इजराइल-हमास युद्ध मामले को लेकर किये गए पोस्ट मामले में पुलिस द्वारा 7 लोगों को हिरासत में लिए जाने पर आक्रोशित हुए लोग, पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का लगाया आरोप


पूर्णिया – जिले के चंपानगर बाजार में इसराइल हमास युद्ध को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखे जाने को लेकर कल दो युवकों की पिटाई कर दी गयी थी. इसको लेकर पुलिस ने 7 आरोपियों को ज़ब हिरासत में लिया तो उनके समर्थकों ने आज सड़क जाम कर हंगामा किया.  

लोगों का आरोप है कि स्थानीय चंपानगर प्रशासन ने एक पक्षीय कार्रवाई कर एक ही पक्ष के 7 लोगों को हिरासत में ले लिया. सिर्फ एक पक्ष के लोगों को हिरासत में लेने के विरोध में आज लोगों ने टायर जलाकर रोड जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। नाराज लोगों ने बाजार को भी बंद करा दिया. 

इस बाबत पूछे जाने पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और चंपानगर ओपी थाना प्रभारी डेजी कुमारी ने बताया कि हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त करा दिया गया है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

वही पूर्णिया सदर एसडीएम राकेश कुमार रमन ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से लोगों को समझा बूझकर शांत कर दिया गया है और इस घटना में जो भी दोषी व्यक्ति हैं जांच कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। एक भी दोषी व्यक्ति नहीं बचेगा।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

भारतीय जनता पार्टी पूर्णिया युवा मोर्चा द्वारा अपनी माटी अपना देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश को इकठ्ठा कर किया गया पटना रवाना

पूर्णिया: भारतीय जनता पार्टी पूर्णिया युवा मोर्चा द्वारा अपनी माटी अपना देश कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार की संध्या गांव गांव घर घर से अमृत कलश को इकठ्ठा कर पटना के लिए रवाना किया । जहां से सभी अमृत कलश को दिल्ली भेजा जाएगा ।

इस अवसर पर सभी ने मिल कर भारत माता के जय घोष और अमर बलिदानियों को नमन किया गया । 

मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस अभियान के द्वारा न सिर्फ शहीदों को याद करने का काम किया है बल्कि आम जन मानस में भी देश भक्ति का संचार देखने को मिलता है । वही महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सरिता राय ने कहा कि जिन्होंने देश की आन बान और शान के लिए कुछ भी किया गई उन्हें इस अभियान से सम्मान देने का काम किया है ।

भाजपा नेता की गाड़ी ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंदा : पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक

पूर्णिया : जिले में भाजपा नेता की वीवीआईपी गाड़ी ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद डाला। भीषण टक्कर में दंपत्ति की बाइक 50 मीटर तक घसीटती रही। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बाइक ड्राइव कर रहे महिला के पति की हालत काफ़ी नाजुक बताई जा रही है। इनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है। घटना देर रात मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा विधार्थी चौक के समीप की है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फॉर्च्यूनर की तेज रफ्तार हादसे का कारण बनी। वहीं हादसा इतना जबरदस्त था कि न सिर्फ बाइक के परखच्चे उड़ गए, बल्कि फॉर्च्यूनर का एयर बैग और एक तरफ का हुलिया बिगड़ गया।

जिस फॉर्च्यूनर से ये दर्दनाक हादसा हुआ वो कसबा प्रखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता की है। वहीं मृतका की पहचान मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बस्ती निवासी पंकज कुमार पंडित की 40 वर्षीय पत्नी कल्पना देवी के रूप में हुई है। जबकि पंकज कुमार पंडित की हालत काफ़ी नाजुक बनी हुई है। 

घटना की जानकारी देते हुए मृतका के देवर मुन्ना कुमार पंडित और पड़ोसी बंगाली मेहता और पुरुषोत्तम पाठक ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11:15 बजे मूर्तिकार दंपत्ति बाइक से हरदा विधार्थी चौक के समीप स्थित अपने कामत से मां लक्ष्मी की मूर्ति बनाकर अपने घर हरदा बस्ती लौट रहे थे। तभी कटिहार के गेड़ाबाड़ी की ओर से पूर्णिया की ओर आ रही तेज रफ्तार वीवीआईपी BR 11AR 0001 नम्बरप्लेट वाली फॉर्च्यून ने दंपत्ति को रौंद डाला। 

इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। 

मृतका के देवर मुन्ना कुमार पंडित ने बताया कि कि हादसा घर से महज 500 मीटर की दूरी पर देर रात मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा विधार्थी चौक के समीप हुआ। हादसे के वक्त फॉर्च्यूनर की रफ्तार 100 के पार थी। यही वजह रही कि फॉर्च्यूनर की टक्कर में बाइक घटनास्थल से 50 मीटर तक खींचती रही। 

जिस वक्त हादसा हुआ फॉर्च्यून में भाजपा नेता राजेश यादव की पूरी फैमिली सवार थी। हादसे के बाद सभी कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि न सिर्फ बाइक के परखच्चे उड़ गए बल्कि वीवीआईपी नम्बर प्लेट वाली फॉर्च्यून के एक तरफ का पूरा हुलिया ही बिगड़ गया। एयर बैग से फॉर्च्यूनर में बैठे सभी लोगों की जान बच सकी।  

भाजपा नेता ने कहा कि गाड़ी मेरी ही है। मगर मै गाड़ी में नहीं था। मैं पटना में हूं। हादसे के वक्त गाड़ी में मेरा ड्राइवर और गार्ड था।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

सीएम सोलर लाइट योजना के कार्य प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर जिलाधिकारी ने समीक्षात्मक बैठक की, दिए कई निर्देश

पूर्णिया :- जिलाधिकारी कुन्दन कुमार के द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया के साथ पंचायत सरकार भवन तथा मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना के कार्य प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान राज कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,पूर्णिया से मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के प्रगति की एवं उपलब्धि की समीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के सुचारू रूप से संचालन नही होने के संबंध में मिल रही शिकायतों के संबंध में पृच्छा किया गया। 

जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी सोलर स्ट्रीट लाइट सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। यदि कही से किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त हो रही है तो उसे अविलंब संबंधित एजेंसी के द्वारा कार्यशील करा लिया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के प्रगति के संबध में पृच्छा करने पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया जिले में कुल एक हजार चार सौ चालीस सोलर स्ट्रीट लाइट अभी तक अधिष्ठापित किया जा चुका है।

जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन के निर्माण की समीक्षा के क्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी से पंचायत सरकार भवन निर्माण में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज पदाधिकारी को इसमें तीव्र गति से प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया जिले में वर्तमान में कुल उन्तीस पंचायत सरकार भवन कार्यशील है। तेईस पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विभाग से 81 (एकासी) पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिसमे से बत्तीस भवनों के निर्माण हेतु भूमि का सीमांकन कर लिया गया है तथा चौबीस भवनों के निर्माण हेतु शिलान्यास हो चुका है।

जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु लगातार अनुश्रवण करने का निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया। पंचायत सरकार भवन के निर्माण को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द पूरा करने के निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया को दिया गया।

बैठक में साहिला, भा० प्र० से०, उप विकास आयुक्त पूर्णिया, गौरव कुमार , भा० प्र० से०, सहायक समाहर्ता पुर्णिया, राज कुमार , जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया मौजूद थे।

मरीज के मौत के बाद परिजनों ने किया हॉस्पिटल हंगामा


खबर राजधानी से जहा शिवम हॉस्पिटल मे जच्चा बच्चा की इलाज के दौरान हुए मौत पर परिजनों ने जमकर बबाल काटा और तोर फोर भी की।

तोर फोर की घटना cctv मे देखी जा सकती है।वही परिजनों ने बताया की इलाज मे लापरवाही से जान गयी है।वही अस्पताल कर्मचारी ने इस बात से इंकार किया और परिजनों के द्वारा तोर फोर और मारपीट की बाते कही ।

एक वृद्ध आत्म हत्त्या करने के नियत से लिबरी नदी में कूदा , मंदीर के पुजारी ने बचायी जान

पूर्णिया धमदाहा स्टेट हाईवे पर मीरगंज लीवरी पुल पर से एक वृद्ध आत्महत्या करने की नियत से कोशी नदी में कूदा बगल में स्थित मंदिर के पुजारी ने कूदकर वृद्ध की बचाई जान, फिलहाल मीरगंज पुलिस को दी गई सूचना ।

