क्रिकेट टूर्नामेंट में फर्रुखाबाद टीम नें मारी बाजी, विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपए, उपविजेता टीम को इक्यावन सौ रुपए की धनराशि देकर किया
फर्रुखाबाद l कस्बा अमृतपुर में श्री ठाकुर जी महाराज क्रिकेट टूर्नामेंट शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ । क्रिकेट टूर्नामेंट को शिवम पाठक , विकल पांडेय , लकी चित्रांश द्वारा आयोजन कराया गया।
जिसमे गांव के ही कई लोगों ने इस टूर्नामेंट की कमेटी में शामिल होकर अपना अपना योगदान देकर ठाकुर जी टूर्नामेंट को सम्पूर्ण कराया।कमेंट्री कार्य प्रभात शुक्ला और दीपक ने संभाला।साथ ही अंपायरिंग का कार्य लकी चित्रांस , सचिन दुबे , विकल पांडेय द्वारा बखूबी निभाया गया।
जिसमें फर्रुखाबाद , पांचालघाट , अमृतपुर ए,अमृतपुर बी, अमृतपुर सी , करनपुरदत्त , शाहजहांपुर , मिर्जापुर , कलान , पिथनापुर , जरियनपुर , हरसिंहपुर गहलवार , नगला हूसा , फखरपुर , परतापुर कलां , रूपापुर , आदि कई टीमों ने भाग लिया।जिसमें नगला हूसा व अमृतपुर की टीम को कमेटी ने अपने निर्णय से बाहर निकाल दिया।
जिसके कारण दर्शकों में काफी रोष दिखाई दिया।सेमी फाइनल मुकाबला फर्रुखाबाद और करनपुर दत्त एवं पांचालघाट और अमृतपुर का सेमी फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमे पांचालघाट और फर्रुखाबाद नें सेमीफाइनल मुकाबला जीता । जिसके बाद पांचालघाट और फर्रुखाबाद के बीच फाइनल मैच का मुकाबला हुआ ।
फर्रुखाबाद टीम ने 172 रन बनाए। वहीं पांचालघाट टीम 150 रन ही बना सकी ।टूर्नामेंट समापन पर विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपए का और उपविजेता टीम को इक्यावन सौ रुपए की धनराशि का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जिसके बाद कमेटी के द्वारा मैन ऑफ द मैच का भी इनाम वितरण किया गया। सभी खुशी खुशी अपने घर की ओर चल दिए।
Oct 29 2023, 13:29