*अयोध्या में हुआ ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन*
अयोध्या।भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) लखनऊ द्वारा अयोध्या जिले में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन सांसद लल्लू सिंह ने द्वीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में पीआईबी के अपर महानिदेशक विजय कुमार, उपनिदेशक डा एमएस यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेदी, शिक्षा मंत्रालय की डेप्युटी सेक्रेटरी श्रीकला पी वेणुगोपाल और सलाहकार राघवेन्द्र खरे ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं गांव के आखिरी व्यक्ति तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता न ही सकारात्मक होनी चाहिए न ही नकारात्मक होनी चाहिए अपितु सच्चाई से सधी होनी चाहिए। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि देश व समाज के विकास में मीडिया की अहम भूमिका है। गांवों के विकास के लिए सभी को जुटना है, इसके लिए सभी तैयार रहें।
उन्होंने कहा कि सरकार ने तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। बस हम सभी को इन योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मा0 मोदी जी के मार्गदर्शन में अयोध्या को विश्व स्तर की पर्यटन नगरी बनाने में लगे हुये है। उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार व प्रदेश सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर चल रही है चाहे वह उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण/शहर, जनधन योजना, सुकन्या समृद्व योजना, कौशल भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पीएम मुद्रा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि योजनाएं जिसका लाभ सभी आमजन को मिल रहा है, जिसमें सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका रहती है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने में पत्रकारों की भूमिका रहती है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। गरीबों, मजदूरों व किसानों के चेहरो पर खुशी का भाव लाना सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है। सरकार की योजनाएं गरीबों के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि गरीबों को आवास, शौचालय, गैस व विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना दिया गया है। महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर अभूतपूर्व कार्य हुए है तथा सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है और उन योजनाओं का क्षेत्र में कोने-काने में पत्रकारों के माध्यम से प्रचार प्रसार हो रहा है लेकिन और प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। इसमें केन्द्र सरकार का पत्र सूचना कार्यालय और राज्य सरकार का सूचना विभाग अच्छी भूमिका निभा सकता है इसको और आगे भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह का स्वागत जिला प्रशासन की तरफ से नगर मजिस्टेªट अरविन्द द्विवेदी ने कहा किया तथा उक्त अवसर पर भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के प्रतिनिधि गण भी उपस्थित थे। इस कार्यशाला को सफल बनाने में स्थानीय पत्रकारों के साथ साथ सूचना विभाग का भी योगदान रहा इसलिए पत्र सूचना कार्यालय के सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जनपद के एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
Oct 30 2023, 19:59