रिश्वत लेने वाले जिलेदार शहजाद अली पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज, महेश कुमार पर भी सुसंगत धाराएं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के ट्रैप टीम प्रभारी न

ललितपुर- सिंचाई खण्ड तृतीय में तैनात जिलेदार शहजाद अली पुत्र स्व.रहमत अली को उनके ही कार्यालय से शुक्रवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एण्टी करप्शन ऑर्गेनाईजेशन) के ट्रैप टीम प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

ट्रैप प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जिलेदार शहजाद अली व उनके साथी महेश कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

तहसील पाली अंतर्गत थाना नाराहट के ग्राम इमलिया कलां निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह ने लिखित रूप से शिकायत करते हुये एसीओ झांसी इकाई को जिलेदार द्वारा पट्टा नवीनीकरण के नाम पर बीस हजार रुपये की मांग किये जाने की शिकायत दर्ज करायी थी। प्रकरण को लेकर एसीओ एसपी लखनऊ को सूचना भेजी गयी। जहां से कानपुर इकाई में ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह को पत्र के जरिए टीम का गठन किया गया।

टीम में निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, मु.आ.सूर्येंद्र प्रताप सिंह, मु.आ.इरशाद खां, मु.आ. राहुल कुशवाहा, मु.आ.ओमकार सिंह, आ.शिवम गुप्ता, आ.जितेन्द्र सिंह, आ.अजय सिंह, आ.अमित कुमार, मु.आ.चालक लक्ष्मण सिंह के अलावा झांसी से आरक्षी चालक विवेक कुमार के साथ टीम ने औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुये 27 अक्टूबर को झांसी पहुंची। टीम ने झांसी से ललितपुर पहुंच कर जाखलौन रोड स्थित एक लॉज में रूकी, जहां से उन्होंने कुछ लोगों को साथ ले लिया। इसके अलावा 500 रुपयों के 20 नोटों की क्रमांक नोटिस की गयी और यह दस हजार रुपये शिकायतकर्ता को दिये गये। इन नोटों में फिनोफ्थलीन पाउडर लगाकर सफेद कागज में रखकर दिये गये थे।

शिकायतकर्ता द्वारा जिलेदार से मिले समय व स्थान पर पहुंच कर नोटों को मांगने पर देने की बात कही गयी। पूर्व नियोजित योजना के तहत श्किायतकर्ता को जिलेदार ने सिंचाई खण्ड तृतीय के गेट पर बुलाया गया था। सुबह करीब 11.20 बजे राजेन्द्र ने पहुंच कर जिलेदार शहजाद अली से उसके पुत्र ऊदल सिंह के नाम हुये पट्टे का नवीनीकरण कराने की बात कही। जिस पर शहजाद अली द्वारा रुपये महेश कुमार को देकर जाने की बात कहते हुये नवीनीकरण होने की बात कही। शिकायतकर्ता राजेन्द्र सिंह ने उक्त दस हजार रुपये के नोट महेश कुमार को दे दिये। जैसे ही नोट महेश कुमार को दिये गये, वैसे ही टीम सदस्यों ने उसे घेर लिया और जिलेदार शहजाद अली व महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद दोनों को कोतवाली लाया गया, जहां कागजी कार्यवाही पूरी की गयी। ट्रैप टीम प्रभारी चन्द्रभान सिंह की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जिलेदार शहजाद अली पुत्र स्व.रहमत अली के साथ ग्राम प्रतापपुरा निवासी महेश कुमार पुत्र स्व.रामरतन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7, 13 (1) (बी), 13 (2) व 12 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है।

राष्ट्रप्रथम के संस्कार का सृजन करें शिक्षक : डा.बाबूलाल तिवारी

ललितपुर। शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मिर्चवारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की बालिकाओं से बात की उनको मिल रही सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। बुंदेलखंड की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के चरित्र से प्रेरणा लेकर राष्ट्रप्रथम की सोच कि केंद्र आधारित शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को उज्जवल बनाने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन अंजली यादव एवं अन्य स्टाफ से भी उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की शिक्षक विधायक ने संबंधित अधिकारियों को आवासीय विद्यालय में पाई गई निम्न कर्मियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान आवासीय विद्यालय में जनरेटर का उपयोग नहीं किया जा रहा है। कक्षा कक्षों में इनवर्टर से सप्लाई नहीं है। विद्यालय में फर्नीचर की उपलब्धता पर्याप्त नहीं है। बच्चियों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं यथा गद्दे, चादर, टूथपेस्ट, साबुन, तेल आदि की गुणवत्ता ठीक नही थी। बच्चियों को वितरित किए जाने वाला पौष्टिक आहार भी गुणवत्तापूर्ण नहीं है। उन्होंने सर्दी से पूर्व कक्षा कक्षों की खिड़कियों की मरम्मत, दरवाजो के उचित रखरखाव एवं गुणवत्ता पूर्ण दैनिक उपयोग की सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने व स्टाफ को दिवाली से पूर्व वेतन उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए साथ ही बच्चों को अभी तक पुस्तके भी उपलब्ध नहीं कराई गई।

इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए शिक्षक विधायक ने इस संबंध में अपनी निरीक्षण आख्या जिला अधिकारी एवं राज्य परियोजना निदेशक को भेज दी है। इस अवसर पर शिक्षक विधायक के साथ जिला अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ ओम शंकर श्रीवास्तव, राजकीय शिक्षक संघ महामंत्री केदारनाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ झांसी प्रद्युम्न दुबे, प्रवक्ता जितेंद्र वैद्य, दिनेश गोस्वामी एड., जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, भरत लिटौरिया, धु्रव राजा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सीओ मड़ावरा ने गिरार क्षेत्र में लगायी जन चौपाल

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा चलायी जा रही पहल पुलिस आपके गांव आपके द्वार आपकी समस्या-पुलिस निदान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मडावरा इमरान अहमद द्वारा थाना गिरार क्षेत्र में जन चौपाल लगायी गयी।

जिसमें पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति, एण्टीरोमियों, 1090 महिला हेल्प डेस्क पर के बारे में जागरूक किया गया एव महिलाओं, बच्चों को पुलिस से आपातकालीन परिस्थितियों में मदद लेने के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। बच्चों की शिक्षा को लेकर जागरूक किया गया एवं बच्चियों, छात्राओं को स्कूल, कॉलेज, कोंचिग जाते समय किसी के द्वारा कोई अनुचित कमेंट होने पर पुलिस हेल्पलाइन के बारे में जागरूक किया गया।

जन चौपाल के दौरान बच्चे व बुर्जंगों को साईबर क्राइम जागरूकता एव सोशल मीडिया जैसे-फेसबुक, ट्वीटर, इस्टाग्राम, व्हाट्सएप के दुष्प्रयोग से बचने के उपाय बताये गये।

सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। जन चौपाल के दौरान आम जन मानस से बात की गयी तथा किसी भी अपराध के बारे में सूचना होने पर तत्काल संबंधित थाने पर दें। पुलिस आपके द्वार रहकर समस्याओं का निदान करें इसके बारे में जागरूक किया गया।

देवरान में इंटरमीडिएट कॉलेज खोलने की मांग,कॉलेज के अभाव में पढ़ाई छोड़ने को मजबूर छात्र

बार (ललितपुर)। जिला मुख्यालय ललितपुर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ब्लॉक बार के अंतर्गत आने वाला ग्राम देवरान एक बड़ी आबादी वाले गांव में आता है जिसकी आबादी लगभग 7 हजार के करीब है। देवरान गांव के आसपास खजरा, इमलिया, कारीटोरन, बरखिरिया, बस्त्रावन, (हनूपुरा) हीरापुर आदि कई गांव हैं, जिनकी कुल आबादी मिलकर लगभग 15000 के करीब होगी। देश की आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी इन गांवों के छात्रों को इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए प्रशासन द्वारा कोई सुविधा अभी तक मुहैया नहीं हो पाई है।

मजबूरन इन गांवों के छात्र छात्राओं को गांव से 20 किलो मीटर ललितपुर या फिर अन्य जगह प्रवेश लेना पड़ता है, जिसके कारण गरीब किसान अभिभावक अपने बच्चों को आगे की पढ़ाई का भार न उठा पाने के कारण उनकी पढ़ाई बंद करवा देनी पड़ती है। ग्राम देवरान के वर्तमान ग्राम प्रधान व गांव के अन्य गणमान्य लोगों द्वारा पूर्व में भी कई जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक आला अधिकारियों से ग्राम देवरान में इंटरमीडिएट कॉलेज खुलवाए जाने के लिए निवेदन किया जा चुका है।

