*अयोध्या सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक*

अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार (नवीन) में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में जनपद के तीव्र गति से व्यवस्थित विकास के सम्बंध में विभिन्न विकास योजनाओं के सम्बंध में चर्चा की गयी। बैठक में सांसद श्री सिंह ने अयोध्या ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की गति तेज करने तथा आगणन की विशिष्टिओं के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से समस्त कार्यो को समय से पूर्ण करने के निर्देश सभी सम्बंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को दिये।

जिलाधिकारी ने विकास कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने तथा उद्घाटन प्रोटोकाल को सुनिश्चित करते हुये कार्यो का लोकार्पण कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । बैठक में सांसद श्री सिंह ने डेंगू की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्य करने, नियमित फागिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव करने तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के आच्छादन की स्थिति की समीक्षा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 249274 लाभार्थी परिवारों के 1112669 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड से आच्छादित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने शेष लाभार्थियों को शीघ्र आच्छादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में 696170 लाभार्थियों को उपचारित किया गया है । बैठक में समिति द्वारा जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में बारात घर एवं अन्त्येष्ठी स्थल का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दीपोत्सव से पूर्व नेशनल हाइवे के मीडियन में 100 प्रतिशत ग्रील को लगाने एवं उसकी पेंटिंग कराने हेज को सभी जगह लगाने तथा सम्पूर्ण मार्ग के मीडियन को सुन्दर एवं आकर्षक बनाने अध्यक्ष ने निर्देशित किया।

बैठक में निपुण भारत के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या के सम्बंधित कार्यो की जांच कर परीक्षणोपरांत दोषी पाये जाने पर आरोप पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। बैठक में विधायक रूदौली राम चन्दर यादव ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रूदौली में नवनिर्मित भवन के गुणवत्ता एवं कमियों को समिति के समक्ष रखा गया।

जिस पर समिति द्वारा भवन की कमियों को तत्काल कार्यदायी संस्था द्वारा दूर कराने अन्यथा की स्थिति में कार्यदायी संस्था के सम्बंधित तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता व अन्य सम्बंधित अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये। बैठक में समिति द्वारा समस्त विकास कार्यो की योजनावार समीक्षा की गयी तथा सभी को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया ।

बैठक में सांसद अम्बेडकरनगर रितेश पांडेय, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रोली सिंह, विधायक रूदौली रामचन्दर यादव, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, ज्वाइंट मजिस्टेªट सुश्री पूजा साहू सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

*अयोध्या में भव्य दीपोत्सव में जुटेंगे कई देशों के प्रतिनिधि*


अयोध्या। अयोध्या में इस बार दीपोत्सव में 4 देश समेत 24 राज्यों की होगी भागीदारी।अयोध्या के दीपोत्सव को दिव्य और भव्य बनाने में प्रदेश सरकार ने पूरी ताकत लगा दिया है ।

बताया जाता है कि इस दौरान विभिन्न देशों से आए कलाकार राम कथा पर प्रस्तुत करेंगे वृहद कार्यक्रम।श्रीलंका नेपाल सिंगापुर और रूस के दल रामलीला समेत अन्य कार्यक्रम करेंगे प्रस्तुत।यूपी राजस्थान गुजरात बिहार समेत देश के विभिन्न कई राज्यों के कलाकार भी जुटेगे।दीपोत्सव में इस बार विदेश के करीब 2500 कलाकारों का होगा संगम।संस्कृति विभाग के तहत अयोध्या शोध संस्थान को बनाया गया है नोडल विभाग।

*मो हलीम पप्पू को पुनः बनाए गए प्रदेश सचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर*

अयोध्या। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा नेता मो हलीम पप्पू को राज्य कार्यकारणी में प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया।

मो हलीम पप्पू पूर्व में नगर अध्यक्ष व पूर्व में तीन बार प्रदेश सचिव रह चुके हैं । चौथी बार पुनः उन पर भरोसा जताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सचिव का दायित्व सौंपा, उनके मनोनयन से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। उनके मनोनयन पर राष्ट्रीय महासचिव विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन , बीकापुर प्रत्याशी रहे फिरोज खान गब्बर, विधायक गोशाईगंज अभय सिंह, पूर्व विधायक आनंदसेन यादव, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव,महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव,महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव ने हर्ष जताया है ।

*साकेत महाविद्यालय अयोध्या में हुआ आयोजन*

अयोध्या। इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है कि जहां से आपने शिक्षा ग्रहण की हो, वहीं पर आपको मुख्य अतिथि के रूप में बुलाकर सम्मानित किया जाए।

