*अयोध्या आई भाजपा नेता और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक ने की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सराहना*

अयोध्या।सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ के शपथ ग्रहण समारोह में नारी शक्ति ने हुंकार भारी । इस अवसर पर महिला आरक्षण को लेकर नारी शक्ति ने प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ किया । अयोध्या पहुंची उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी भाजपा नेत्री नम्रता पाठक ने कहा कि हम प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने महिला बिल पास करवाया है, 33% महिला महिलाओं को आरक्षण देकर उनका सम्मान बढ़ाया है, आज महिलाएं घर से निकलकर के बाहर आ रही हैं, एक दूसरे की मदद करके समाज में अपना स्थान बना रही है ।

उन्होने कहा कि भाजपा ने महिलाओं को संरक्षण दिया है उनको किसी नेता के पास बैठने में डर नहीं लगता, महिलाएं निडर हैं,भाजपा के जो भी नेता है वह महिलाओं को अपनी बहन की तरह मानते हैं, महिलाओं को आदर्श मानते हैं, सम्मान देते हैं, इज्जत देते हैं, हर जगह महिलाओं को पूजा जाता है और यह कहते हैं जहां महिलाओं का सम्मान होता है वही देवता वास करते हैं । यही कारण है भाजपा में महिलाएं अधिक है क्योंकि उनको सम्मान मिलता है ।

सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजक डा नीति शर्मा का ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 70 साल काम किया लेकिन महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया । उन्होंने कहा कि जब मोदी की सरकार आई तो सबसे पहले महिलाओं के सम्मान के लिए काम किया, उनको शौचालय दिया, कांग्रेस सरकार ने कभी महिला बल को पास नहीं होने दिया, स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेता सनातन धर्म पर टिप्पणी करते हैं, रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी करते हैं ।

उन्होंने कहा कि 140 करोड़ जनता का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जैसे नेता मिले हैं । उन्होंने कहा कि 500 वर्ष की लड़ाई के बाद अब राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि धारा 370 से निजात मिली है, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात मिली है । इस समय कैबिनेट में महिलाओं की फौज है और हर जगह महिलाओं को स्थान दिया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि आज महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं । सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की मनोनीत महिला सदस्यों ने शपथ ली । इसका आयोजन मंगलम गेस्ट हाउस में किया गया था । शपथ ग्रहण समारोह में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने भी शिरकत किया ।

*राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या जिला इकाई ने किया पदाधिकारियों की घोषणा*

अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के निर्देश एवं फ्रंटल संगठन के प्रदेश अध्यक्षों की सहमति तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र चौधरी रामसिंह पटेल के परामर्श उपरान्त राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या के निम्न संगठन के जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्ष की घोषणा की है।

उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक दल के जिला संगठन महासचिव रामशंकर वर्मा ने बताया कि जिला अध्यक्ष श्री यादव ने अनिल कुमार वर्मा को युवा जिलाध्यक्ष, डॉ शांति देवी एडवोकेट को महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, शरद यादव को विधि प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, अरविंद सिंह को महानगर अध्यक्ष, अमित कुमार पांडे को महानगर अध्यक्ष( युवा) की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

इस मौके पर अवध क्षेत्र अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा नवनियुक्त सभी पदाधिकारी से अपेक्षा की जाती है कि अपने-अपने संगठन एक माह में विस्तार करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करें जिससे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह के हाथों को मजबूत किया जा सके और गरीबों किसानों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जा सके।

*अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने दिया कड़ा निर्देश*






अयोध्या।अयोध्या जनपद में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर नगर निगम हुआ अलर्ट । इस अवसर पर नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि वार्डों में फागिंग मशीन की संख्या बढ़ाई गई, एंटी लारवा छिड़काव की व्यवस्था की गई है । उन्होने कहा कि वार्ड में छह फागिंग मशीन की जगह अब लगाई गई आठ फागिंग मशीन, एक मशीन काम करती है 15 मिनट, फागिंग का समय बढ़ कर हुआ डेढ़ घंटे, पूरा वार्ड होगा कवर ।




उन्होने कहा कि रोस्टर के मुताबिक वार्डों में की जाएगी फागिंग और एंटी लारवा का छिड़काव, नालियों में प्रतिदिन हो रहा एंटी लारवा का छिड़काव । उन्होने बताया कि आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष से इस वर्ष डेंगू को किया है नियंत्रण में, अभी भी बहुत काम करने की आवश्यकता, नगर निगम प्रशासन मुस्तैद, समय-समय पर की जा रही समीक्षा, कहीं कोई नहीं होगी अनियमितता।

