*उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर पर हुआ संपन्न*

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत उद्यान विभाग कानपुर देहात के सहयोग से 25_25 कृषकों के समूह में दिनांक 27 व 28 अक्टूबर 2023 को दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया किया गया। उपनिदेशक उद्यान कानपुर मंडल डॉक्टर बलजीत सिंह की अध्यक्षता में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जिला उद्यान अधिकारी कानपुर देहात डॉक्टर बलदेव प्रसाद द्वारा उद्यान विभाग में संचालित ड्रिप सिंचाई, मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर तथा साग भाजी की खेती तथा फूलों से संबंधित गेंदा की खेती व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। केन्द्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह द्वारा लो टनल विधि से सब्जियों की पौध तैयार करने की विधि तथा खेती की लागत कम व उत्पादन अधिक से संबंधित फसलों पर विस्तार से जानकारी दी गई। केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह द्वारा मसाला फसलों में रोग नियंत्रण की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक विधि से मसालों की खेती अधिक लाभप्रद होती है। डॉ खलील खान द्वारा फल वर्षों में खाद एवं उर्वरक प्रबंधन फूलों की खेती तथा उसके विपणन के बारे में जानकारी दी गई जबकि डॉक्टर निमिषा अवस्थी द्वारा फल एवं सब्जियों के परिरक्षण पर विस्तार से जानकारी दी गई। दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण में कोठारी इरिगेशन प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर श्री पवन कुमार प्रजापति के द्वारा ड्रिप एवं सिंचाई सिस्टम के लाभ के बारे में जानकारी दी। इस दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण में योजना प्रभारी श्री घनश्याम, रमेश चंद्र कटियार एवं सुरेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय यूनिफॉर्म व गार्मेंट्स प्रदर्शनी

कानपुर- पंडित दीनदयाल हैंडीक्राफ़्ट कॉम्पलेक्स में एक प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इस प्रदर्शनी में 200 ब्रांड्स के 10,000 यूनिफॉर्म डिजाइन, 20,000 से अधिक यूनिफॉर्म फ़ैब्रिक डिज़ाइन्स को प्रदर्शित करने की तैयारी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से प्रेरित होकर इस बार वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन उन्हीं के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किया जा रहा है। सोलापुर गार्मेंट मैन्युफ़ैक्चरर्स एसोसिएशन एसजीएमए ने यूनिफॉर्म इंडस्ट्री के विकास और सोलापुर को यूनिफॉर्म मैन्युफ़ैक्चरिंग का हब बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देखे गये सपने को साकार करने के मद्देनज़र अब उन्हीं के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भव्य यूनिफॉर्म व गार्मेंट प्रदर्शनी के आयोजन का ऐलान किया।

उल्लेखनीय है कि इस भव्य प्रदर्शनी के माध्यम से एसजीएमए का उद्देश्य है कि इसमें 200 अग्रणी ब्रांड्स हिस्सा लें सकें.7 वें यूनिफॉर्म व गार्मेंट प्रदर्शनी का आयोजन 16 से 18 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश के श्री काशी वाराणसी दीनदयाल हैंडीक्राफ़्ट कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यहां पर प्रदर्शनी के आयोजन की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पुराने एक भाषण से मिली थी और ऐसे में अब उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में इस अनूठी किस्म की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। सीजीएमए से संबंधित सतीश पवार को प्रदर्शनी का अध्यक्ष तो वहीं प्रकाश पवार को प्रदर्शनी का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है ताकि प्रदर्शनी संबंधी कामकाज को दोनों बेहतर ढंग से निभा सकें।

आयोजन समिति के सेक्रेटरी प्रकाश पवार बताते हैं कि साल 2020 में विश्च भर में यूनिफॉर्म का बाज़ार मूल्य 6.2 बिलियन डॉलर था जो साल 2021 में बढ़कर 8.4 बिलियन डॉलर हो गया था. साल 2030 में यूनिफॉर्म का ये कारोबार बढ़कर 30 बिलियन डॉलर तक हो जाने की संभावनाएं जताईं जा रही हैं।ग़ौरतलब है कि यह यूनिफॉर्म प्रदर्शनी पहली बार देश के सबसे बड़े व टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिहाज़ से सबसे अधिक विकास की संभावना रखने वाले उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जारही है।

