*साकेत महाविद्यालय अयोध्या में हुआ आयोजन*
अयोध्या। इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है कि जहां से आपने शिक्षा ग्रहण की हो, वहीं पर आपको मुख्य अतिथि के रूप में बुलाकर सम्मानित किया जाए।
खेल, खिलाड़ियों में प्रेम न एवं स्नेह की भावना उत्पन्न करने के साथ-साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। उक्त बातें पवन कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अंतरमहाविद्यालयीय बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर साकेत महाविद्यालय परिसर में कहीं प्राचार्य प्रोफेसर डा अभय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए कहा कि मुख्य अतिथि पवन यादव हमारे महाविद्यालय के पुरातन छात्र रहे हैं।
समाज में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए इंसान को संघर्ष करना पड़ता है। तभी वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर परिवार, समाज,महाविद्यालय एवं राष्ट्र का नाम रौशन कर सकता है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। डॉक्टर सुरभि पाल अध्यक्षा संगीत विभाग के निर्देशन में छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। डॉ पूनम जोशी अध्यक्षा शारीरिक-शिक्षा विभाग ने अतिथियों का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अमूल्य कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉक्टर मिर्जा शहाब शाह अध्यक्ष वाणिज्य सकाय ने किया। विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक के रूप में डॉक्टर अर्जुन सिंह एवं संजय शर्मा उपस्थित रहे।दो दिवसीय प्रतियोगिता में का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या ,अवध विश्वविद्यालय, परिसर ,आचार्य नरेंद्र देव किसान महाविद्यालय, बभनान गोंडा, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा एवं नंदिनी नगर महाविद्यालय ,नवाबगंज गोंडा ,की टीमे भाग ले रही है। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिकारी प्रोफेसर बी डी द्विवेदी अध्यक्ष क्रीडा परिषद प्रोफेसर अमूल्य कुमार सिंह, सचिव क्रीडा परिषद अवध विश्वविद्यालय प्रोफेसर आशीष प्रताप सिंह, क्रीडा परिषद सदस्य डॉक्टर विनय कुमार सिंह, डॉक्टर समरेन्द्र बहादुर सिंह, शिवकरण सिंह के अतिरिक्त डा उमापति डॉक्टर अखिलेश डॉक्टर रमेश सिंह एवं डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल सहायक आकाश सिंह, अंकुर सिंह, अमन गुप्ता, शैलेश एवं अजय मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
Oct 30 2023, 19:56