*अयोध्या में हुआ ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन*


अयोध्या।भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) लखनऊ द्वारा अयोध्या जिले में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन सांसद लल्लू सिंह ने द्वीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में पीआईबी के अपर महानिदेशक विजय कुमार, उपनिदेशक डा एमएस यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेदी, शिक्षा मंत्रालय की डेप्युटी सेक्रेटरी श्रीकला पी वेणुगोपाल और सलाहकार राघवेन्द्र खरे ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं गांव के आखिरी व्यक्ति तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता न ही सकारात्मक होनी चाहिए न ही नकारात्मक होनी चाहिए अपितु सच्चाई से सधी होनी चाहिए। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि देश व समाज के विकास में मीडिया की अहम भूमिका है। गांवों के विकास के लिए सभी को जुटना है, इसके लिए सभी तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि सरकार ने तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। बस हम सभी को इन योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मा0 मोदी जी के मार्गदर्शन में अयोध्या को विश्व स्तर की पर्यटन नगरी बनाने में लगे हुये है। उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार व प्रदेश सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर चल रही है चाहे वह उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण/शहर, जनधन योजना, सुकन्या समृद्व योजना, कौशल भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पीएम मुद्रा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि योजनाएं जिसका लाभ सभी आमजन को मिल रहा है, जिसमें सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका रहती है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने में पत्रकारों की भूमिका रहती है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। गरीबों, मजदूरों व किसानों के चेहरो पर खुशी का भाव लाना सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है। सरकार की योजनाएं गरीबों के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि गरीबों को आवास, शौचालय, गैस व विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना दिया गया है। महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर अभूतपूर्व कार्य हुए है तथा सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है और उन योजनाओं का क्षेत्र में कोने-काने में पत्रकारों के माध्यम से प्रचार प्रसार हो रहा है लेकिन और प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। इसमें केन्द्र सरकार का पत्र सूचना कार्यालय और राज्य सरकार का सूचना विभाग अच्छी भूमिका निभा सकता है इसको और आगे भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह का स्वागत जिला प्रशासन की तरफ से नगर मजिस्टेªट अरविन्द द्विवेदी ने कहा किया तथा उक्त अवसर पर भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के प्रतिनिधि गण भी उपस्थित थे। इस कार्यशाला को सफल बनाने में स्थानीय पत्रकारों के साथ साथ सूचना विभाग का भी योगदान रहा इसलिए पत्र सूचना कार्यालय के सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जनपद के एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।

*सपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया पंडित समर जीत को किया रवाना*

अयोध्या।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशन में समाजवादी जनसंपर्क यात्रा को सपा प्रदेश कार्यालय से नरेश उत्तम पटेल द्वारा समाजवादी झंडा दिखाकर समाजवादी संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत को किया रवाना । इस अवसर पर पंडित समरजीत ने कहा कि समाजवादी पार्टी को लोकसभा 2024 में सपा को विजय श्री दिलाने के लिए पूर्वांचल के कई जनपदों का करेंगे दौरा।

गांव गांव समाजवादी नीतियों तथा विचारों को लोगों के बीच बताएंगे तथा गांव गांव संघर्षरत सपा कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, सपा कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश। 2024 में भाजपा का देश से करेंगे सुपड़ा सांफ।प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश के इन जनपदों का करेंगे दौरा- लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, मिर्जापुर, भदोही, बनारस, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, अंबेडकर नगर।

*अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल 31 अक्टूबर को देंगी पत्रकारों को जानकारी*

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल द्वारा 31 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है । इस अवसर पर कुलपति जी द्वारा जनपद के पत्रकारों को 11 नवम्बर, 2023 को होने वाले प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जानकारी देंगी । इस अवसर पर उन्होंने सभी सम्मानित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बंघुओ को सादर आमंत्रित किया है । इस बात की जानकारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी मीडिया प्रभारी डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विवि, अयोध्या ने दी है ।

*जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र सहित जनपद ब्लाक कार्यकारिणी और दर्जनों शिक्षामित्र ने किया भव्य स्वागत*