यूनिफॉर्म बनाने में संलग्न लगभग अभी अग्रणी कंपनियां इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनेंगी। जिसमें मफ़तलाल, वालजी, ओमैक्स, संगम, स्पर्श जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों का शुमार है. इन कंपनियों के द्वारा अधिक डिज़ाइन किये गये यूनिफॉर्म इसके अतिरिक्त गार्मेंट भी यहां पर प्रदर्शित किये जाएंगे। इन सबके अलावा यहां पर‌ टाई, बेल्ट, स्कूली जूते, जुराबें, बैग, ब्लेज़र और कपड़ा तैयार करने वाली मशीनों से संबंधित उत्पादों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

सपा की ओर से महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन,हाजी फजल महमूद ने की अध्यक्षता

कानपुर- समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में आज महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट में विचार गोष्ठी हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई विचार गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद शैलेंद्र यादव मिंटू सत्यनारायण गहरवार परमवीर सिंह गंभीर हाजी अयूब आलम सुनील यादव नंदलाल जायसवाल आदि ने सर्वप्रथम महर्षि वाल्मीकि चित्र पर माल्या अर्पण करके उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जन्म 1447 में राजापुर कस्बे वर्तमान में चित्रकूट जिला उत्तर प्रदेश शरद पूर्णिमा वाले दिन हुआ था महर्षि वाल्मीकि एक रत्नाकर नाम के डाकू थे लेकिन नारद मुनि के चंद शब्दों ने उनका पूरा जीवन बदल कर रख दिया उन्होंने लूटपाट करना छोड़कर सत्कर्म का मार्ग अपनाया महर्षि वाल्मीकि संस्कृत में भगवान प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित रामायण की रचना करी।

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि शरद पूर्णिमा वाले दिन ही महर्षि वाल्मीकि का जन्म हुआ था इसीलिए इस दिन को वाल्मिक जयंती के रूप में मनाया जाता है महर्षि वाल्मीकि का पूरा जीवन पूरे कर्मों को त्याग कर अच्छे कर्मों और भक्त की राह पर चलने का मार्ग प्रशस्त करता है इसी महान संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए बाल्मिक जयंती मनाई जाती है महर्षि वाल्मीकि को सनातन धर्म के सबसे श्रेष्ठ गुरुओं में से एक माना जाता है महर्षि वाल्मीकि संस्कृत रामायण के प्रसिद्ध रचयिता थे जो आदि कवि के रूप में प्रसिद्ध है महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण एक महान काव्य जो श्री राम के जीवन के माध्यम से हमें जीवन के सत्य कर्तव्य से परिचित करवाता है महर्षि वाल्मीकि ने अपने जीवन में 12 ग्रथों की रचना की उन्हें संस्कृत के विद्वान होने के साथ हिंदी भाषा के प्रसिद्ध और सर्वश्रेष्ठ कवियों में से एक माना जाता है तुलसीदास को महर्षि वाल्मीकि का अवतार माना जाता है देव ऋषि नारद मुनि वाल्मीकि जी के गुरु थे क्योंकि नारद जी के कहने पर ही वाल्मीकि जी ने लूटपाट का रास्ता छोड़कर धर्म का मार्ग अपनाया था।महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी वाल्मीकि जी के बताए रास्ते पर चलकर दलित समाज के उत्थान के लिए सपा शासन काल में अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं लागू कर दलित समाज को लाभ पहुंचाने कार्य किया था आज दलित समाज का भविष्य समाजवादी पार्टी में सुरक्षित है क्योंकि सपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है सपा ने हमेशा दलित शोषित पीड़ित की सुख-दुख में हमेशा कदम से कदम मिलाकर इस समाज का साथ दिया है।

गोष्ठी में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद महानगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू परमवीर सिंह गंभीर सुनील यादव हाजी अयूब नंदलाल जायसवाल आलम सुलेखा यादव कुलदीप यादव अनुराग मिश्रा शेषनाथ यादव दीपा यादव बलवंत सिंह अर्पित त्रिवेदी रमेश यादव आजाद खान दिनेश कुमार विश्वकर्मा संतोष यादव जितेंद्र कुमार जीतू कैथल इनायत उल्ला अंसारी महेश यादव आनंद साहू पूजा यादव दीप्ति सिंह राकेश राठौर राजू पहलवान वंदना यादव रतना सिंह वंदना मालती देवी वंदना दिवाकर रेखा गौतम सपना गौतम इशरत इराकी वरुण जायसवाल आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