एक ओर जहां केंद्र सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ योजना के तहत हर शहर और गांव में इस  योजना पर विशेष तौर पर ध्यान देने की बात कर रही है, तो वहीं आज भी बहुत से बड़ी आबादी वाले गांव व उनके आस पास लगे छोटे छोटे गांव की बेटा बेटियां इंटर कॉलेज न होने की वजह से अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाने के कारण घर पर बैठकर रह जाते हैं। देवरान व आस पास के ग्रामीणों को हर बार अभी तक मात्र आश्वासन ही मिल पाया है लेकिन गांव के गरीब किसान अभिभावकों की इस समस्या पर अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक आलाधिकारी ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है इससे देवरान गांव के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी व आक्रोश व्याप्त है। देवरान से बांसी मुख्य रोड से लगी हुई ग्राम सभा की करीब 3 एकड़ जमीन हीरापुर (हनूपुरा) मौजे में खाली पड़ी है जिसमें इंटर कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण हो जाने से आस पास के सभी गांव के छात्र छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों को अपने बेटा बेटियों की आगे की पढ़ाई कराने में काफी सुविधा मुहैया हो जाएगी उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय व जिला अधिकारी महोदय से देवरान गांव के अलावा क्षेत्र के आसपास के सभी ग्रामीणों द्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज बनाए जाने की मांग की जा रही है जिससे उनके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके क्योंकि जब गांव का हर बेटा व बेटियां शिक्षित होंगे तो गांव का आने वाला भविष्य भी उज्जवल और विकासशील होगा।

किसानों से रिश्वत ले रहे शहजाद अली रंगे हाथों पकड़े गये, एण्टी करप्शन की टीम ने विभाग से दबोचा

ललितपुर। सजनाम बांध डूब क्षेत्र की जमीन का पंच वर्षीय नवीनीकरण कराने के लिए सिंचाई विभाग में तैनात जिलेदार अवैध वसूली कर रहा था। रुपयों की बढ़ी भूख ने जिलेदार को जेल का रास्ता दिखा दिया।

किसान से रिश्वत में दस हजार रुपये लेते हुये एण्टी करप्शन टीम ने जिलेदार को रंगे हाथों दबोच लिया। हालांकि इस प्रकरण में शामिल बताया जा रहा जिलेदार के ड्राईवर को भी हिरासत में लिया गया है। मामले को लेकर

गौरतलब है कि बांध निर्माण के बाद डूब क्षेत्र की जमीन पर पट्टे लेकर उस पर किसान खेती कर अपना व परिवार का भरण पोषण करते हैं।

ऐसे में किसान को प्रत्येक पांच वर्ष में सम्बन्धित विभाग से पट्टे की जमीन का पट्टा नवीनीकरण कराना होता है। इसी प्रकार डूब क्षेत्र की जमीन के पट्टे का नवीनीकरण कराने के लिए जब किसान सिंचाई विभाग पहुंचा तो सम्बन्धित क्षेत्र के जिलेदार शहजाद अली पुत्र स्व.रहमत अली द्वारा अवैध तरीके से सुविधा शुल्क दिये जाने की मांग रखी गयी थी। जिस पर किसान द्वारा दस हजार रुपये पहले दिये जा चुके थे, लेकिन नवीनीकरण पूर्ण कराने के नाम पर बीस हजार रुपये और मांगे गये थे। जिस पर किसान द्वारा एण्टी करप्शन टीम को सूचित किया गया और टीम ने पूरा जाल बिछाकर शुक्रवार को शहजाद अली को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि तहसील पाली अंतर्गत ग्राम इमलिया निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व. रघुवीर सिंह ने एण्टी करप्शन टीम को भेजे शिकायती पत्र में बताया था कि उसकी भूमि डूब क्षेत्र में आ जाने पर सरकार द्वारा अधिग्रहीत कर ली गई थी, जिस पर पूर्व में शिकायत कर्ता के नाम से पहरे किये गये थे (परिवार भरण पोषण हेतु)। पहरे की म्याद समाप्त हो गई थी, जिसे फिर से पट्टा नवीनीकरण नाम पर सिंचाई विभाग में तैनात जिलेदार शहजाद अली द्वारा 20 हजार रूपये की मांग की गई थी। बताया कि जिलेदार शहजाद अली द्वारा प्रथम किस्त के रूप में 10 हजार रूपये 27 अक्टूबर 23 को और शेष रुपये पट्टे के बाद में देना तरह हुआ था। बताया गया है कि किसान ने अपनी शिकायत क्ष.नि.सं. झांसी मण्डल में की गयी थी, जिस पर टीम ने कार्यालय के बाहर पूरा जाल बिछाकर पूर्वाह्न करीब 11.40 बजे शहजाद अली को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह भी बताया जा रहा है कि जिलेदार शहजाद अली द्वारा 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाबि से महेश कुमार पुत्र स्व.रामरतन को रखे हुये था, जिसके जरिए जिलेदार रुपयों का लेन-देन करता था। उसे भी टीम द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। हिरासत में लेने के बाद दोनों को टीम द्वारा कोतवाली लाया गया, जहां कागजी कार्यवाही पूरी की गयी।