अयोध्या सी एम ओ ने दिया निर्देश


अयोध्या सीएमओ ने आदेश जारी किया कि नर्सिंग होम प्राइवेट क्लीनिक व पैथोलॉजी के लिए अधिक शुल्क नहीं ले । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू की जांच के लिए 600 रुपए से अधिक न लें चार्ज, 120 रुपए से 200 रुपए तक आती है डेंगू जांच की किट, 1000 रुपए से 1200 रुपए तक ले रहे हैं अयोध्या के लैब।

एन्टी रोमियो टीम व साइबर जागरुकता टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं/ बालिकाओं व आमजन को किया जा रहा जागरुक

अयोध्या- अयोध्या के समस्त थानों की महिला पुलिस दल व नारी सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

समस्त थानो की पुलिस टीम द्वारा छोटी बच्चियों/बालिकाओं को गुड टच व बैड टच के बारें में जानकारी दी जा रही है तथा आमजन को बाल विवाह, बाल श्रम उन्मूलन हेतु चल रहे अभियान के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी।महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री जी की योजनाओं की जानकारी बालिकाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे लाभप्रद जानकारी दी गई जैसे (1)प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, (3)अभ्युदय योजना, (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना, (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के बारे में पंपलेट वितरित कर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है साथ ही गली/मोहल्लों ,बाजारों, सडकों पर बेवजह घूम रहे लड़कों/शोहदों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी गयी।

वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें।यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव के आयोजन की तैयारी बैठक का हुआ आयोजन

अयोध्या- प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बंध में सामाजिक संगठनों एवं व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण सुझाव/परामर्श एवं सहभागिता हेतु जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में सर्वप्रथम सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि इस बार दीपोत्सव में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, पंचकोसी परिक्रमा, चौदह कोसी परिक्रमा सहित कई ऐसे धार्मिक स्थल है जहां पिछले बार दीये जलाने से छूट गये उनको भी इस बार शामिल किया जाय।

सांसद लल्लू सिंह ने पिछले दीपोत्सव में उनके द्वारा विभिन्न वार्डो के चौराहे पर रंगोली के साथ दीये जलाये गये थे जिनकी फोटो भी मा0 जिलाधिकारी व विभिन्न संगठनों को दिखाया। उन्होंने अयोध्या में विभिन्न स्थानों पर लगायी गयी एलईडी को परमानेंट चलाने को कहा तथा इसकी संख्या को भी बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव 2023 को भव्य एवं दिव्य बनाने हेतु और अधिक सामाजिक संगठनो को भी जोड़ा जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि प्रान्तीयकृत दीपोत्सव 2023 दिनांक 09 नवम्बर से 12 नवम्बर 2023 के मध्य सम्पन्न होगा। उन्होंने उपस्थित सभी सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों से सभी घरों, चौराहों, प्रमुख स्थलों, एवं सामाजिक/व्यापारिक संगठनों के प्रतिष्ठानों में भी दीप प्रज्ज्वलन कराएं तथा अन्य संगठनों को जोड़ते हुए शहर के सभी चैराहों पर अच्छे तरीके से सजावट के साथ दीप प्रज्ज्वलन और आकर्षक रंगोली सजाने की अपील की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि दीपोत्सव में इस बार रामपथ की पटरी पर कोई दुकान नही लगनी चाहिए। उन्होंने सांसद व सामाजिक संगठनों एवं व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण सुझाव/परामर्श प्राप्त हुये उनका पालन करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर ने कहा कि इस बार दीपोत्सव में भीड़ बढ़ने की सम्भावना है तथा दीपोत्सव में इस बार 25 हजार वालंटियर है। दीपोत्सव में पिछले बार पास ज्यादा बन गये थे जिसको इस बार कम किया जाय। बैठक में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि हर व्यक्ति के अन्दर एक भावना हो तथा दीपोत्सव में दीये जलाने की ललक हो। इस बार भी दीपोत्सव भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाया जायेगा।

बैठक का बिन्दुवार विवरण अपर जिलाधिकारी (नगर)/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अनुरूद्व प्रताप सिंह, मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव आदि दीपोत्सव से सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।अन्त में अधिकारियों ने दीपोत्सव को सफल बनाने में सभी के सहयोग की अपील की।

