भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजधानी में सुनी “मन की बात”, कार्यक्रम में स्थानीय नेता भी रहे मौजूद

रायपुर-   भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर दौरे पर हैं। रविवार को जेपी नड्डा ने रायपुर के अम्लीडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थ नाथ सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू भी मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 106वें एपिसोड के दौरान राष्ट्र के साथ अपने विचार साझा किया। गांधी जयंती पर कनॉट प्लेस में खादी स्टोर पर एक दिन में हुई रिकॉर्ड बिक्री का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल अभियान को और बढ़ाने की अपील की. उन्होंने लोगों को इस बार भी दिवाली के त्योहार पर घरेलू कारीगरों के उत्पाद खरीदने पर जोर दिया.

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है. इसकी नींव सरदार पटेल की जन्म जयंती के मौके पर रखी जा रही है. इस संगठन का नाम- मेरा युवा भारत यानी MYBharat है. MYBharat संगठन भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा.

भारत दुनिया का बड़ा मैन्यूफेक्चरिंग हब बन रहा: पीएम मोदी

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का बड़ा मैन्यूफेक्चरिंग हब बन रहा है. कई बड़े ब्रांड यहीं पर अपने प्रोडक्ट को तैयार कर रहे हैं. अगर हम उन प्रोडक्ट को अपनाते हैं, तो मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलता है. ये भी लोकल फॉर वोकल ही होना है. उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट को खरीदते समय यूपीआई का इस्तेमाल करें. इसे जीवन में एक आदत बना लें।

JCCJ ने जारी की 10 उम्मीदवारों की आंठवी सूची, रायपुर दक्षिण से प्रदीप साहू को बनाया उम्मीदवार

रायपुर-   छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने अपने प्रत्याशियों की आंठवी सूची जारी की है। इस सूची में 10 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। रायपुर दक्षिण से प्रदीप साहू, उत्तर से मंशु निहाल, पाटन से शीतकरण महिलवार, दुर्ग शहर से संजय दुबे को उम्मीदवार बनाया गया है।

राहुल गांधी पर भाजपा नेता की तीखा हमला, कहा- उन्हें छत्तीसगढ़ का ABC तक नहीं पता, उनको जो बुलवाया जा रहा वो कह रहे…

रायपुर-    राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर भाजपा नेता निशाना साथ रहे हैं. विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुझे लगता हैं कि राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ का ABC भी पता नहीं है. KG-PG के बारे में मालूम नहीं हैं. उनको जो बुलवाया जा रहा वो बोल रहे हैं.

पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राहुल गांधी की घोषणा पर मीडिया से चर्चा में कहा कि राहुल के मुंह से झूठी घोषणा करवा दें. KG से PG तक सरकारी कालेजों में पहले से फ्री है. ये कौन सी नई बात कर रहे हैं. अगर इनमें दम है, तो घोषणा करें कि प्राइवेट स्कूल कालेजों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस माफ़ होगी. पीएससी के बच्चों का क्या होगा? उसके जांच की घोषणा क्यों नहीं करते.

पूर्व मंत्री ने जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि वो अफसर क्या कांग्रेस के ज़माने में नहीं थे? अफसरों की नई भर्ती हुई हैं? देश को जाति में बांटने का काम हैं. अगर कोई बड़ी कमी है, तो गरीबी है. हर जाति में गरीबी है. इनके विकास के लिए कोई काम कर रहा है, तो मोदी जी कर रहे है.

भाजपा विधायक ने तेंदूपत्ता पर बोनस दिए जाने की घोषणा को लेकर कहा कि बीजेपी के ज़माने में 18 लाख बोरी तेंदूपत्ता खरीदा जाता था. कांग्रेस के ज़माने 10 लाख बोरी तेंदूपत्ता खरीदा जाता है. बीजेपी के जमाने में ये 4-5 हजार बोनस के रूप में मिलता था, उनके बच्चों को पढ़ाने, लड़कियों के शादी के लिए पैसा मिलता था. पहले 15 दिन तेंदूपत्ता तोड़ते थे, अब एक दिन तोड़ रहे हैं.

वहीं सांसद सुनील सोनी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि युवा ठगा जा रहा है. गरीब माँ-बाप का सपना पूरा नहीं हो रहा है. सबसे बड़ा संकट यहां पर खड़ा है. बेशर्मी से इन्होंने आजतक जांच नहीं कराई. ये कहते हैं देखेंगे. गरीब माँ-बाप को ज़वाब दें. राहुल गांधी जी पहले हिसाब पूछो. हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी की सौगंध खाई थी. 5 साल में पंचायत में एक रुपए नहीं पहुंचा. गौठान में भी घोटाला कर दिया. इन्होंने गोबर तक को नहीं छोड़ा।

3 सांसद के लापता होने पर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़िया का दंभ भरने वालों को राज्यसभा का सदस्य बनाने का अवसर मिला तो सारे बाहर के लोगों को बना दिया. यहां क्या योग्य लोग नहीं थे? अब ये आवरण उठ गया. बीजेपी की सरकार बनेगी. जनता ने इनका घिनौना चेहरा अब देख लिया हैं.