खेल, खिलाड़ियों में प्रेम न एवं स्नेह की भावना उत्पन्न करने के साथ-साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। उक्त बातें पवन कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अंतरमहाविद्यालयीय बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर साकेत महाविद्यालय परिसर में कहीं प्राचार्य प्रोफेसर डा अभय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए कहा कि मुख्य अतिथि पवन यादव हमारे महाविद्यालय के पुरातन छात्र रहे हैं।

समाज में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए इंसान को संघर्ष करना पड़ता है। तभी वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर परिवार, समाज,महाविद्यालय एवं राष्ट्र का नाम रौशन कर सकता है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। डॉक्टर सुरभि पाल अध्यक्षा संगीत विभाग के निर्देशन में छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। डॉ पूनम जोशी अध्यक्षा शारीरिक-शिक्षा विभाग ने अतिथियों का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अमूल्य कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉक्टर मिर्जा शहाब शाह अध्यक्ष वाणिज्य सकाय ने किया। विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक के रूप में डॉक्टर अर्जुन सिंह एवं संजय शर्मा उपस्थित रहे।दो दिवसीय प्रतियोगिता में का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या ,अवध विश्वविद्यालय, परिसर ,आचार्य नरेंद्र देव किसान महाविद्यालय, बभनान गोंडा, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा एवं नंदिनी नगर महाविद्यालय ,नवाबगंज गोंडा ,की टीमे भाग ले रही है। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिकारी प्रोफेसर बी डी द्विवेदी अध्यक्ष क्रीडा परिषद प्रोफेसर अमूल्य कुमार सिंह, सचिव क्रीडा परिषद अवध विश्वविद्यालय प्रोफेसर आशीष प्रताप सिंह, क्रीडा परिषद सदस्य डॉक्टर विनय कुमार सिंह, डॉक्टर समरेन्द्र बहादुर सिंह, शिवकरण सिंह के अतिरिक्त डा उमापति डॉक्टर अखिलेश डॉक्टर रमेश सिंह एवं डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल सहायक आकाश सिंह, अंकुर सिंह, अमन गुप्ता, शैलेश एवं अजय मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

श्रीअन्न महोत्सव में कृषि विवि को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी का पुरस्कार

राजधानी लखनऊ में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने डा. साधना सिंह को दिया पुरस्कार

कुमारगंज अयोध्या । यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय श्रीअन्न महोत्सव के दौरान प्रदर्शनी में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यायलय द्वारा श्रीअन्न को बढ़ावा दिए जाने पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व पूरे विवि परिवार की सराहना की। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया ।

मंच से कृषि मंत्री श्री शाही ने विधानसभा के दौरान श्रीअन्न से तैयार लंच व्यंजन पर प्रशन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कृषि विवि श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है। इस दौरान उन्होंने श्रीअन्न को बढ़ावा देने में विश्वविद्यालय के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहीं डा. साधना सिंह के कार्यों को भी जमकर सराहा। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के खाद्य एवं पोषण विभाग तथा विवि द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा 40 खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। प्रदर्शनी से पूर्व विश्वविद्यालय में कुलपति के दिशा-निर्देशन पर श्रीअन्न से निर्मित व्यंजनों की प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई थी जिसमें विश्वविद्यालय के 70 से अधिक छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग कर श्रीअन्न से निर्मित विभिन्न उत्पाद लड्डू, नमकीन, इडली, चिला, स्मूदी, ब्राउनी, बिस्कुट, पकौड़ी व खीर आदि व्यजन को बनाया।

*अयोध्या में राम लला के सम्मुख 5 को होगा अक्षत पूजन कार्यक्रम*


अयोध्या। अयोध्या में 5 नवंबर को रामलला के सामने अक्षत पूजन कार्यक्रम का आयोजन होगा । बताया जाता है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले होगा राम लला के सामने अक्षत का पूजन पूजित अक्षत संपूर्ण भारत में होंगा वितरित।

भारत के 50 केंद्रों से कार्यकर्ता भगवान के सामने पूजित अक्षत को पहुंचाएंगे केंद्रों पर । एक जनवरी से 15 जनवरी तक हिंदुस्तान के 5 लाख गांव में दिया जाएगा पूजित अक्षत।पूजित अक्षत देकर किया जाएगा निवेदन अयोध्या जैसा उत्सव मनाये अपने आसपास के मठ मंदिरों में।