 

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में तुवन मन्दिर में विजयदशमी उत्सव आयोजित किया गया।*

ललितपुर।इस अवसर पर मुख्यवक्ता जिला प्रचारक वीर जी ने कहा कि हमें भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाना है और इसकी शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गुणी व्यक्ति ही गुणवान लोगों का चयन कर सकता है। भारत देश आने वाले समय में विश्व गुरु बनेगा। जिसमें हम सबका गिलहरी जैसा सहयोग रहेगा।

हमें सभी को शिक्षित करने है। सभी को आपस में सभी मर्यादाओं में रह कर अपने जीवन में विकसित करने की प्रक्रिया को सदैव जाग्रत रखना है। इस देश के हमारे पूर्वजों ने अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए अनेकों कुर्वानी दी है। हमें भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। हमें आज के परिवेश में देश के अन्दर छिपे गद्दार को भी पहचान कर कार्य करना है।

आने वाले समय में हमें अपनी भूमिका का निर्वहन किस प्रकार करना है इसके बारे में विचार करना है। हमें अपने लिए नहीं बल्कि समाज व राष्ट्र के कल्याण करना है। हमें अपने आप को जगा कर समाज और राष्ट्र निर्माण का कार्य करना है। हम सबको अपने क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। उन्होंने बताया कि

हिंदू समाज को सक्रिय जागरूक और शक्ति संपन्न बनाने के लिए अपने देश के मनीषियों ने समाज जीवन के विशेष प्रसंग पर अनेकानेक उत्सवों का सृजन किया हिंदू समाज के इन उत्सव में से कुछ सामाजिक समरसता के लिए है कुछ शुद्ध स्वाभिमान को जागृत करने के लिए हैं विजयदशमी शक्ति उपासना का उत्सव है

विजयदशमी आसुरी शक्ति के ऊपर सात्विक और देवीय शक्ति की विजय का प्रतीक है, आज ही के दिन भगवान राम ने रावण का वध किया और इस पृथ्वी को राक्षसों से विहीन किया ,अधर्म पर धर्म की जय हुई असत्य पर सत्य की विजय हुई मां दुर्गा ने नवरात्रि के दसवें दिन महिषासुर का वध किया इस कारण आज के दिन को दशम तिथि को दसोहर दशहरा कहते हैं जब पांडव द्रुत कीड़ा में सब कुछ हार गए तब उन्हें 12 वर्ष का वनवास व 13 वे वर्ष का अज्ञातवास मिला अज्ञातवास के समय उन्होंने अपने शस्त्र शमी नामक वृक्ष के ऊपर बांधकर रख दिए थे ।

विरार युद्ध में गौ रक्षा तथा अज्ञातवास कि समाप्ति के पश्चात पांडवों ने विजयादशमी के दिन ही शास्त्रों को समी वृक्ष उतार कर उनका पूजन किया तब से हिंदू संस्कृति और परंपरा में शस्त्र पूजन की परंपरा प्रारंभ हुई विजयदशमी की दिन ही महाराणा प्रताप ने दिवेर के युद्ध में बहलोल खां के सिर पर अपनी तलवार से भीषण प्रहार करते हुए उसको टॉप बख्तर और घोड़े सहित बराबर दो भागों में काट दिया और दिवेर विजय प्राप्त की, युद्ध न होने पर भी शिवजी विजयादशमी के दिन अपने राज्य की सीमा का विस्तार करते थे हिंदू समाज और संस्कृत में सीमोलंघन की परंपरा तब से हुई।

उन्होंने बताया कि सैकड़ो बरसों के आक्रमणों के कारण पतित पराभूत आत्म शून्य आत्म विस्मित हिंदू समाज में नव चैतन्य आत्मविश्वास एवं विजय की आकांक्षा के निर्माण के लिए परम पूजनीय डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार ने10 12 नवयुवक को लेकर अपने घर पर ऊपर कमरे बैठक करते हुए आज के दिन विजयदशमी के दिन ही हिंदू समाज के संगठन का कार्य प्रारंभ करने की घोषणा की साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की

