*अयोध्या सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक*
अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार (नवीन) में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में जनपद के तीव्र गति से व्यवस्थित विकास के सम्बंध में विभिन्न विकास योजनाओं के सम्बंध में चर्चा की गयी। बैठक में सांसद श्री सिंह ने अयोध्या ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की गति तेज करने तथा आगणन की विशिष्टिओं के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से समस्त कार्यो को समय से पूर्ण करने के निर्देश सभी सम्बंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को दिये।
जिलाधिकारी ने विकास कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने तथा उद्घाटन प्रोटोकाल को सुनिश्चित करते हुये कार्यो का लोकार्पण कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । बैठक में सांसद श्री सिंह ने डेंगू की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्य करने, नियमित फागिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव करने तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के आच्छादन की स्थिति की समीक्षा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 249274 लाभार्थी परिवारों के 1112669 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड से आच्छादित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने शेष लाभार्थियों को शीघ्र आच्छादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में 696170 लाभार्थियों को उपचारित किया गया है । बैठक में समिति द्वारा जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में बारात घर एवं अन्त्येष्ठी स्थल का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दीपोत्सव से पूर्व नेशनल हाइवे के मीडियन में 100 प्रतिशत ग्रील को लगाने एवं उसकी पेंटिंग कराने हेज को सभी जगह लगाने तथा सम्पूर्ण मार्ग के मीडियन को सुन्दर एवं आकर्षक बनाने अध्यक्ष ने निर्देशित किया।
बैठक में निपुण भारत के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या के सम्बंधित कार्यो की जांच कर परीक्षणोपरांत दोषी पाये जाने पर आरोप पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। बैठक में विधायक रूदौली राम चन्दर यादव ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रूदौली में नवनिर्मित भवन के गुणवत्ता एवं कमियों को समिति के समक्ष रखा गया।
जिस पर समिति द्वारा भवन की कमियों को तत्काल कार्यदायी संस्था द्वारा दूर कराने अन्यथा की स्थिति में कार्यदायी संस्था के सम्बंधित तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता व अन्य सम्बंधित अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये। बैठक में समिति द्वारा समस्त विकास कार्यो की योजनावार समीक्षा की गयी तथा सभी को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
बैठक में सांसद अम्बेडकरनगर रितेश पांडेय, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रोली सिंह, विधायक रूदौली रामचन्दर यादव, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, ज्वाइंट मजिस्टेªट सुश्री पूजा साहू सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
Oct 31 2023, 17:20