महापर्व छठ की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, छठ के दिन घाटों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ-साथ 80 निजी नावों पर तैनात रहेंगे गोताखोर
डेस्क : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना में प्रशासन की ओर से तैयारी शुरु कर दी गई है। पटना सिटी में छठ को लेकर गंगा घाटों को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया है। रविवार को अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल हक शिवानी ने वार्ड संख्या 53 की पार्षद किरण मेहता के साथ करनालगंज घाट, गायघाट व कंटाही घाट का निरीक्षण कर घाटों की स्थिति को देखा। इसमें कई निर्देश दिए गए।
80 निजी नावों पर तैनात किए जाएंगे गोताखोर
छठ के दिन 80 निजी नाव भी जिला प्रशासन की ओर से घाटों पर तैनात रहेंगी ताकि किसी प्रकार का हादसा होने पर लोगों को बचाया जा सके। प्रत्येक नाव पर एक नाविक, नागरिक सुरक्षा के कर्मी और गोताखोर रहेंगे। नाव पर जिला प्रशासन का बैनर लगा रहेगा ताकि लोग उसे पहचान सकें। नाविकों को अपने घाटों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्रत्येक गोताखोर, जिला प्रशासन, मेडिकल टीम और नागरिक सुरक्षा के कर्मी के संपर्क में रहेंगे।
वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने भी तैयारी शुरू कर दी है। पटना में गंगा घाटों पर 18 टीमें तैनात रहेंगी। इनमें 12 एनडीआरएफ और छह टीमें एसडीआरएफ की होंगी। आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के मुताबिक इस बार छठ पर पिछले साल की तुलना में अधिक भीड़ होने का संभावना है। इसे देखते हुए एनडीआरएफ दीघा और गांधी घाट पर बेस कैंप बनाएगा। अधिकारियों का कहना है कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 130 जवान छठ के दिन गंगा में 90 नावों से भ्रमण करेंगे।
निजी नावों के परिचालन पर रहेगी रोक
छठ के दिन निजी नावों के संचालन पर रोक रहेगी। सरकारी कार्य में लगीं नाव चलेंगी। दानापुर, पटना सदर और पटना सिटी अनुमंडल के एसडीएम की ओर से छठ के दिन नावों के परिचालन पर रोक लगाए जाने से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है। सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खंडेकर ने बताया कि 19 और 20 नवंबर को निजी नाव के संचालन पर रोक रहेगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।
Oct 31 2023, 11:50