शस्त्रेण रक्षिते राष्ट्रे शास्त्रः राष्ट्र की रक्षा के लिए शास्त्र जरूरी है एवं शास्त्र की रक्षा के लिए शस्त्र जरूरी है।

विनय न मानत जलधि जड़ गए तीन दिन बीत ,बोले राम सकोप तब भयभीत हुए न प्रीत ,संसार शक्ति की भाषा समझता है जब भगवान राम ने लंका पर चढ़ाई के लिए समुद्र से रास्ता मांगा तो समुद्र ने रास्ता नहीं दिया भगवान राम ने तीन दिन तक प्रतीक्षा करने के बाद अपना धनुष बाण उठाकर संधान किया तो समुद्र ने मार्ग दिया समाज के शक्ति संपन्न होने पर मार्ग की बाधाएऺ स्वत दूर हो जाती है।

इस अवसर पर जिला संघ चालक रमेश सोनी, नगर संघ चालक जितेन्द्र वैद्य, जिला कार्यवाह आशीष चौबे, मनीष श्रीवास्तव, नगर कार्यवाह विवेक बोहरे, नगर प्रचारक अरुण सन्यासी, , प्रताप गुप्ता, के एल मालवीय, अमर सिंह, छक्की लाल साहू, राजेंद्र , विनोद शर्मा,हरपाल चंदेल, ब्रजेंद्र गौर, राम रतन कुशवाहा, राम कुमार नामदेव, विनोद चंदेल, हाकिम सिंह, गिरीश साहू, हर्ष नामदेव ध्रुव सिंह, सहित अन्य स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

थाना मड़ावरा का एसपी ने किया आकस्मिक निरीक्षण,मड़ावरा-महरौनी में पैदल गश्त कर सम्बन्धितों को दिये निर्देश

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा थाना मडावरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क, ड्यूटी रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया गया। सम्पूर्ण थाना परिसर में समुचित लाइट प्रबन्ध एव साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों को बेहतर व अद्यावधिक कराते हुए व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देश दिये गये। मुकदमों से संबंधित मालो का विधिक निस्तारण एवं सही रखरखाव, शस्त्रों की नियमित साफ सफाई रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक मडावरा को निर्देशित किया गया।

थाने में लम्वित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों, वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक मडावरा को निर्देंशित किया गया कि प्रतिदिन थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें। जमीनी संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देंशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कस्बा मडावरा क्षेत्रअंतर्गत पैदल गश्त किया गया पैदल गस्त के दौरान दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने एव यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

व्यापारियों व आम जनमानस से संवाद किया गया एव समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी। तथा दुकानों पर स्वेच्छा से सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। व्यापारियों, आम जनमानस में सुरक्षा का भाव जागृत कर आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त कराया गया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी मडावरा व क्षेत्राधिकारी महरौनी मय पुलिस फोर्स के साथ कस्बा महरौनी क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया पैदल गश्त के दौरान दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने एव यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। व्यापारियों व आम जनमानस से संवाद किया गया एव समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी। कस्बा महरौनी क्षेत्र में जगह जगह स्थापित दुर्गा पण्डाल में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के आयोजकों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी कर शारदीय नवरात्रि त्यौहार को शांति एव शौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने हेतु अपील की गयी।

सहकारी समितियां अब खाद बीज तक सीमित नहीं रहीं है: डा. प्रवीण

ललितपुर। सहकार भारती ललितपुर द्वारा आयोजित सहकार संवाद संगोष्ठी में सभी को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए साथ मिलकर कार्य करने के लिए परस्पर संवाद और मंथन किया गया। ललितपुर विकास भवन में आयोजित सहकार संवाद का शुभारंभ मां भारती की चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, संवाद में बतौर मुख्य अतिथि पधारे सहकार भारती के प्रान्तीय महामंत्री और उ. प्र. राज्य निर्माण संघ के निदेशक डा. प्रणीव सिंह जादौन ने कहा कि सहकारी समितियां अब खाद बीज तक सीमित नहीं रहीं हैं इन्हें बहुउद्देशीय बनाया जा रहा है इसलिए समिति के माध्यम से सबको मजबूत बनाने की बड़ी पहल की जा रही, प्रान्तीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र अवस्थी ने कहा कि सहकार भारती सभी से मिलकर उन्हें सहकारिता का उद्देश्य और उससे उन्हें लाभान्वित करने के लिए हर संभव मददगार होगी, ललितपुर क्रय विक्रय के सभापति प्रतिनिधि धर्मेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि सहकारिता अनादिकाल से है ।