घटना गुरुवार सुबह 8बजे की बताई जा रही है जब एक वृद्ध पुल के ऊपर आया और आते हीं नदी में छलांग लगा दिया इसी दौरान नदी बगल में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी की नजर ऊनपर पड़ी एवम उन्होंने तुरंत नदी में छलांग लगा दिया और उस वृद्ध को डूबने से बचाते हुए नदी से बाहर निकाला, इस तरह मंदिर के पुजारी के बहादुरी ने उस वृद्ध की जान बचा ली

आत्महत्या की नियत से नदी में कूदे व्यक्ति का नाम गोनर महतो है एवम वह धमदाहा उत्तर टोला के निवासी हैं, गोनर महतो की पत्नी ने बताया की बेटे से दुकान पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था इसी के बाद वो सुबह घर से निकले और यहां आकर नदी में कूद गए।

खेल अनुशासन के साथ -साथ स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना करता है विकसित : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया : जीवन मे खेल -कूद का बड़ा ही महत्व है।इस क्षेत्र में कैरियर की भी अपार संभावनाएं है।खेल अनुशासन के साथ -साथ स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना सिखाता है। जीवन मे सफल होने के लिए अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का बड़ा ही महत्व है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिता में इजाफा हुआ है ,जो सुखद है। उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने आज बुधवार को धमदाहा प्रखंड के धरहर जमुनिया में दुर्गा पूजा के मौके पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

सांसद ने कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलें।हार -जीत महत्वपूर्ण नही होता है,महत्वपूर्ण यह है कि आपने इस प्रतिस्पर्धा से क्या सीखा।न तो कोई जीत आखिरी जीत है और न ही कोई हार आखिरी होती है।जीत चुनौतियां बढाती है तो हार से फिर से प्रयास करने की प्रेरणा मिलती है।

   

सांसद ने कहा कि युवाओं की बेहतरी के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है।बहरहाल शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया जारी है।आने वाले दिनों में पुलिस बल और दारोगा की बहाली होनी है। कहा कि युवा इन परीक्षाओं की तैयारी करें पूरी पारदर्शिता के साथ उन्हें रोजगार मिलेगा। उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजन के लिए अभिभावकों और खेल कमिटी को साधुवाद दिया।

इस मौके पर 20 सूत्री सदस्य बासो हेम्ब्रम, मोगलिया पुरंदहा मुखिया अमीरचंद रमानी, उप मुखिया संजय मरांडी,सरपंच लाला प्रसाद महतो,रमेश मुर्मू, लाल टुड्डू,विजेंद्र मरांडी ,विनोद मरांडी,संजय राय,महेश्वरी मेहता,लड्डू महतो ,सुनील मेहता,चंदन पटेल,राजेश राय,कमलेश्वरी मेहता, विजय कुमार उर्फ कीस्टो,आदि मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

रवि महाभियान 2023 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय रवि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पूर्णिया - रवि महाभियान 2023 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय रवि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया के कृत्यानंद नगर ई कृषि कार्यालय में किया गया। 

इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसानों ने भी हिस्सा लिया।मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों एवं वैज्ञानिक उपस्थित थे। 

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कृत्यानंद नगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि इस कर्मशाला का उद्देश्य किसानों को रवि फसल से जुड़े महत्वपूर्ण तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराना है। 

साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ किसान भाई कैसे ले इसकी भी जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी जा रही है । जिससे किसान लाभान्वित होंगे।

पूर्णिया: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा- मोदी सरकार में रोजगार की बहार

पूर्णिया: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि मोदी सरकार में रोजगार की बहार है | हर क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया जा रहा है | विधायक ने कहा कि जुलाई 2022 से जून 2023 के दौरान देश के लिए बड़ी उपलब्धि है | एक रिपोर्ट के अनुसार देश में 15 साल से अधिक उम्र के नागरिकों में बेरोजगारी दर 3.2 प्रतिशत दर्ज हुई है | यह 6 साल में सबसे कम है | रोजी रोजगार के क्षेत्र में मोदी सरकार लगातार काम कर रही है | 