*अयोध्या में हुआ ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन*


अयोध्या।भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) लखनऊ द्वारा अयोध्या जिले में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन सांसद लल्लू सिंह ने द्वीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में पीआईबी के अपर महानिदेशक विजय कुमार, उपनिदेशक डा एमएस यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेदी, शिक्षा मंत्रालय की डेप्युटी सेक्रेटरी श्रीकला पी वेणुगोपाल और सलाहकार राघवेन्द्र खरे ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं गांव के आखिरी व्यक्ति तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता न ही सकारात्मक होनी चाहिए न ही नकारात्मक होनी चाहिए अपितु सच्चाई से सधी होनी चाहिए। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि देश व समाज के विकास में मीडिया की अहम भूमिका है। गांवों के विकास के लिए सभी को जुटना है, इसके लिए सभी तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि सरकार ने तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। बस हम सभी को इन योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मा0 मोदी जी के मार्गदर्शन में अयोध्या को विश्व स्तर की पर्यटन नगरी बनाने में लगे हुये है। उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार व प्रदेश सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर चल रही है चाहे वह उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण/शहर, जनधन योजना, सुकन्या समृद्व योजना, कौशल भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पीएम मुद्रा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि योजनाएं जिसका लाभ सभी आमजन को मिल रहा है, जिसमें सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका रहती है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने में पत्रकारों की भूमिका रहती है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। गरीबों, मजदूरों व किसानों के चेहरो पर खुशी का भाव लाना सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है। सरकार की योजनाएं गरीबों के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि गरीबों को आवास, शौचालय, गैस व विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना दिया गया है। महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर अभूतपूर्व कार्य हुए है तथा सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है और उन योजनाओं का क्षेत्र में कोने-काने में पत्रकारों के माध्यम से प्रचार प्रसार हो रहा है लेकिन और प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। इसमें केन्द्र सरकार का पत्र सूचना कार्यालय और राज्य सरकार का सूचना विभाग अच्छी भूमिका निभा सकता है इसको और आगे भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह का स्वागत जिला प्रशासन की तरफ से नगर मजिस्टेªट अरविन्द द्विवेदी ने कहा किया तथा उक्त अवसर पर भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के प्रतिनिधि गण भी उपस्थित थे। इस कार्यशाला को सफल बनाने में स्थानीय पत्रकारों के साथ साथ सूचना विभाग का भी योगदान रहा इसलिए पत्र सूचना कार्यालय के सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जनपद के एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।

*सपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया पंडित समर जीत को किया रवाना*

अयोध्या।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशन में समाजवादी जनसंपर्क यात्रा को सपा प्रदेश कार्यालय से नरेश उत्तम पटेल द्वारा समाजवादी झंडा दिखाकर समाजवादी संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत को किया रवाना । इस अवसर पर पंडित समरजीत ने कहा कि समाजवादी पार्टी को लोकसभा 2024 में सपा को विजय श्री दिलाने के लिए पूर्वांचल के कई जनपदों का करेंगे दौरा।

गांव गांव समाजवादी नीतियों तथा विचारों को लोगों के बीच बताएंगे तथा गांव गांव संघर्षरत सपा कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, सपा कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश। 2024 में भाजपा का देश से करेंगे सुपड़ा सांफ।प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश के इन जनपदों का करेंगे दौरा- लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, मिर्जापुर, भदोही, बनारस, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, अंबेडकर नगर।

*अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल 31 अक्टूबर को देंगी पत्रकारों को जानकारी*

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल द्वारा 31 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है । इस अवसर पर कुलपति जी द्वारा जनपद के पत्रकारों को 11 नवम्बर, 2023 को होने वाले प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जानकारी देंगी । इस अवसर पर उन्होंने सभी सम्मानित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बंघुओ को सादर आमंत्रित किया है । इस बात की जानकारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी मीडिया प्रभारी डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विवि, अयोध्या ने दी है ।

*जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र सहित जनपद ब्लाक कार्यकारिणी और दर्जनों शिक्षामित्र ने किया भव्य स्वागत*

अयोध्या।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद अयोध्या की प्रांतीय संघ के निर्देशन पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने अपने प्रस्ताव पर और मंडलीय अध्यक्ष अयोध्या विजयधर के अनुमोदन पर संगठन के वरिष्ठ साथी मिल्कीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष रहे जिला महामंत्री पद पर सुशोभित रहे राम तीरथ बानोधिया को जनपद अयोध्या से मंडलीय उपाध्यक्ष मंडल अयोध्या का बनाया गया।

इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में मौजूद शिक्षामित्र संघ पदाधिकारी गण जिला कार्यकारिणी महामंत्री राम दर्शन यादव,l ब्लॉक अध्यक्ष क्रमशः आशुतोष प्रताप सिंह, विजय कुमार रणजीत तिवारी, राम शंकर, मोहम्मद, मोबीन रामकरन भारती, आशीष श्रीवास्तव, संतोष पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सविता सिंह, बबीता पांडेय, नरेंद्र प्रताप सिंह,राकेश सिंह, विजय कुमार चौधरी, श्रीमती अंशु, राम कैलाश लोधी, संदीप चौरसिया, जनक नंदिनी, मीरा देवी, संजय कुमार, चंद्र प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव ने दी। उक्त कार्यक्रम अयोध्या नाका स्थित महादेव पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया।