*जाम से नगर वासियों को कब मिलेगी निजात, सड़कों पर नहीं की जा रही निगरानी*
शमशाबाद फर्रुखाबाद l नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य चौराहों पर भयानक जाम लगने से पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है l मार्गो पर किसी भी तरीके की निगरानी नहीं की जा रही है जिसके चलते जैमिनी जमी लोग जाम में लोग फंस रहे हैं l
गंगा रोड पर मुख्य रूप से पंजाब नेशनल बैंक चौराहा के चारों तरफ, सीएचसी थाना चौराह के चारों तरफ दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है l इस जाम में ई रिक्शा फुटपाथ को घेर लेते हैं जिस कारण भयानक जाम लग जाता है l आए दिन ई रिक्शा वाले व रेडी लगाने वाले दुकानदार फुटपाथ को पूरी तरह घिर कर दुकान के बाहर सामान को लगाते हैं l फुटपाथ पर शादी विवाह में प्रयोग होने वाले बैंड के वाहन फुटपाथ पर हर समय खड़ा होने से भी जाम की स्थित बनी रहती है l
नगर पंचायत शमशाबाद के नागरिकों को अब कैसे निजात मिलेगी यह देखने का एक गंभीर विषय है ।
Oct 31 2023, 16:56