वहीं राहुल गांधी के राजनांदगांव दौरे पर सांसद सुनील सोनी का बयान राहुल छत्तीसगढ़ में कहीं भी जाएं, जाकर भ्रम फैलाने का काम ना करें. वास्तविकता बोले. 2018 में जो आपने बोला था उसमे कितना किया. छत्तीसगढ़ अपराधियों का गढ बन गया है.

राहुल गांधी ने की चुनावी घोषणाएं, छत्‍तीसगढ़ में केजी टू पीजी तक मिलेगी फ्री शिक्षा

रायपुर-  कांकेर के भानुप्रतापपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो चुनावी घोषणाएंं की है। उन्‍होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही यहां के बच्‍चों के लिए केजी टू पीजी तक फ्री शिक्षा मिलेगी। साथ ही तेंदूपत्‍ता संग्राहकों के लिए चार हजार रुपए प्रति बोरा मानक पर तेंदूपत्‍ता की खरीदी होगी।

राहुल गांधी ने रैली में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, "आज देश में खदान, एयरपोर्ट, पोर्ट्स, उद्योगपतियों को दिए जाते हैं। किसान के खिलाफ जो कानून बनाए गए वह कानून उद्योगपतियों की मदद करते हैं। हिमाचल प्रदेश में सेब का पूरा व्यापार देश के बड़े उद्योगपति के हाथ में है। जम्मू-कश्मीर में भी सेब का पूरा व्यापार भी उद्योगपति के पास है, वे जो भी करते हैं देश के 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए करते हैं।"

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी सरकार बनते ही हमने दो घंटे में वो कर दिखाया जो भाजपा ने कहा था कि ये नहीं हो सकता। 26 लाख किसानों को 23 लाख करोड़ रुपए दिये गए, 5 लाख मजदूरों को 7000 रुपए दिए गए।.'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दो दिवसीय दौरे के तहत छत्‍तीसगढ़ पहुंचे हैं। राहुल गांधी कांकेर के भानुप्रतापपुर के बाद दोपहर 2.40 बजे कोंडागांव के फरसगांव में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सभाओं को संबोधित करेंगे।

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे के तहत आज सुबह रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, चरणदास महंत ने उनका जोरदार स्‍वागत किया।

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने चुनाव आयोग में की शिकायत, बोले- भाजपा नेताओं को डराने के लिए हो रही है उनकी हत्या

रायपुर-   केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया आज रायपुर पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने छत्‍तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के कथित उत्पीड़न को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

भाजपा कार्यकर्ताओं के कथित उत्पीड़न पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हमें कई जगहों से शिकायतें मिली हैं कि सरकारी अधिकारी भाजपा का झंडा लेकर जाने वाली गाड़ी को रोक रहे हैं। लोकतंत्र में कोई भी किसी को भी वोट दे सकता है। भाजपा नेताओं को डराने के लिए उनकी हत्या की जा रही हैं। कई क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ऐसे में आवश्यक है कि निष्पक्ष चुनाव हो। आज हमने (राज्य) चुनाव आयोग के सामने हमने अपनी बात रखी है। अगर हमारी समस्याएं नहीं सुलझीं तो हम राष्ट्रीय चुनाव आयोग के पास जाएंगे। लेकिन हम आश्वस्त करेंगे कि छत्तीसगढ़ की जनता बिना किसी डर के मतदान करके अपनी सरकार चुनेगी।"

सीएम भूपेश बघेल ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कही यह बात

कांकेर-    भानुप्रतापपुर में सीएम भूपेश बघेल ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा, रमन सिंह ने लगातार 15 साल तक ठगने का काम किया. 21 सौ में धान खरीदने और 300 रुपए बोनस देने की बात कही पर नहीं दिया. 2014 में डबल इंजन की सरकार बनी तो बोनस देना बंद कर दिया. इसी कारण किसानों को दो साल का बोनस नहीं मिला. इसे देने की घोषणा हमने की, लेकिन केंद्र सरकार ने बोनस देने पर रोक लगा दिया है. इसके लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है पर अभी तक कोई अनुमति नहीं दी.

