*अयोध्या आई भाजपा नेता और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक ने की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सराहना*
अयोध्या।सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ के शपथ ग्रहण समारोह में नारी शक्ति ने हुंकार भारी । इस अवसर पर महिला आरक्षण को लेकर नारी शक्ति ने प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ किया । अयोध्या पहुंची उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी भाजपा नेत्री नम्रता पाठक ने कहा कि हम प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने महिला बिल पास करवाया है, 33% महिला महिलाओं को आरक्षण देकर उनका सम्मान बढ़ाया है, आज महिलाएं घर से निकलकर के बाहर आ रही हैं, एक दूसरे की मदद करके समाज में अपना स्थान बना रही है ।
उन्होने कहा कि भाजपा ने महिलाओं को संरक्षण दिया है उनको किसी नेता के पास बैठने में डर नहीं लगता, महिलाएं निडर हैं,भाजपा के जो भी नेता है वह महिलाओं को अपनी बहन की तरह मानते हैं, महिलाओं को आदर्श मानते हैं, सम्मान देते हैं, इज्जत देते हैं, हर जगह महिलाओं को पूजा जाता है और यह कहते हैं जहां महिलाओं का सम्मान होता है वही देवता वास करते हैं । यही कारण है भाजपा में महिलाएं अधिक है क्योंकि उनको सम्मान मिलता है ।
सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजक डा नीति शर्मा का ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 70 साल काम किया लेकिन महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया । उन्होंने कहा कि जब मोदी की सरकार आई तो सबसे पहले महिलाओं के सम्मान के लिए काम किया, उनको शौचालय दिया, कांग्रेस सरकार ने कभी महिला बल को पास नहीं होने दिया, स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेता सनातन धर्म पर टिप्पणी करते हैं, रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी करते हैं ।
उन्होंने कहा कि 140 करोड़ जनता का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जैसे नेता मिले हैं । उन्होंने कहा कि 500 वर्ष की लड़ाई के बाद अब राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि धारा 370 से निजात मिली है, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात मिली है । इस समय कैबिनेट में महिलाओं की फौज है और हर जगह महिलाओं को स्थान दिया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि आज महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं । सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की मनोनीत महिला सदस्यों ने शपथ ली । इसका आयोजन मंगलम गेस्ट हाउस में किया गया था । शपथ ग्रहण समारोह में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने भी शिरकत किया ।
Oct 29 2023, 17:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k