*पैसे के लेनदेन के विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला,अमेठी सीएचसी में चल रहा है इलाज,एक आरोपी हिरासत में*
अमेठी । जिले में पैसे के लेने में लेनदेन के विवाद में दबंगों बीच बाजार युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अमेठी सीएससी में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है कि हमला करने वाला एक युवक केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स हाथरस में तैनात है। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उसके पास से घटना में प्रयुक्त बांके को भी बरामद कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया है।
दअरसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मिस्रौली बाजार का जहाँ पास के गांव बदलापुर के पूर्व प्रधान कृष्ण मोहन तिवारी का बेटा नितिन तिवारी रात करीब 9बजे मिश्रौली बाजार में बैठा हुआ था इसी बीच पास के गांव तारापुर का रहने वाला मोनू सिंह ने उसे फोन किया और अपने पास बुलाया।मोनू के फोन करने पर नितिन बताये गए स्थान पर पहुंचा तो मोनू के साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था। जिसने बात बात में नितिन पर बांके से हमला कर दिया।
नितिन के चिल्लाने की आवाज सुन बाजार में मौजूद कुछ लोग घटना की तरफ दौड़ इसके बाद दोनों युवक भागने लगे लेकिन इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर दिया।आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुँची और हमला करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया और उसके पास से घटना में प्रयुक्त बांके को भी बरामद कर लिया जबकि मोनू मौके से फरार हो गया।पुलिस युवक को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई है।बताया जा रहा है कि वह सीआरपीएफ में तैनात है और मौजूदा समय उसकी ड्यूटी हाथरस में है।
पीड़ित ने कहा
वही पीड़ित नितिन तिवारी ने बताया कि उसने अपने दोस्त मोनू सिंह को पैसा उधार दिया गया।आज मोनू सिंह ने फोन करके बुलाया और बोला यहां आओ कुछ काम है। जब मैं गया तो वह लोग शराब के नशे में थे और मुझसे बदतमीजी करने लगे।जब मैंने इसका विरोध किया तो मयंक सिंह जोकि सीआरपीएफ के जवान है उसने मेरे ऊपर बाके से हमला कर दिया।दोनो के पास असलहे और धारदार हथियार पहले आए मौजूद थे।
Oct 31 2023, 10:43