज चल रही है लड़ाई, टिकट बटने के बाद इंडिया गठबंधन पर दी जा सकती है प्रतिक्रिया ।।केरल धमाके पर सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में ऐसी हो रही है घटनाएं जो आतंकवादी और विदेश से प्रेरणा लेने वाले लोग हैं कर रहे । उन्होंने कहा कि शक्ति से देश को आतंकवादियों से मुक्त करने के लिए हमे काम करना पड़ता है । उन्होंने कहा कि आतंकवादी मामले पर हम हैं ढीले, चीन ने ले ली हमारी जमीन हमने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया । उन्होंने कहा को पाकिस्तान अभी भी कश्मीर को लेकर है बैठा, हमारे देश में हो रही है ऐसी चीज देश में होना चाहिए ऐसा नेतृत्व जो सीधा ले सके इसे टक्कर, इजराइल के तर्ज पर भारत को करना चाहिए कार्य। सरकार पर भी बोला सुब्रमण्यम स्वामी ने हमला बोला और कहा कि मेरे बयान अखबार में नहीं छपने देते और टेलीविजन पर चलने में अड़चन पैदा करते है । उन्होंने कहा कि भाजपा में हूं लेकिन हमारे मतभेद है ।
Oct 31 2023, 17:54