उन्होंने इसके लिए ऋग्वेद का श्लोक सुनाया, जिला सहकारी बैंक के सभापति ने महिला समूहों से चर्चा करते हुए उन्हें मजबूत बनाने के लिए उनका हर प्रकार का सहयोग करने की बात कही गई। बैठक की अध्यक्षता सहकार भारती ललितपुर जिला अध्यक्ष धर्म सिंह कुशवाहा ने की और संचालन आलोक जैन ने किया। इस दौरान आर एस एस सह कार्यवाहक मनीष श्रीवास्तव, इंजियर हाकिम सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष जालौन उपेन्द्र सिंह रजावत, श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक ब्रजेश गुप्ता, मनोज कुमार तिवारी टाटा, बांसी सहकारी समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि सुदामा प्रसाद दुबे, ब्रज राम पटेल, डीएस विवेक, जिला संगठन प्रमुख विभूति भूषण चौरसिया, जिला महिला प्रमुख नीलम सोनी, जिला संपर्क प्रमुख सुरेंद्र पस्तोर, एसएचजी प्रमुख राजकुमारी बुंदेला, राजकुमार चौरसिया, प्रवीन भार्गव सहविभाग संयोजक, उदय सिंह राणा, हरिमोहन गोस्वामी, आलोक जैन, गौरव चतुवेर्दी, अभिषेक शर्मा, अमित दुबे गोल्डन, कुंज बिहारी शर्मा, आनंद राजपूत, मृतमजय चंदेल, दीप्ति राजे मौजूद रहे।

स्वर्ग से सुन्दर हुयी ललितपुर नगरी,भव्य दरबारों में प्रतिष्ठापित हुयीं माँ भगवती की प्रतिमाएं

ललितपुर। शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ रविवार को जिले भर में सजाये गये भव्य दरबारों में मां भगवती की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। देवी प्रतिमाओं और घरों में श्रद्धालुओं द्वारा घट की स्थापना की।

 प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना बड़े ही भाव से की गयी। वहीं दूसरी ओर शक्तिपीठों पर मां भगवती को जल अर्पण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर में भी मां भगवती के दरबारों में धूम मची हुयी है।

शहर के आजाद चौक पर श्रीवैष्णों महोत्सव समिति के तत्वाधान में सजाये गये भव्य पाण्डाल में मां भगवती की दिव्य प्रतिमा को स्थापित किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान समिति अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने पूजन-अर्चन किया। 

साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान से पूजन अर्चन करते हुये घट स्थापित किया गया। रविवार से शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो गयी है। सुबह से मां के दर्शनों के लिये जिले भर के मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ रही है। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना होती है और मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है। 

इसी दिन से मां का आगमन होता है और देवी पक्ष की शुरुआत होती है। मान्यता है कि मां शैलपुत्री की पूजा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां भगवती को जल अर्पण करते हुये मां जगतजननी से जीवन में सुख-शांति, समृद्धि व आरोग्यता से अभिसिंचित करने की मनौतियां मांगी। 

इस दौरान समिति अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, रूपेश श्रीवास्तव, पार्षद रमेश श्रीवास्तव गांधी, पार्षद अफजुल रहमान, अजय जैन अज्जू, मनोज जैन, राकेश नामदेव, रमन चौरसिया, अंकित साहू, रविंद्र साहू, हरि चौरसिया, मुन्ना त्यागी के अलावा अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे।

पं विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास के तत्वाधान में बुंदेलखंड एकीकरण समिति द्वारा अनवरत सेवा कार्य जारी

ललितपुर। पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास के तत्वावधान में बुंदेलखंड एकीकरण समिति के माध्यम से प्राथमिक स्कूल जखौरा नम्बर 1 के छात्रों को प्राथमिक स्कूल मडियन के छात्रों को उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन जखौरा के छात्रों को निशुल्क अभ्यास पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।

इस अवसर पर पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास व बुंदेलखंड एकीकरण समिति से अरुण ताम्रकार जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कुमार, मंडल उपाध्यक्ष नीरज जैन आशु एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।