अन्तर्राष्ट्रीय यूनिफॉर्म व गार्मेंट्स प्रदर्शनी
कानपुर- पंडित दीनदयाल हैंडीक्राफ़्ट कॉम्पलेक्स में एक प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इस प्रदर्शनी में 200 ब्रांड्स के 10,000 यूनिफॉर्म डिजाइन, 20,000 से अधिक यूनिफॉर्म फ़ैब्रिक डिज़ाइन्स को प्रदर्शित करने की तैयारी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से प्रेरित होकर इस बार वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन उन्हीं के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किया जा रहा है। सोलापुर गार्मेंट मैन्युफ़ैक्चरर्स एसोसिएशन एसजीएमए ने यूनिफॉर्म इंडस्ट्री के विकास और सोलापुर को यूनिफॉर्म मैन्युफ़ैक्चरिंग का हब बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देखे गये सपने को साकार करने के मद्देनज़र अब उन्हीं के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भव्य यूनिफॉर्म व गार्मेंट प्रदर्शनी के आयोजन का ऐलान किया।
उल्लेखनीय है कि इस भव्य प्रदर्शनी के माध्यम से एसजीएमए का उद्देश्य है कि इसमें 200 अग्रणी ब्रांड्स हिस्सा लें सकें.7 वें यूनिफॉर्म व गार्मेंट प्रदर्शनी का आयोजन 16 से 18 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश के श्री काशी वाराणसी दीनदयाल हैंडीक्राफ़्ट कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यहां पर प्रदर्शनी के आयोजन की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पुराने एक भाषण से मिली थी और ऐसे में अब उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में इस अनूठी किस्म की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। सीजीएमए से संबंधित सतीश पवार को प्रदर्शनी का अध्यक्ष तो वहीं प्रकाश पवार को प्रदर्शनी का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है ताकि प्रदर्शनी संबंधी कामकाज को दोनों बेहतर ढंग से निभा सकें।
आयोजन समिति के सेक्रेटरी प्रकाश पवार बताते हैं कि साल 2020 में विश्च भर में यूनिफॉर्म का बाज़ार मूल्य 6.2 बिलियन डॉलर था जो साल 2021 में बढ़कर 8.4 बिलियन डॉलर हो गया था. साल 2030 में यूनिफॉर्म का ये कारोबार बढ़कर 30 बिलियन डॉलर तक हो जाने की संभावनाएं जताईं जा रही हैं।ग़ौरतलब है कि यह यूनिफॉर्म प्रदर्शनी पहली बार देश के सबसे बड़े व टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिहाज़ से सबसे अधिक विकास की संभावना रखने वाले उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जारही है।
यूनिफॉर्म बनाने में संलग्न लगभग अभी अग्रणी कंपनियां इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनेंगी। जिसमें मफ़तलाल, वालजी, ओमैक्स, संगम, स्पर्श जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों का शुमार है. इन कंपनियों के द्वारा अधिक डिज़ाइन किये गये यूनिफॉर्म इसके अतिरिक्त गार्मेंट भी यहां पर प्रदर्शित किये जाएंगे। इन सबके अलावा यहां पर टाई, बेल्ट, स्कूली जूते, जुराबें, बैग, ब्लेज़र और कपड़ा तैयार करने वाली मशीनों से संबंधित उत्पादों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
Oct 29 2023, 16:58