*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई*
सम्भल। जनपद संभल में अपना दल ( एस ) के तत्वावधान में मंगलवार को सरथल चौकी स्थित माथुर वैश्य धर्मशाला में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंगलवार को अपना दल एस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर सरथल चौकी माथुर वैश्य धर्मशाला में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित अपना दल एस महिला मंच की जिलाध्यक्ष बबीता भारद्वाज की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारी व सदस्यों के साथ सम्भल के वरिष्ठ डॉक्टर उमेश कुमार सक्सेना डॉ निधि सक्सेना ओर डॉ पीके राघव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उसके बाद डॉक्टर उमेश कुमार सक्सेना, डॉ निधि सक्सेना व चन्दौसी से आयें डॉक्टर पीके राघव को सम्मानित किया ।
इसके बाद महिला मंच की जिला अध्यक्ष बबीता भारद्वाज ने 25 से ज्यादा महिलाएओ को अपना दल एस पार्टी में शामिल किया तो वही चन्दौसी से वरिष्ठ कार्यकर्ता लोकेश कुमार ने भी कई नए सदस्यों को अपना दल एस पार्टी में शामिल किया । सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर डाॅ उमेश कुमार सक्सैना ने कहा सरदार के विचार आज के समय में भी सर्वमान्य है। उनके दिखाए रास्ते पर ही चलकर देश को एक सूत्र में बांधे रखा जा सकता है। उन्होंने जाति, धर्म से ऊपर उठ कर राजनीति की। साथ ही में अपना दल एस महिला मंच की जिला अध्यक्ष का शुक्रिया करना चाहता हूं कि इस शुभ अवसर पर हम लोगों को सम्मानित किया।
इसके बाद जिलाध्यक्ष महिला मंच की बबीता भारद्वाज ने कहा की भारत निर्माता सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। वह राष्ट्रभक्त होने के साथ ही भारतीय संस्कृति के भी महानायक थे। सरदार पटेल भारत के पहले उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री हुए।
सरदार पटेल ने आजादी के समय 665 छोटी छोटी रियासतों में बटा खण्ड- खण्ड भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। वे निर्भीक, ईमानदार, कुशल व निडर थे। पूरा देश उन्हें लौह पुरुष के नाम से पुकारता है। इसलिए अपना दल ( एस ) सरदार वल्लभ भाई के आदर्श पर चलता है उनके बताये मार्ग पर हमारी पार्टी का एक एक सदस्य चलता है उसी के चलते आज के दिन हमने डॉक्टर्स को भी सम्मानित किया ।लोकेश कुमार सिंह ने कहा की यह दिन "हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने के लिए हमारे राष्ट्र की अंतर्निहित ताकत और लचीलेपन की फिर से पुष्टि करने का अवसर प्रदान करता है"।
इस अवसर पर लोकेश कुमार सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता, राम प्रसाद फौजी विधानसभा अध्यक्ष चंदौसी, बंटू सिंह, फाजिल खान पूर्व ग्राम प्रधान , मास्टर अशरफ अली, चौधरी मेघराज सिंह, संजीव भारद्वाज, आरिफ, नीता शर्मा जिला उपाध्यक्ष, गीता शर्मा जिला महासचिव, माधुरी गुप्ता, संजना शर्मा, मधु गुप्ता, शिफा जहरा, रजिया, दीपा, संगीता, अमिता गुप्ता, सायरा बानो, शालिनी रस्तोगी,खुशीराम, मित्रपाल, शिवांशु भारद्वाज, मोहम्मद नवी, सद्दाम, आदि उपस्थित रहे।
Oct 31 2023, 15:28