साकेत महाविद्यालय विधि विभागाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार राय को किया गया सम्मानित

अयोध्या- का.सु.साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या के विधि विभागाध्यक्ष प्रो.अशोक कुमार राय को हिंदी माध्यम के उत्कृष्ट विधि पुस्तक लेखन के लिए विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ ,गांधीनगर ,भागलपुर , बिहार द्वारा विद्या वाचस्पति के सारस्वत सम्मान से नवाजा गया है। यह सारस्वत सम्मान उनकी सुदीर्घ सेवा ,सारस्वत साधना, शैक्षिक प्रदेयो ,शोध कार्य तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर इस विद्यापीठ की अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर प्रदान किया गया है। 

प्रो.राय को हाल ही में भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा डॉ.राजेंद्र प्रसाद विधि राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है। प्रो. राय को इसके पूर्व दो राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान किए जा चुके हैं। प्रो.राय को समसामयिक उत्कृष्ट पुस्तक लेखन के लिए माननीय प्रधानमंत्री एवं कुलाधिपति उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा पत्र भी प्राप्त हो चुके हैं । प्रो. राय वर्तमान में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के विधि-संकाय के संकायाध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं।

पवित्र आदि कैलाश का जल पंहुचा रामादल मुख्यालय

अयोध्या- स्वर्ण निर्मित शिवलिंग स्थापना हेतु पवित्र आदिकैलाश का पवित्र जल पहुंचा रामादल मुख्यालय, जनकारी देते हुए रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्कि राम ने बताया कि- वर्ष 2012से निरन्तर धार्मिक पदयात्रा कर रहे मेरठ निवासी नवीन शर्मा ने हिमालय से पदयात्रा करते हुए सोमवार को प्रातः रामादल परिसर स्थित सिद्ध यज्ञशाला पर पहुंचकर ताम्रपत्र के कलश में लाया गया पवित्र आदिकैलाश का जल समर्पित करते हुए बताया कि भगवती स्वप्नेश्वरी देवी की प्रेरणा से प्रेरित होकर महादेवजी के दिव्य स्वर्ण निर्मित शिवलिंग की निर्विघ्न स्थापना की कामना से यह पुनीत कार्य सम्पादित किया है।

सबसे बड़ा आश्चर्य यह हुआ की इस सम्बन्ध में ऐसा कोई प्रयास रामादल परिवार की ओर किया ही नहीं गया था। भाद्रपद की गणेश चतुर्थी तिथि पर धर्म नगरी में स्वर्ण निर्मित शिवलिंग की स्थापना का संकल्प लेने के पश्चात से ही मन बहुत व्यथित था किन्तु सोमवार मौन व्रत में अचानक बिना किसी प्रयास के आदिकैलाश का पवित्र जल पहुंचने के बाद से अंतःकरण में एक दिव्य शक्ति के संचार की अनुभूति हो रही है विदित हो कि 14जनवरी 2014से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में प्रत्येक सोमवार को मौन रहकर किया जाता है महादेवजी का विशिष्ट जप अभिषेक पूजन कर्म, दैवीय प्रेरणा से पहुंचे आदिकैलाश के पवित्र जल को ग्रहण करते हुए पांच दिवसीय कलश पूजन सम्पन्न कर आज शरद पूर्णिमा के अभिजित मुहूर्त में पौराणिक महत्त्व के सिद्ध श्रीटेढ़ीयतिश्वर नाथ महादेवजी का वैदिक ब्राह्मणों के सानिध्य में रुद्राभिषेक कर आदिकैलाश से पहुंचे पवित्र कलश को स्थापित कर वर्ष 2024 लोकसभा चुनावों में नरेन्दर दामोदर दास मोदीजी के नेतृत्व में प्रचण्ड विजयश्री प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए 151 दिवसीय गुप्त बगला ब्रह्मास्त्र महायज्ञ का श्रीगणेश किया गया।

