राष्ट्रप्रथम के संस्कार का सृजन करें शिक्षक : डा.बाबूलाल तिवारी
![]()
ललितपुर। शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मिर्चवारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की बालिकाओं से बात की उनको मिल रही सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। बुंदेलखंड की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के चरित्र से प्रेरणा लेकर राष्ट्रप्रथम की सोच कि केंद्र आधारित शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को उज्जवल बनाने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन अंजली यादव एवं अन्य स्टाफ से भी उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की शिक्षक विधायक ने संबंधित अधिकारियों को आवासीय विद्यालय में पाई गई निम्न कर्मियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आवासीय विद्यालय में जनरेटर का उपयोग नहीं किया जा रहा है। कक्षा कक्षों में इनवर्टर से सप्लाई नहीं है। विद्यालय में फर्नीचर की उपलब्धता पर्याप्त नहीं है। बच्चियों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं यथा गद्दे, चादर, टूथपेस्ट, साबुन, तेल आदि की गुणवत्ता ठीक नही थी। बच्चियों को वितरित किए जाने वाला पौष्टिक आहार भी गुणवत्तापूर्ण नहीं है। उन्होंने सर्दी से पूर्व कक्षा कक्षों की खिड़कियों की मरम्मत, दरवाजो के उचित रखरखाव एवं गुणवत्ता पूर्ण दैनिक उपयोग की सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने व स्टाफ को दिवाली से पूर्व वेतन उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए साथ ही बच्चों को अभी तक पुस्तके भी उपलब्ध नहीं कराई गई।
इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए शिक्षक विधायक ने इस संबंध में अपनी निरीक्षण आख्या जिला अधिकारी एवं राज्य परियोजना निदेशक को भेज दी है। इस अवसर पर शिक्षक विधायक के साथ जिला अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ ओम शंकर श्रीवास्तव, राजकीय शिक्षक संघ महामंत्री केदारनाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ झांसी प्रद्युम्न दुबे, प्रवक्ता जितेंद्र वैद्य, दिनेश गोस्वामी एड., जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, भरत लिटौरिया, धु्रव राजा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Oct 28 2023, 19:05