10 लकड़ी के बने घोसले पार्क में लगवाए जाने के लिए दिये गये
कानपुर।हटिया होली मेला(गंगा मेला कमेटी व गौ-गौरैया संरक्षण समिति द्वारा गौरैया सहित अन्य पक्षियों के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान "दाना-पानी और घरौंदा" के तहत क्रांतिकारीयों पार्क रज्जन बाबू पार्क हटिया में आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वार बनवाये गए पक्षी आश्रय स्थल के बाहर संस्था के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय महासचिव दीपक सिंह द्वारा दाना-पानी स्टैंड व गौरैया घोसला आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के लिये भेंट किये कानपुर हटिया होली मेला कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र विश्नोई महामंत्री विनय सिह को 10 लकड़ी के बने घोसले पार्क में लगवाए जाने के लिए दिये।
पक्षी प्रेमी विनय सिह ने कहा कि विधायक अमिताभ बाजपेई जी द्वारा पक्षी आश्रय स्थल एक रचनात्मक पहल है जिससे जनमानस में पक्षियों के संरक्षण के लिए जागरूकता आएगी साथ ही पार्क में आने वाले लोगो को यहाँ तनाव मुक्त होने का अवसर भी प्राप्त होगा जिसके लिए पार्क में झरना के साथ मधुर संगीत का भी आनन्द क्षेत्रीय निवासियों को मिलेगा जो प्रेरणा दाई है अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा गौ-गौरैया संरक्षण समिति के लोगो द्वारा मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में कई वर्षों से शहर में व शहर के बाहर गौरैया संरक्षण के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे जिसकी सराहना करते है ।
उन्होंने कहा आज हटिया के इस ऐतिहासिक पार्क में पक्षियों की चहचाहट झरने से निकलते जल की कल कल धारा के बीच मधुर संगीत का क्षेत्र की जनता को यहाँ आकर तनाव मुक्त रहे व बच्चों के मनोरंजन लिए झूलों की व्यवस्था की गई जिससे क्षेत्र की जनता व बच्चों को इसका लाभ मिले बड़ो,बच्चों में पक्षियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता आये।
कार्यक्रम मे ज्ञानेन्द्र विश्नोई(अध्यक्ष) विनय सिह (महामंत्री) दीपक सिंह,सिद्धार्थ द्विवेदी,राहुल सोनकर,रोहित बाचपेयी,अरुण यादव,ऋषि तिवारी, राजकुमार सविता,अजय त्रिवेदी,बीरेंद्र त्रिपाठी,विकास गुप्ता,नरेश द्विवेदी,मिथलेश गुप्ता,आकाश यादव,अंकित सचान,ऋषि तिवारी,राजकुमार गुप्ता,श्याम जी शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
Oct 31 2023, 17:52