सीएम बघेल ने कहा, भाजपा सरकार किसान के विराेध में लगातार काम कर रही है. जब कांग्रेस ने कर्जमाफी की घोषणा की तो भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है. रमन सरकार ने चुनाव से पहले खूब राशन कार्ड बनाया पर चुनाव के बाद हजारों राशन कार्ड को निरस्त कर दिया. आदिवासियों के एक लाख एकड़ जमीन छीनने का काम रमन सरकार ने किया. 15 साल में रमन सरकार पेसा कानून तक नहीं बना पाया.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, मोदी सरकार ने सबसे खाते में 15-15 लाख देने का वादा किया था, रोजगार देने की बात कही थी, किसानों की आय दोगुनी करने वादा किया था पर एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई. ऐसा कोई सगा नहीं है, जिसे रमन सिंह और दिल्ली वालों ने ठगा नहीं. हमने कांग्रेस सरकार बनते ही शपथ लेने के बाद दो घंटे में ही 19 लाख किसानों का कर्ज माफ किया. 1700 आदिवासी किसानों को जमीन का पट्‌टा दिया गया. 4000 प्रति मानक बोरा से तेंदूपत्ता खरीदा जा रहा. सबसे ज्यादा गन्ना और मिलेट्स की कीमत छत्तीसगढ़ में है. चुनाव के बाद बस्तर में मक्का प्रोसेसिंग यूनिट शुरू की जाएगी.

भूपेश बघेल ने कहा, पूर्व सीएम रमन सिंह की नामांकन रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाने की बात कही थी. सबसे बड़े भ्रष्टाचारी रमन सिंह है. चावल, राशन, कोयला घोटाला किया, उन्हें पहले उल्टा लटकाना चाहिए.

सीएम बघेल ने कहा, कांग्रेस ने अब तक चार गारंटी की घोषणा की है. जाति जनगणना, साढ़े 17 लाख गरीब परिवार को आवास, 20 क्विंटल धान खरीदने और किसानों की कर्जमाफी की घोषणा कांग्रेस ने की है. कर्जमाफी की घोषणा से भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है. मोदी छत्तीसगढ़ में हर बार लबारी मारकर जाते हैं. वे कहते हैं कि धान भाजपा सरकार खरीदती है. मोदी सरकार बताएं कि छत्तीसगढ़ में 2600 में धान खरीदते हैं तो अपने क्षेत्र यूपी, गुजरात में 1200 रुपए क्विंटल में क्यों धान खरीदते हैं.

सीएम भूपेश बोले- ईवीएम में नोटा का विकल्प ही नहीं होना चाहिए, चुनाव परिणाम पर पड़ता है असर

रायपुर- कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बस्तर दौरे पर हैं. वे यहां फरसगांव और भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा ले रहे हैं. इस सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. वहीं बस्तर रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने ईवीएम में नोटा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, नोटा के विकल्प पर निर्वाचन आयोग को विचार करना चाहिए. कई बार जीत हार से अधिक मत नोटा को मिल जाता है. इससे चुनाव परिणाम पर असर पड़ता है. ईवीएम में नोटा का विकल्प ही नहीं होना चाहिए

बीजेपी ने निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत, तो सीएम बघेल ने किया पलटवार, कहा

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस अभी चुनावी मैदान पर आमने-सामने खड़ी है जहां एक और भाजपा के नेताओं द्वारा लगातार निर्वाचन आयोग से शिकायत की जा रही है वहीं पर सीएम भूपेश बघेल ने इसका पलटवार भी किया है।

भाजपा ने की शिकायत

भाजपा चुनाव सह-प्रभारी मनसुख मंडाविया, सांसद सुनील सोनी, चंद्रशेखर साहू और अन्य भाजपा नेताओं के साथ निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बस्तर संभाग के कई जिलों में खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है। कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोका जा रहा है, हमने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग की है। इस संबंध में राष्ट्रीय चुनाव आयोग में भी शिकायत लेकर जाएंगे।

सीएम बघेल का पलटवार

निर्वाचन आयोग में भाजपा की शिकायत पर सीएम बघेल ने कहा, चुनाव यहां निष्पक्ष हो रहा है। भाजपा अधिकारियों को डराना चाहती है, फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। ईवीएम में नोटा को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, नोटा के विकल्प पर निर्वाचन आयोग को विचार करना चाहिए। कई बार जीत हार से अधिक मत नोटा को मिल जाता है। इससे चुनाव परिणाम पर असर पड़ता है। नोटा का विकल्प नहीं होना चाहिए।

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, लोग उत्साह के साथ इंतजार कर रहे हैं, वे कुछ गारंटी(योजनाओं) की घोषणा कर सकते हैं”

भूपेश बघेल बोले- भाजपा नेताओं की बातों की गारंटी नहीं : भानुप्रतापपुर में कहा- राहुल गांधी पर लोगों को भरोसा, 10 दिन में किसानों का कर्ज माफकिया

