प्रोविजन स्टोर के स्वामी को बंधक बनाकर हजारों की चोरी
फर्रुखाबाद- अज्ञात चोरों ने प्रोबिजन स्टोर स्वामी को बंधक बनाकर दुकान से हजारों की नगदी चोरी कर ले गए। चोरी की इस घटना से मुहल्ले के लोगो में दहशत फैली हुई है। उधर चोरी की घटना का अंजाम देकर भाग रहे चोर को लोगो ने दौड़ा कर पकड़ा पुलिस को दी जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद है और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर शायद पुलिस गस्त व्यवस्था को तार तार ही नही बल्कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर मुहल्ले।के लोगो में दहसत का कारण बने हुए है।
थाना क्षेत्र के मामला होने के बाबजूद अज्ञात चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं मालूम रहे नगर में ही स्थित मोहल्ला चौहट्टा जहा स्थित एक प्राचीन विश्वेश्वर महादेव भूतेश्वर नाथ मंदिर जहा अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर मंदिर से हजारों की कीमत के छोटे-बड़े पीतल के घंटे चोरी कर लिए घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह के वक्त मोहल्ले के श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। शमशाबाद थाना पुलिस उक्त चोरी की घटना का खुलासा भी नहीं कर सकी की तब तक अज्ञात चोरों ने एक बार फिर थाना पुलिस को चकमा देकर एक परचून विक्रेता की दुकान से हजारों की नगदी पार कर दी।
घटना के संबंध में बताया गया है नगर के मोहल्ला दल मीर खा निवासी प्रोविजन स्टोर स्वामी वेदराम पुत्र किशोरी लाल की ब्लॉक रोड स्थित मंदिर के निकट प्रोविजन स्टोर की दुकान है। बताया गया है प्रोविजन स्टोर स्वामी परिवार में होने वाले नामकरण संस्कार के कार्यक्रम व्यस्त था खाने पीने के बाद सभी लोग अपने-अपने घरों में जाकर सो गए बताते हैं मध्य रात्रि के करीब नगर के ही मोहल्ला ताड़ वाली हवेली निवासी आरोपी अंकित पुत्र आदेश भी कार्यक्रम में मैजूद था आरोप है आरोपी ने किसी तरह प्रोविजन स्टोर स्वामी की घर से दुकान की चाबी हासिल की और बाहर से दरवाजा बंद कर दुकान का शटर खोला और गोलक में रखी लगभग 25 हजार रुपए की नगदी चाबी सहित फरार हो गया बताते हैं जिस वक्त आरोपी पिता आदेश कुमार साथियों के साथ भाग रहा था उस पड़ोसी दुकानदार उमेश चंद्र वर्मा द्वारा देख लिया गया जिसकी सूचना पीड़ित प्रोविजन स्टोर स्वामी को दी गई सूचना के बाद जब प्रोविजन स्टोर स्वामी बाहर निकला तो बाहर से दरवाजा बंद था किसी तरह दरवाजा खुलवा कर बाहर आया मोहल्ले के लोगों के सहयोग से आरोपी की खोजबीन की गई मोहल्ला दलमीर खा के निकट पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया l पीड़ित परचून विक्रेता ने आरोपी पिता पुत्र तथा साथी आदि के विरुद्ध शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर दे दी है वहीं पुलिस हिरासत में आरोपी के विरुद्ध शमसाबाद थाना पुलिस द्वारा करवाई जा रही थी।
Oct 28 2023, 20:42