*भगवान बुद्ध की कीमती मूर्ति हुई स्थापित*
फर्रुखाबाद l संकिसा में अष्टधातु की कीमती भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा शाक्य मुनि बुद्ध विहार मैं स्थापित किए जाने पर बौद्ध अनुयायियों में खुशी प्राप्त हुई शाक्य बुद्ध विहार के संचालक एवं संकिसा विच संघ के अध्यक्ष डॉक्टर धम्मपाल थारो यह प्रतिमा थाईलैंड के बौद्ध अनुयायियों ने भेंट की बीते दिनों भगवान बुद्ध की मूर्ति संकिसा अचल चैत्र स्तूप पर ले गए ।
वहां थाईलैंड सैलानियों द्वारा पात्रण पाठ किया गया। भीचु धम्मपाल ने बताया भगवान बुद्ध की दो कुंतल बजानी मूर्ति 6.30 फीट ऊंची है थाईलैंड के बुद्ध समर्थक सुखावती ने यह मूर्ति भेंट की है वह थाईलैंड के ढाई दर्जन सैलानियों के साथ मूर्ति लेकर शिव के द्वारा कोलकाता आई थी वहां से बोध गया होकर दो वाहनों मैं संकिसा के रॉयल रेजिडेंसी होटल में ठहरी थी।
डॉक्टर धमम्पाल ने बताया भंते धम्म रतन वी जय सिंह को लीडर से मूर्ति लाने के लिए बोधगया भेजा था। मूर्ति लाने में विधिक कार्रवाई होने के बाद मूर्ति संकिसा लाई गई भगवान बुद्ध की प्रतिमा संकिसा के आचल चैत्र स्तूप पर स्थापित करने के लिए लाई गई थी लेकिन वहां लगाने की अनुमति न मिलने पर प्रतिमा बुद्ध विहार में लगाई गई है।
Oct 31 2023, 16:56