दिवाली के पूर्व राज्यकर्मियों व पेंशनधारकों को सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा, डीए में इतने प्रतिशत की सकती है बढ़ोत्तरी
दिवाली के पूर्व राज्यकर्मियों व पेंशनधारकों को बिहार सरकार केन्द्र सरकार की तर्ज पर महंगाई भत्ता में चार फीसदी वृद्धि का तोहफा दे सकती है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी व भुगतान के प्रस्ताव को मंजूरी को लेकर तैयारियां चल रही हैं।
डेस्क : बिहार सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को लिए खुशखबरी है। इसबार दिवाली से पहले सरकार उन्होंने बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार उन्हें महंगाई भत्ता में चार फीसदी वृद्धि का तोहफा दे सकती है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी व भुगतान के प्रस्ताव को मंजूरी को लेकर तैयारियां चल रही हैं
मिली जानकारी के मुताबिक वित्त विभाग ने महंगाई भत्ते में बढोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है। जल्द ही इसे राज्य कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। वर्तमान में सरकारी कर्मियों एवं पेंशनधारकों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता का भुगतान किया जा रहा है।
चार प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की मंजूरी मिलने के बाद यह बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। इस वृद्धि का लाभ राज्य के करीब 11 लाख कार्यरत सरकारी कर्मी एवं पेंशनधारकों को होगा। राज्य में 4.5 लाख से अधिक कार्यरत और करीब 6 लाख पेंशनधारक हैं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर को ही महंगाई भत्ते में चार फीसदी बढोतरी करने का निर्णय लिया था। इसे एक जुलाई 2023 के प्रभाव से लागू किया गया है।
Oct 29 2023, 11:02