भारतीय सिन्धी सभा के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष अशोक आगनानी का हुआ स्वागत

कानपुर।भारतीय सिंधु सभा के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष माननीय अशोक आगनानी जी का स्वागत समारोह आज होटल महादेवा रीजेंसी में पगड़ी पहनाकर किया गया स्वागत।

समारोह की अध्यक्षता सेठ चुन्नीलाल ने की तथा संचालन भा.ज.पा. पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश बाबा ने किया स्वागत समारोह कार्यक्रम के संयोजक जय प्रकाश साधवानी( कालू भैया) और उत्तर प्रदेश युवा उघोग व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष अम्बुश दयाल ने उपस्थित गण मान्य व्यक्ति एवं सिंधी समाज के उधोगपतियों का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया |

अशोक आगनानी (प्रदेश अध्यक्ष) ने अपने सम्बोधन में सिंधी समाज को एकजुट होकर अपने हक के लिए आगे आना होगा और केन्द्र-प्रदेश सरकारें महिलाओं का 33% का आरक्षण देकर महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया है| हम लोगो को इसका लाभ लेना चाहिए| आज के स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से-आशा फेरवानी, ओम प्रकाश बोदलानी, ‌लक्खी सावलानी, भगवान दास, धनश्याम दयाल सिन्धी समाज के लोग उपस्थित रहें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर भ्रमण के दौरान रहेगी चाक-चौबंद सुरक्षा

कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 अक्टूबर कानपुर में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज किदवई नगर सुप्रसिद्ध जेके मंदिर कानपुर वासियो को करेंगे संबोधित बिना पास व पहचान के किसी की भी एंट्री नहीं होगी।

कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण इस दौरान भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल समेत समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर भ्रमण के दौरान रहेगी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था,

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त डॉ आर के स्वर्णकार संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, स्वयं सभी कार्यक्रमों की सीधे मोनीटरिंग कर रहे हैं।

तो वही भी वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था के मास्टरमाइंड वीआईपी नोडल ऑफिसर एडीसीपी लॉ एंड ऑर्डर राहुल मिठास, अपर पुलिस उपायुक्त प्रज्ञान राजेश श्रीवास्तव, व पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार, एसीपी एल आई यू सूक्ष्म प्रकाश,

एसीपी संतोष कुमार सिंह

अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश देते नजर आए प्रशासन भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा ।

जिला अधिकारी विशाख एडीएम सिटी समेत सभी आलाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बारीकी से रख रहे नजर आपको बताते चलें कानपुर बुंदेलखंड समेत आसपास के 13 जिलों में दलित गौरव सम्मान के लिए खाका खींचा गया है, योगी नगर निगम की 100 कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर विशाल मेले का होगा आयोजन

कानपुर।महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केन्द्रीय मेला कमेटी की ओर से आगामी शुक्रवार शनिवार को बाल्मीकि उपवन लान नं-1 में आयोजित होने वाले मेले को प्रदेश अध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र सिंह तथा सांसद सत्य देव पचौरी, महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला, अनिल शुक्ला वारसी, समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण सहित भारी संख्या में लोग मेले में सामिल होगें ।

सामूहिक विवाह का भी आयोजन होगा दिनांक शुक्रवार को सांयकाल 6 बजे लोकप्रिय धारावाहिक रामायण की मुख्य पात्र दीपिका चिखलिया (सीता) महर्षि बाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित महाआरती में गरिमामई उपस्थिति रहेगी मेले में भव्य स्टेट व गेट बनाये जा रहे है मंच की ऊचाई लगभग 6 फिट रखी गई है ।

जिसमें हजारों की संख्या में महर्षि बाल्मीकि जी के अनुयायी शामिल होगें प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से राम जियावन सागर (अध्यक्ष), अरूण समुद्रे

(महामंत्री), प्रकाश हजारिया, राम गोपाल सागर, राम गोपाल समुद्रे सरपंच, डीडी सुमन, मुन्ना पहलवान, माता प्रसाद, श्रीकान्त बेरीसाल, अशोक नरेन्द्र खन्ना, अशोक भारती, मुन्ना हजारिया, सुरेश भारती आदि लोग शामिल मिल रहे।