तीन मई 2022 शुभ दिन मंगलवार अक्षय तृतीया के अभिजित मुहूर्त से उपवास रखकर नित्य अखिल ब्रह्माण्ड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम लला सरकार के सम्मुख उपस्थित होकर मोदीजी के विजयश्री हेतु विशिष्ट जप अनुष्ठान भी चल रहा है।उल्लेखनीय है की एक ओर जहां बीते नौ वर्षों से प्रधानमंत्री मोदीजी के निर्मित धार्मिक आयोजन संचालित है तो वहीं दूसरी ओर 2022 चैत्र नवरात्रि महापर्व की चतुर्थी तिथि से उत्तर प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी के लिए भी 1100दिवसीय जप अनुष्ठान शुरू है जिसकी पूर्णाहुति 2025 में चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी तिथि को सम्पन्न होगी। राष्ट्रहित में चल रहे धार्मिक आयोजन के लिए किसी से कोई सहयोग नहीं लिया गया है समस्त कार्यक्रम स्वयं के पूजा पाठ कर्मकांड से अर्जित होने वाली आय से ही सम्पादित किया जा रहा है।

अयोध्या में समाजवादी पार्टी नेताओ ने मनाई महर्षि बाल्मिकी जी की जयंती

अयोध्या- समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी पर महर्षी वाल्मिकी जी की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव व महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। आज समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी पर महर्षी वाल्मिकी जी की जयंती मनायी गई । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव व महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।

जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि वाल्मीकि जी को श्रेष्ठ गुरु माना जाता है । उन्होंने भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित रामायण लिखी. महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन बहुत ही संघर्षों से भरा रहा है। महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी को श्रेष्ठ गुरु माना जाता है, वैसे तो शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा होती है लेकिन इस दिन महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती का भी विशेष महत्व होता है।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ नाथ यादव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव, जिला सचिव अंसार अहमद बब्बन, जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष महिला सभा सरोज यादव, सुनील तिवारी, जगन्नाथ यादव, वीरेन्द्र गौतम, इत्यादि लोग मौजूद थे।

अयोध्या आए केशव प्रसाद मौर्य नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में हुए शामिल, नारी शक्ति से एक बार फिर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की अपील

अयोध्या- नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में अयोध्या आए उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि देवबंद के मौलाना महमूद मदनी के बयान कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला गलत है। इस बात पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो इस प्रकार के बयान वीर लोग हैं जब अपनी बयान वीरता दिखाए तो मीडिया से निवेदन है उसको न फैलाए।

उन्होंने कहा कि उनके बयान का कोई महत्व नहीं है, सर्वोच्च अदालत का फैसला आ गया है, राम लला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है 22 जनवरी को राम लला अपने जन्म स्थान पर विराजमान होने जा रहे हैं। उन्होने बताया कि इस प्रकार के बयान बाजी केवल प्रचार पाने का बहुत घटिया तरीका है। मौलाना महमूद मदनी के बयान कि प्रधानमंत्री इबादतगाहो से खुद को दूर रखें। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने अयोध्या में कहा कि महमूद मदनी राम भक्तों की भावना नहीं समझते हैं, मैं राम भक्त हूं,मैं श्री राम जन्मभूमि आंदोलन का सिपाही हूं, श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में जिसने भूमिका अदा की हर उस व्यक्ति को राम मंदिर के पुनर्निर्माण के समय जब प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित है तो उसमें आने का अधिकार है।

उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री को आमंत्रण दिया है और प्रधानमंत्री जी का उत्तर प्रदेश में स्वागत है। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि के उसी स्थान पर 500 साल बाद एक बार फिर भगवान राम लला विराजमान होंगे, जहां से उनको हटाना नहीं चाहिए था लेकिन राम मंदिर आंदोलन ने इसे राष्ट्रीय आंदोलन बनाया, राष्ट्रीय आंदोलन के आधार पर राम मंदिर राष्ट्र मंदिर है।गोकुल पैलेस में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में नारी शक्ति से अपील किया कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी को बनाए प्रधानमंत्री।

इस अवसर पर नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में नारी शक्ति की हुंकार, एक सुर में बोली महिलाएं, 2024 के चुनाव में फिर नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री, नारी शक्ति ने पीएम मोदी और सीएम योगी किया जमकर तारीफ, कहा महिलाओं के लिए कोई भी सरकार इतना नहीं किया जितना कर रही भाजपा सरकार, भाजपा सरकार ने महिलाओं को दिया आरक्षण, महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए दिया अवसर, महिलाएं लगातार जुड़ रही भाजपा से, शत प्रतिशत महिलाओं का वोट जाएगा भाजपा को नरेंद्र मोदी जी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।