*संभल में भारत विकास परिषद ने कराई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भारत को जानो*
जनपद संभल में भारत विकास परिषद कल्कि द्वारा सामान्य ज्ञान आधारित प्रतियोगिता भारत को जानों काआज प्रश्न मंच सनातन पब्लिक स्कूल निकट सरथल चौकी पर आयोजित किया गया । सर्वप्रथमअध्यक्ष अमित गुप्ता प्रांतीय संरक्षक शशि भूषण शास्त्रीराकेश अग्रवालउमेश गर्ग मनोज गुप्ताआदि के द्वाराभारत माता के चित्रएवं विवेकानंद के सम्मुखदीप प्रज्वलंकर एवं माल्यार्पण करकार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । इसके पश्चात वंदे मातरम का गायंकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई ।
रांतीय संरक्षक शशि भूषण शास्त्री जी ने कार्यक्रम को संचालित किया ।अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत संभल एवं सिरसी केलगभग लगभग 20 विद्यालयों में इस प्रतियोगिता को कराया गया थासभी विद्यालयों में यह प्रतियोगिता ओएमआर शीट के माध्यम से कराई गई थी । मूल्यांकन के पश्चातसभी विद्यालयों के प्रथम एवं द्वितीय आए बच्चों को आज के प्रश्न मंच के लिएआमंत्रित किया गया है ।इन सभी प्रतिभागियों के मध्य यह प्रश्न मंच आयोजित किया जा रहा है। इस प्रश्न मंच में शंकर भूषण सरन जनता इंटर कॉलेजराजकीय कन्या इंटर कॉलेज ब्रिज रतन सुंदर आर्य कन्या इंटर कॉलेजबाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल सनातन पब्लिक स्कूल सनातन धर्म जूनियर हाई स्कूल जवाहर मेमोरियल सिरसी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सिरसी बालाजी ज्ञान ज्योति संस्थान आदि स्कूलों कीटीमों ने प्रतिभाग कियाइस कार्यक्रम में 18 टीमों ने हिस्सा लिया ।
सीनियर एवं जूनियर वर्ग के दो-दो राउंड चलने के पश्चात बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल की टीम ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं शंकर कॉलेजसंभल की टीम ने दूसरा एवं जवाहर मेमोरियल सिरसी की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कियासीनियर वर्ग में शंकर कॉलेज संभल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं जवाहरलाल मेमोरियल सिरसी ने द्वितीय एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज संभालने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी विजय टीमों को प्रशस्ति पत्रएवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ! सभी स्कूलों के बच्चोंको जिन्होंने प्रतिभाग किया उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिए गए ।स्कूलों के स्तर पर सर्वाधिक प्रतिभाग करने वाले स्कूलों में जूनियर वर्ग में बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल को एवं सीनियर वर्ग में जवाहर मेमोरियल सिरसी को सर्वाधिक प्रतिभागी पुरस्कार की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।
प्रांतीय संरक्षक शशि भूषण शास्त्री द्वारा बताया गया कि जूनियर वर्ग मेंप्रथम आने वाली बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल की टीम एवं सीनियर वर्ग में प्रथम आने वाली शंकर कॉलेज की टीम को8 नवंबर बुधवार को रामपुर में होने वाले प्रांत स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभा ग करने के लिए ले जाया जाएगा । अध्यक्ष अमित गुप्ता द्वारास्कूल के प्रधानाध्यापक अर्पित अग्रवाल कोउनके सहयोग के लिएस्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं विद्यालय के सभी स्टाफ को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम में अध्यक्ष अमित गुप्ता प्रांतीय संरक्षक शशि भूषण शास्त्री मनोज गुप्ता मनीष गुप्ता रचित रस्तोगी उमेश गर्ग राकेश अग्रवाल प्रदीप गुप्ता आदि का सहयोग रहा।
Oct 29 2023, 18:10