रायपुर-    भानुप्रतापुर में सभा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा- भाजपा नेताओं की बातों की गारंटी नहीं है। राहुल गांधी की बातों पर लोगों को भरोसा है क्योंकि हमने ​​2 घंटे में किसानों का 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया, आदिवासियों की जमीन वापस दिलाई। राहुल गांधी सभा को संबोधित कर रहे हैं।

इससे पहले भानुप्रतापुर पहुंचने पर राहुल गांधी का गज माला के साथ स्वागत किया गया। थोड़ी देर में वे सभा को संबोधित करेंगे। यहां से फिर कोंडागांव के फरसगांव में 2.30 बजे उनकी आम सभा होगी। राहुल शाम करीब 7 बजे रायपुर लौटेंगे। शनिवार को दो दिनी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं। 10 महीने में उनका ये चौथा दौरा है। भूपेश बघेल सभा को संबोधित कर रहे हैं।

राहुल गांधी के भाषण की प्रमुख बातें

1.  हमने जो वायदे किए उसे तत्काल पूरा किया, जिस काम को बीजेपी ने कहा था हम नहीं कर सकेंगे उसे हमने दो घंटें में पूरा कर दिखाया।

  

2.  10 हजार करोड़ का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ किया। पांच लाख मजदूरों और किसानों को 7 हजार रुपए हर साल दिए।

3.  केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के खिलाफ कानून बनाकर उन्हें नुकसान पहुंचाया और अदानी को लाभ पहुंचाया।

 

4.  हम मनरेगा लाए तो केंद्र ने इसे बेकार बताया।

भूपेश बघेल के भाषण की प्रमुख बातें

1. केंद्र सरकार किसानों को परेशान करने का काम कर रही है।

2. 2014 में डबल इंजन की सरकार ने बोनस देना बंद कर दिया। राज्य से भी बंद करा दिया।

3. प्रधानमंत्री को पत्र लिख बोनस देने की मांग की। लेकिन अभी तक अनुमति नहीं दी गई।

4. भाजपा ने आदिवासियों ने हक छीनने का काम किया।

5. 15 साल में रमन सिंह ने पेसा कानून लागू नहीं किया। रमन ​सिंह ने तो ठगा केंद्र ने भी ठगने का काम किया।

6. भाजपा नेताओं की बातों का कोई गारंटी नहीं। राहुल गांधी की बातों में भरोसे की गारंटी।

7. कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों ने किसानों का कर्ज माफ किया।

8. ​​2 घंटे में किसानों का 10 हजार करोड़ माफ किया, आदिवासियों की जमीन वापस दिलाई।

8. महादेव ऐप वालों के साथ इनका सांठगांठ इसलिए ऐप बंद नहीं किया जा रहा।

9. भारत सरकार हिस्सा दे या न दे, लेकिन साढ़े 17 लाख गरीबों का घर बनाएगी कांग्रेस।

10. मोदी जी छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की बात पर झूठ बोलकर चले गए।

11. यूपी, गुजरात में 1200 क्विंटल में धान खरीदी हो रही लेकिन छत्तीसगढ़ में 2640 में खरीदी हो रही, यही अंतर है।

JCC उम्मीदवार ने कांग्रेस प्रत्याशी को किया समर्थन, बोले- अबकी बार 75 पार के नारे के साथ मिलकर करेंगे काम

महासमुंद-   छत्तीसगढ़ की राजनीति में लगातार समीकरण तेजी से बदल रहा है. 2 दिन पहले ही जोगी कांग्रेस ने जिसे प्रत्याशी बनाया था. साथ ही जिसकी सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था. आज उन्होंने कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है.

दरअसल, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से दो दिन पहले ही जोगी कांग्रेस ने नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग को अपना उम्मीदवार बनाया था साथ ही चुनाव आयोग को उनकी सुरक्षा के लिए पत्र भी लिखा था, लेकिन कल शाम को कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता कर उन्हे समर्थन दे दिया है.

संयुक्त प्रेस वार्ता कर राशि महिलांग ने बताया कि उन्हें कैसे प्रत्याशी बनाया गया, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है उन्होंने किसी से कोई बात भी नही की है जो भी जानकारी उन्हें मिली वो सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है। उनके कार्यकर्ता के द्वारा निर्दलीय फॉर्म खरीदा गया था, लेकिन उन्होंने अभी फार्म भरा नही है. उन्होंने बताया कि वो लगातार कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी. उन्होंने कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी डॉ. रश्मि चंद्राकर के साथ मिलकर अब की बार 75 पार के नारे के साथ मिलकर काम करने की बात कही।