भाकृअनुप-अटारी कानपुर द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्रों की दो दिवसीय मध्यावधि समीक्षा कार्यशाला का आयोजन

कानपुर।भाकृअनुप-अटारी, जोन-3 कानपुर, उत्तर प्रदेश के पूर्वी मैदानी कृषि जलवायु क्षेत्र के 25 कृषि विज्ञान केन्द्रों की दो दिवसीय मध्यावधि समीक्षा कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। भाकृअनुप-अटारी कानपुर के प्रभारी निदेशक डा. एस के सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन उ.प्र. के कृषि विज्ञान केन्द्रों की वर्ष 2024 की कार्ययोजना की समीक्षा करने हेतु किया जा रहा है।

उद्घाटन सत्र में प्रभारी निदेशक अटारी डा. एस के सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं साथ ही कार्यशाला के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का कार्य योजना (एक्शन प्लान) प्रमुख फोकस है तथा इस समय तक कृषि विज्ञान केन्द्रों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है।

प्रभारी निदेशक अटारी कानपुर ने बताया की सभी कृषि विज्ञान केन्द्र कृषि के समस्त क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं । प्रत्येक केवीके चयनित गाँवों में समस्या का आधार में रखते हुए तकनीक का चयन एवं प्रदर्शन करें।डा. एस.के. सिंह ने इस अवसर पर बताया कि प्रत्येक केवीके पर विभिन्न विषयों के विषयवस्तु विशेक्षज्ञों (एसएमएस) का दायित्व है कि कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्षेत्र में किसानों को जो भी समस्यायें आती हैं।

उनका निराकरण करके किसानों के साथ कार्य करें।डा. आर. के. यादव निदेशक प्रसार चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि विज्ञान केन्द्रों के ‘विज़न’ की गहन जानकारी दी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि जो भी तकनीकी किसानों के खेत तक जाये उसमें आने वाली समस्या का निरीक्षण एवं अध्ययन करें जैसे खरपतवार प्रबंधन एवं उर्वरक प्रबंधन, कीड़ों की समस्या आदि। डा. ओ.पी. सिंह, पूर्व निदेशक प्रसार, सरदार वल्लभभाई पटेल कृ.एवं.प्रौ. विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा भी इस अवसर पर उद्बोधन दिया गया।

साथ ही उन्होंने उपस्थित समस्त वैज्ञानिकों को वैज्ञानिकों की तरह सोचने हेतु प्रेरित किया।उद्घाटन सत्र के बाद तकनीकी सत्र प्रारम्भ हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश के मध्य दक्षिण पश्चिमी एवं मध्य मैदानी कृषि जलावायु क्षेत्र के कृषि विज्ञान केन्द्रों आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, महामाया नगर, प्रयागराज प्रथम, फतेहपुर, कौशांबी एवं प्रतापगढ़, आदि ने कार्ययोजना 2024 का प्रस्तुतिकरण दिया।

जिसकी विशेषज्ञों ने समीक्षा कर अपनी टिप्पणी एवं सुझाव दिये।कार्यशाला का सफल संचालन प्रधान वैज्ञानिक डा. राघवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। जबकि अंत में धन्यवाद अटारी की वैज्ञानिक डॉक्टर सीमा यादव ने किया। इस अवसर पर एस एन एमुल, डा. राम नरेश एसआरएफ, डा. राजीव सिंह सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।

खाटी समाजवादी नेता सुरेश गुप्ता बने मजदूर सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष

कानपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष श्री धनीलाल श्रमिक द्वारा वरिष्ठ सपा नेता श्री सुरेश गुप्ता को मजदूर सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीति किया गया। श्री सुरेश गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र सभा डा०इमरान, अरविन्द यादव व नितिन गुप्ता के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें दिल से धन्यवाद दिया।

सुरेश गुप्ता कानपुर नगर में जनता दल के नगर मन्त्री रहे,समाजवादी पार्टी के महामंत्री रहे ,मजदूर सभा के नगर अध्यक्ष रहे,1980 कानपुर दैनिक मजदूर समिति का गठन किया और तब से लगातार समाजवादी पार्टी एवं मजदूरों के बीच में संघर्ष कर रहे हैं।