अयोध्या।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद अयोध्या की प्रांतीय संघ के निर्देशन पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने अपने प्रस्ताव पर और मंडलीय अध्यक्ष अयोध्या विजयधर के अनुमोदन पर संगठन के वरिष्ठ साथी मिल्कीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष रहे जिला महामंत्री पद पर सुशोभित रहे राम तीरथ बानोधिया को जनपद अयोध्या से मंडलीय उपाध्यक्ष मंडल अयोध्या का बनाया गया।

इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में मौजूद शिक्षामित्र संघ पदाधिकारी गण जिला कार्यकारिणी महामंत्री राम दर्शन यादव,l ब्लॉक अध्यक्ष क्रमशः आशुतोष प्रताप सिंह, विजय कुमार रणजीत तिवारी, राम शंकर, मोहम्मद, मोबीन रामकरन भारती, आशीष श्रीवास्तव, संतोष पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सविता सिंह, बबीता पांडेय, नरेंद्र प्रताप सिंह,राकेश सिंह, विजय कुमार चौधरी, श्रीमती अंशु, राम कैलाश लोधी, संदीप चौरसिया, जनक नंदिनी, मीरा देवी, संजय कुमार, चंद्र प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव ने दी। उक्त कार्यक्रम अयोध्या नाका स्थित महादेव पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया।

*कुलपति ने 25 प्रगतिशील किसानों को रवाना किया करनाल,कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किसानों के दल को किया रवाना*


कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने जनपद के 25 प्रगतिशील किसानों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर करनाल रवाना किया। करनाल स्थित राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान तथा भारतीय गेंहू एवं जौ अनुसंधान संस्थान पहुंच कर किसानों का दल प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। इस दौरान कुलपति ने कहा कि किसान की उन्नति से ही देश और समाज खुशहाल हो सकता है। देश की आर्थिक प्रगति में खेती का अहम योगदान है, ऐसे मे किसानो को खेती का तकनीकी ज्ञान होना बहुत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि बिना तकनीकी ज्ञान के मनुष्य किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकता । नाबार्ड के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा 25 किसानो को भ्रमण के लिए ले जाया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक सूर्य कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किसान दुग्ध उत्पादन, मूल्य संवर्धन, गेंहू, जौ का बीज उत्पादन, पृसंस्करण तथा सब्जी की खेती की नवीनतम तकनीकी ( हाईड्रॉ पोनिक, संरक्षित खेती) आदि के विषय में व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे ।

सभी किसानो को गेंहू, सब्जी, मटर और जौ की उन्नत किस्म का बीज प्राप्त होगा और कृषि सम्बंधित सहित्य भी प्रदान किया जाएगा। भ्रमण दल में वो भी हैं जो कोरोना के समय नौकरी छोडकर घर वापस आये थे और आज नए ढंग से खेती कर रहे है। विदाई के दौरान कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह, डॉ ओ पी सिंह, उमाशंकर पांडेय साहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन कल*



अयोध्या।ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप कल 30 अक्टूबर को होगा । यह कार्यशाला कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में होगी । इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार आमंत्रित है । इस दौरान जिला प्रशासन ग्रामीण पत्रकारों से वार्तालाप करेगा । इसका आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ कर रहा है । इस दौरान सूचना प्रसारण मंत्रालय के भी वरिष्ठ अधिकारी समेत अन्य कई अधिकारियो की भी मौजूदगी रहेगी ।

*अयोध्या में उमड़े काफी संख्या में श्रद्धालु*


अयोध्या।राम नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ा । इस दौरान चंद्र ग्रहण के बाद सरयू के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई डुबकी । उसके बाद श्रद्धालु मठ मंदिरों में दर्शन पूजन किया । ग्रहण काल के बाद स्नान का है विशेष महत्व है ।

बताया जाता है कि कल देर रात लगा था चंद्र ग्रहण,रात्रि 1:04 से 1:44 तक चला है ग्रहण काल, ग्रहण काल के पहले बंद हो गये थे अयोध्या के सभी मठ मंदिरों के कपाट । सूतक की वजह से कल शाम से ही राम मंदिर समेत रामनगरी के सभी प्रमुख मंदिर के कपाट थे बंद।

*अयोध्या आई भाजपा नेता और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक ने की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सराहना*

