रिश्वत लेने वाले जिलेदार शहजाद अली पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज, महेश कुमार पर भी सुसंगत धाराएं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के ट्रैप टीम प्रभारी न
![]()
ललितपुर- सिंचाई खण्ड तृतीय में तैनात जिलेदार शहजाद अली पुत्र स्व.रहमत अली को उनके ही कार्यालय से शुक्रवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एण्टी करप्शन ऑर्गेनाईजेशन) के ट्रैप टीम प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
ट्रैप प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जिलेदार शहजाद अली व उनके साथी महेश कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
तहसील पाली अंतर्गत थाना नाराहट के ग्राम इमलिया कलां निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह ने लिखित रूप से शिकायत करते हुये एसीओ झांसी इकाई को जिलेदार द्वारा पट्टा नवीनीकरण के नाम पर बीस हजार रुपये की मांग किये जाने की शिकायत दर्ज करायी थी। प्रकरण को लेकर एसीओ एसपी लखनऊ को सूचना भेजी गयी। जहां से कानपुर इकाई में ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह को पत्र के जरिए टीम का गठन किया गया।
टीम में निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, मु.आ.सूर्येंद्र प्रताप सिंह, मु.आ.इरशाद खां, मु.आ. राहुल कुशवाहा, मु.आ.ओमकार सिंह, आ.शिवम गुप्ता, आ.जितेन्द्र सिंह, आ.अजय सिंह, आ.अमित कुमार, मु.आ.चालक लक्ष्मण सिंह के अलावा झांसी से आरक्षी चालक विवेक कुमार के साथ टीम ने औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुये 27 अक्टूबर को झांसी पहुंची। टीम ने झांसी से ललितपुर पहुंच कर जाखलौन रोड स्थित एक लॉज में रूकी, जहां से उन्होंने कुछ लोगों को साथ ले लिया। इसके अलावा 500 रुपयों के 20 नोटों की क्रमांक नोटिस की गयी और यह दस हजार रुपये शिकायतकर्ता को दिये गये। इन नोटों में फिनोफ्थलीन पाउडर लगाकर सफेद कागज में रखकर दिये गये थे।
शिकायतकर्ता द्वारा जिलेदार से मिले समय व स्थान पर पहुंच कर नोटों को मांगने पर देने की बात कही गयी। पूर्व नियोजित योजना के तहत श्किायतकर्ता को जिलेदार ने सिंचाई खण्ड तृतीय के गेट पर बुलाया गया था। सुबह करीब 11.20 बजे राजेन्द्र ने पहुंच कर जिलेदार शहजाद अली से उसके पुत्र ऊदल सिंह के नाम हुये पट्टे का नवीनीकरण कराने की बात कही। जिस पर शहजाद अली द्वारा रुपये महेश कुमार को देकर जाने की बात कहते हुये नवीनीकरण होने की बात कही। शिकायतकर्ता राजेन्द्र सिंह ने उक्त दस हजार रुपये के नोट महेश कुमार को दे दिये। जैसे ही नोट महेश कुमार को दिये गये, वैसे ही टीम सदस्यों ने उसे घेर लिया और जिलेदार शहजाद अली व महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद दोनों को कोतवाली लाया गया, जहां कागजी कार्यवाही पूरी की गयी। ट्रैप टीम प्रभारी चन्द्रभान सिंह की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जिलेदार शहजाद अली पुत्र स्व.रहमत अली के साथ ग्राम प्रतापपुरा निवासी महेश कुमार पुत्र स्व.रामरतन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7, 13 (1) (बी), 13 (2) व 12 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है।
Oct 28 2023, 19:08