उनके मनोनयन पर जिलाध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला, जितेन्द्र कटियार,नरेन्द्र यादव,नितिन गुप्ता, अरविन्द यादव,इम्तियाज रसूल कुरैसी, कर्मवीर यादव,मो.मुर्तजा ,जीतू केसरवानी,पप्पन शर्मा, हरिश्चंद्र जैसवाल,राजेश गुप्ता ,राजू अवस्थी आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।

राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के 70 वें वार्षिक दिवस के अवसर पर सीएसए कुलपति रहे बतौर मुख्य अतिथि

कानपुर।सीएसआईआर- राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने आज दिनांक 25 अक्टूबर, 2023 को अपना 70वाँ वार्षिक दिवस मनाया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।जबकि भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के उत्तरपूर्वी हिमालय क्षेत्र के अनुसन्धान केद्र के निदेशक डॉ. वी पी मिश्र समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट 2022-23 जारी की गयी। संस्थान के निदेशक डॉ. अजित कुमार शासनी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वर्ष 2022-23 की अवधि के दौरान वार्षिक प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की| इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा प्रकाशित शोध पत्रों में सबसे अधिक इम्पैक्ट फैक्टर वाले शोध पत्र को प्रो. केएन कौल बेस्ट रिसर्च पेपर प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान द्वारा हल्दी में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण यौगिक कर्कुमिन के खाने योग्य कैप्सूल (क्रोमा-3) बनाने की तकनीकी को मेसर्स जेवियर मेड प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद को स्थानांतरित किया गया |संस्थान में इस तकनीकी को विकसित करने वाले वैज्ञानिक डॉ. बी एन सिंह ने बताया कि इस कैप्सूल की तकनीकी संस्थान द्वारा वर्ष 2022 में विकसित की गयी थी।

. बाज़ार में सरल उपलब्धता हेतु इसे एक और कंपनी को हस्तांतरित किया जा रहा हैं। एनबीआरआई द्वारा हल्दी में पाए जाने वाले कर्कुमिन यौगिक को कैप्सूल फॉर्म में बेहतर जैव उपलब्धता और औषधीय गुणों के साथ एक मानकीकृत हर्बल फॉर्मूलेशन (क्रोमा-3) के रूप में तैयार किया गया है। क्रोमा -3 के हर्बल फार्मूलेशन में 10% से अधिक करक्यूमिन होता है, जो बेहतर औषधीय गुणों के साथ-साथ शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को भी मजबूत करता हैं |

इस फार्मूलेशन को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप विकसित किया गया हैं |

मध्यावधि कार्यशाला के पूर्व कृषि विज्ञान केंद्रों की हुई समीक्षा बैठक

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के प्रसार निदेशालय मे मध्यावधि कार्यशाला के पूर्व कृषि विज्ञान केंद्रों की मध्यावधि समीक्षा कार्यशाला एवं मासिक समीक्षा बैठक निदेशक प्रसार डॉ आर के यादव के कुशल नेतृत्व में प्रारंभ हुई। इस अवसर पर निदेशक प्रसार डॉ आरके यादव ने समस्त वैज्ञानिकों से कहा कि निश्चित तौर पर सभी जनपदों की वार्षिक कार्य योजना किसानों की मांग के अनुरूप बनकर तैयार होगी।

उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि समन्वित कृषि प्रणाली के सुदृढ़ता के लिए सभी वैज्ञानिको को मिलजुल कर कार्य करने का संकेत देते हुए कहा कि स्थानीय सभी प्रकार की फसलों के किस्मों का मूल्यांकन करके बीज कृषकों को वितरित किया जाना चाहिए। उन्होंने कृषि,बागवानी और संबंधित क्षेत्रों के संपूर्ण विकास के लिए क्रियान्वयन हेतु गांव का चयन करके सामूहिक प्रयत्नों की आवश्यकता पर बल दिया।साथ ही एफ एल डी एवं ओएफटी पर उन्होंने वैज्ञानिकों को सुझाव दिए।

जिससे कि वार्षिक कार्य योजना किसानों की आवश्यकता के अनुरूप तैयार हो।और कृषकों को लाभकारी सिद्ध हो। निदेशक प्रसार ने इस अवसर पर मासिक समीक्षा भी ली।इस अवसर पर डॉ वीके कनौजिया, डॉक्टर एसएल वर्मा, डॉक्टर ए के सिंह, डॉक्टर आशा यादव सहित समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष उपस्थित रहे।