अयोध्या।सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ के शपथ ग्रहण समारोह में नारी शक्ति ने हुंकार भारी । इस अवसर पर महिला आरक्षण को लेकर नारी शक्ति ने प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ किया । अयोध्या पहुंची उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी भाजपा नेत्री नम्रता पाठक ने कहा कि हम प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने महिला बिल पास करवाया है, 33% महिला महिलाओं को आरक्षण देकर उनका सम्मान बढ़ाया है, आज महिलाएं घर से निकलकर के बाहर आ रही हैं, एक दूसरे की मदद करके समाज में अपना स्थान बना रही है ।

उन्होने कहा कि भाजपा ने महिलाओं को संरक्षण दिया है उनको किसी नेता के पास बैठने में डर नहीं लगता, महिलाएं निडर हैं,भाजपा के जो भी नेता है वह महिलाओं को अपनी बहन की तरह मानते हैं, महिलाओं को आदर्श मानते हैं, सम्मान देते हैं, इज्जत देते हैं, हर जगह महिलाओं को पूजा जाता है और यह कहते हैं जहां महिलाओं का सम्मान होता है वही देवता वास करते हैं । यही कारण है भाजपा में महिलाएं अधिक है क्योंकि उनको सम्मान मिलता है ।

सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजक डा नीति शर्मा का ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 70 साल काम किया लेकिन महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया । उन्होंने कहा कि जब मोदी की सरकार आई तो सबसे पहले महिलाओं के सम्मान के लिए काम किया, उनको शौचालय दिया, कांग्रेस सरकार ने कभी महिला बल को पास नहीं होने दिया, स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेता सनातन धर्म पर टिप्पणी करते हैं, रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी करते हैं ।

उन्होंने कहा कि 140 करोड़ जनता का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जैसे नेता मिले हैं । उन्होंने कहा कि 500 वर्ष की लड़ाई के बाद अब राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि धारा 370 से निजात मिली है, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात मिली है । इस समय कैबिनेट में महिलाओं की फौज है और हर जगह महिलाओं को स्थान दिया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि आज महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं । सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की मनोनीत महिला सदस्यों ने शपथ ली । इसका आयोजन मंगलम गेस्ट हाउस में किया गया था । शपथ ग्रहण समारोह में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने भी शिरकत किया ।

*राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या जिला इकाई ने किया पदाधिकारियों की घोषणा*

अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के निर्देश एवं फ्रंटल संगठन के प्रदेश अध्यक्षों की सहमति तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र चौधरी रामसिंह पटेल के परामर्श उपरान्त राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या के निम्न संगठन के जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्ष की घोषणा की है।

उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक दल के जिला संगठन महासचिव रामशंकर वर्मा ने बताया कि जिला अध्यक्ष श्री यादव ने अनिल कुमार वर्मा को युवा जिलाध्यक्ष, डॉ शांति देवी एडवोकेट को महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, शरद यादव को विधि प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, अरविंद सिंह को महानगर अध्यक्ष, अमित कुमार पांडे को महानगर अध्यक्ष( युवा) की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

इस मौके पर अवध क्षेत्र अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा नवनियुक्त सभी पदाधिकारी से अपेक्षा की जाती है कि अपने-अपने संगठन एक माह में विस्तार करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करें जिससे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह के हाथों को मजबूत किया जा सके और गरीबों किसानों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जा सके।

*अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने दिया कड़ा निर्देश*






अयोध्या।अयोध्या जनपद में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर नगर निगम हुआ अलर्ट । इस अवसर पर नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि वार्डों में फागिंग मशीन की संख्या बढ़ाई गई, एंटी लारवा छिड़काव की व्यवस्था की गई है । उन्होने कहा कि वार्ड में छह फागिंग मशीन की जगह अब लगाई गई आठ फागिंग मशीन, एक मशीन काम करती है 15 मिनट, फागिंग का समय बढ़ कर हुआ डेढ़ घंटे, पूरा वार्ड होगा कवर ।




उन्होने कहा कि रोस्टर के मुताबिक वार्डों में की जाएगी फागिंग और एंटी लारवा का छिड़काव, नालियों में प्रतिदिन हो रहा एंटी लारवा का छिड़काव । उन्होने बताया कि आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष से इस वर्ष डेंगू को किया है नियंत्रण में, अभी भी बहुत काम करने की आवश्यकता, नगर निगम प्रशासन मुस्तैद, समय-समय पर की जा रही समीक्षा, कहीं कोई नहीं होगी अनियमितता।