साकेत महाविद्यालय विधि विभागाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार राय को किया गया सम्मानित
अयोध्या- का.सु.साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या के विधि विभागाध्यक्ष प्रो.अशोक कुमार राय को हिंदी माध्यम के उत्कृष्ट विधि पुस्तक लेखन के लिए विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ ,गांधीनगर ,भागलपुर , बिहार द्वारा विद्या वाचस्पति के सारस्वत सम्मान से नवाजा गया है। यह सारस्वत सम्मान उनकी सुदीर्घ सेवा ,सारस्वत साधना, शैक्षिक प्रदेयो ,शोध कार्य तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर इस विद्यापीठ की अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर प्रदान किया गया है।
प्रो.राय को हाल ही में भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा डॉ.राजेंद्र प्रसाद विधि राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है। प्रो. राय को इसके पूर्व दो राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान किए जा चुके हैं। प्रो.राय को समसामयिक उत्कृष्ट पुस्तक लेखन के लिए माननीय प्रधानमंत्री एवं कुलाधिपति उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा पत्र भी प्राप्त हो चुके हैं । प्रो. राय वर्तमान में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के विधि-संकाय के संकायाध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं।
Oct 28 2023, 20:20