श्री खेमका ने कहा कि केन्द्रीय कैबिनेट ने युवाओं के लिए एक स्वायत्त निकाय मेरा युवा भारत की स्थापना को मंजूरी दे दी है | यह युवाओं के लिए एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म होगा, जिसके जरिये युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और कौशल विकास पर बल दिया जायेगा | युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए यह प्लेटफ़ॉर्म काफी कारगर साबित होगा | 

विधायक ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जितने युवाओं को सरकारी नौकरियों दी है, वह किसी किर्तिमान से कम नहीं होगा | मोदी सरकार ने अब तक नौ रोजगार मेलों का आयोजन कर लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये है | 

रोजगार सृजन के क्षेत्र में लगातार काम किये जा रहे है | वह दिन दूर नहीं की देश के हर परिवार के पास रोजगार होगा | हर युवा के हाथ में काम होगा | युवाओं का भारत प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है |

एक जिला एक उत्पाद(ओडीओपी) योजना अंतर्गत पूर्णिया जिले में बांस से संबंधित उत्पादों को किया गया चयनित

पूर्णिया :-, आज 20 अक्टूबर को जिला पदाधिकारी के द्वारा जीएमडीआईसी पूर्णिया एवं ओडीओपी टीम के साथ बैठक किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा ओडीओपी टीम से क्षेत्र भ्रमण के संबंध में पूछा गया तो ओडीओपी टीम के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर जिले में बांस से संबाधित चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।

ओडीओपी टीम द्वारा बताया गया की सबसे पहले मणिपुरी बम्बू आर्किटेक्चर (MAB) का भ्रमण किया गया। यहां बांस से बने आर्टिकल्स बनाए जाते है। MAB की फाउंडर श्रीमती आशा अनुरागिनि द्वारा बताया गया कि उनके यह बांस से सत्तर से अधिक तरह के उत्पाद निर्मित किए जाते है, जिसे अन्य राज्यों में भी आपूर्ति किया जाता है। उनके द्वारा बताया गया कि बांस से वाटर बॉटल, पेन स्टैंड, कप, पलंग, कुर्सी आदि का निर्माण कर बेचा जाता है। दुर्गा पूजा के अवसर पर बांस से बने डांडिया के डिमांड में रहने के संबंध में भी बताया गया।

ओडीओपी दल द्वारा कसबा प्रखंड के घुड़दौड़ पंचायत के मोहली टोला में मोहली जनजाति द्वारा बांस से बनाए जा रहे उत्पादों के निर्माण को देखा गया । मोहली जनजाति द्वारा परंपरागत तरीके से बांस का सूप, डलिया, डोलची इत्यादि का निर्माण किया जा रहा था।

मोहली टोला में कृष्णा बांस उत्पाद समूह द्वारा बांस से संबंधित उत्पादों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस समूह में छत्तीस जीविका दीदियों द्वारा उत्पादन का कार्य किया जा रहा है।

इसके पश्चात ओडीओपी टीम द्वारा महेंद्रपुर पंचायत के छतिया गांव में स्थल भ्रमण कर बांस से बन रहे गेबियन को देखा गया। वहा पर बांस गेबियन उद्यमी हैदर हसन द्वारा बताया गया कि छतिया गांव के पचास से साठ घरों में गेबियन का निर्माण कार्य किया जाता है जिसमें 800 कामगारों को रोजगार मुहैया कराया गया है। गेबियन निर्माण हेतु बांस की आपूर्ति पूर्णिया जिला के अलावा असम तथा मेघालय से भी किया जाता है। मोहम्मद हैदर द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र से प्रति वर्ष सत्तर से अस्सी करोड़ रुपए का बांस से निर्मित गेबियन का कारोबार किया जाता है।

जिला पदाधिकारी द्वारा ओडीओपी टीम से बांस तथा अन्य उत्पादों के संबंध में इनोवेशन टेक्नोलॉजी, ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन हेतु प्रशिक्षण, स्टार्टअप पंजीकरण इत्यादि बिन्दुओं पर सहयोग हेतु कहा गया । जिस पर ओडीओपी की सुश्री प्रेरणा द्वारा इन्वेस्ट इंडिया द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया को स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ना है और ओडीओपी में तैयार उद्यमी भी इस दिशा में सार्थक कदम होंगे।