*नेकपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद किए जाने के विरोध में महिलाएं मालगाड़ी के आगे रेल पटरी पर बैठी लगाया जाम*
फर्रुखाबाद l पूर्वोत्तर रेलवे की नेकपुर 84 क्रॉसिंग बंद किए जाने की विरोध में नेकपुर में 150/E गुमटी पर स्थानीय निवासियों ने रेलवे ट्रैक पर जाम लगा कर बैठ गए l
मालगाड़ी के आगे रेलवे ट्रैक पर महिलाएं बैठी रही l रेलवे पुलिस रेलवे पुलिस और फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को हटाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी जिद पर डटी रही l
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित नेकपुर चौरासी पूर्वोत्तर रेलवे की 150/e गुमटी पूजा बैटरी के सामने नेकपुर चौरासी क्रॉसिंग बंद किए जाने से स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है l इसको लेकर स्थानीय निवासियों का आरोप है कि 100 वर्ष पुरानी रेलवे क्रॉसिंग को बिना सूचना दिए बंद कर दिया गया
कानपुर से मथुरा जा रही माल गाड़ी के सामने रेलवे ट्रैक पर महिलाओं समेत स्थानीय लोग बैठ गए l
रेलवे ट्रैक अचानक जाम लगने की सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस आरपीएफ मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोग जो अपनी मांग पर अड़े हुए हैं उनका कहना है जब तक क्रॉसिंग नहीं खोली जाएगी वह ट्रैक से नहीं उठेंगे l
स्थानी निवासियों का कहना है इस क्रॉसिंग से अंतर्जनपदीय लोग भी यात्रा करते हैं l
इस मामले में स्थानीय लोग रेल मंत्रालय और रेल विभाग को कई प्रार्थना पत्र दे चुका है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है l
Oct 30 2023, 18:16