*दयानंद इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं का प्रदेश के लिए हुआ चयन, परिजनों में खुशी का माहौल*
फर्रुखाबाद ।जनपद के क़स्बा अमृतपुर स्थित दयानंद इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं का प्रदेश स्तर के लिए चयन हो गया।उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।इटावा के महात्मा ज्योतिबाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय एथलेटिक्स मंडलीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें फर्रुखाबाद चैंपियन रहा।फर्रुखाबाद की छात्र - छात्राओं ने जीत का परचम लहराया।दयानंद इंटर कॉलेज अमृतपुर का शानदार प्रदर्शन रहा।इसके बाद कॉलेज के तीन छात्रों का प्रदेश स्तर के लिए चयन हो गया।
आभा सिंह, करिश्मा सिंह, गौरी अवस्थी आदि छात्राओं का प्रदेश स्तर के लिए चयन हो गया।इसकी जानकारी जब परिजनों कों हुई तो परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्राम वासियों ने भी खूब बधाइयां दी। इटावा में संपन्न प्रतियोगिता में करिश्मा पुत्री भूरे सिंह ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।गौरी पुत्री प्रदीप अवस्थी ने ट्रिपल जंप में दूसरा स्थान प्राप्त किया।आभा सिंह पुत्री अजितेश सिंह नें पोल वाट में दूसरा स्थान प्राप्त किया।दीक्षा पुत्री ग्रीशचंद्र नें 400 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सोहन यादव पुत्र राजीव कुमार नें 80 मीटर बाधा दौड़ में तीसरा स्थान, रागिनी पुत्री लल्ला सिंह नें 100×400 मी. दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया।ग्रामवासियों ने बताया है कि जब से दयानंद इंटर कॉलेज में पीटीआई अजितेश आए है। तब से कॉलेज ने कई मेडल प्राप्त किए हैं। उनके अथक प्रयास के चलते कई छात्र छात्राओं का भविष्य अच्छा हो गया है।ग्राम वासियों द्वारा पीटीआई की तारीफ की गई ।कॉलेज प्रधानाचार्य राकेश कुमार गुप्ता, व पी. टी. आई. अजितेश नें उज्जल भविष्य की कामना की।
Oct 29 2023, 19:55