उर्दू प्राथमिक विद्यालय,बड़ौरा का हुआ शिलान्यास
स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया शिलान्यास!
शिक्षा विभाग और विधायक निधि के संयुक्त फंड से बनेगा उर्दू प्राथमिक विद्यालय,बड़ौरा
अपने शिक्षा के लिए संघर्षशील बड़ौरा के बच्चों के जज्बे को सलाम--मनोज मंज़िल
स्कूल निर्माण के सवाल पर गड़हनी बाजार 55 घण्टे चला था सड़क पर स्कूल आंदोलन!
उर्दू प्राथमिक विद्यालय, बडौरा, प्रखंड-गडहनी, भोजपुर 19 सितंबर 1947 को स्थापित हुआ था, स्कुल के पुनर्निर्माण के लिए आज वादे के अनुसार स्कूल की 76वीं वर्षगांठ पर शिलान्यास किया गया ।
शिलान्यास होने की खुशी में बच्चों ने केक काटकर स्कूल का वर्षगाँठ मनाया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन भाकपा-माले के बड़ौरा पंचायत प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने किया।
विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि विगत 15 सालों से जर्जर और खंडहर हो चूका था, स्कूल निर्माण के सवाल पर मैंने 6 बार विधानसभा में सवाल भी किया शिक्षा मंत्री से भी मिला, पूर्व अपर मुख्य सचिव से भी मिला, पूर्व व वर्तमान जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी से कई बार मिला, जबाब में विभाग द्वारा स्कूल बनाने की बात भी कही गई लेकिन अभी तक स्कूल निर्माण की दिशा में कोई कार्रवाई नही की गई। स्कूल निर्माण कराना तो दूर की बात 14 अगस्त को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से झूठ बोलकर की स्कूल निर्माण शुरू किया जाएगा स्कूल को ही JCB से जमींदोज कर दिया गया और कहा गया की पंचायत सरकार भवन के गार्ड रूम में होगा स्कूल का संचालन और पढाई । यह सरासर धोखा है । इसके विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल के जमीन पर ही तिरपाल टांगकर अपने बच्चों की खुद ही पढाई शुरू की । अभिभावकों ने स्कूल निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की दशा में 4 सितम्बर 2023 से आरा-सासाराम स्टेट हाईवे के गड़हनी बाज़ार पर 55 घंटों तक सड़क पर स्कूल आंदोलन किया, वार्ता में DDC भोजपुर और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 19 सितंबर से स्कूल निर्माण शुरू करने की बात कही थी तब जाकर आंदोलन समाप्त किया गया था । मैने अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपये दिया है ताकि स्कूल का गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो सके,जरूरत पड़ी तो और राशि दी जायेगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मो.अहसन ने बच्चों के संघर्ष की सराहना की और बच्चों को रोज स्कूल जाने को प्रेरित किया ।
प्रमुख नेताओं में भाकपा माले चरपोखरी अंचल सचिव महेश प्रसाद,गड़हनी अंचल सचिव सुनील कुमार,जिला कमिटी सदस्य किसान नेता राम छपित राम,जनकवि कृष्ण कुमार निर्मोही,अवधेश पासवान,श्यामलाल,राम बाबू यादव,मुमताज अली,मो. कादिर बड़ौरा पंचायत समिति बिनोद यादव, ज़फर रजा,मंजूर रज़ा,तसौवर अली,मो.अनीश, आरवाईए नेता हरिनारायण साव, सोनू कुमार,अप्पू यादव,छात्र नेता सनोज चौधरी,विकास मल्होत्रा,विकास कुमार, मो.सोनू,सड़क स्कूल आंदोलन के युवा नेता अरमान,आलिम अख्तर,एजाज आरिफ,तराना राज,रिजवान अख्तर,शाहिद,मंजर अली,राजा,शोहराब,आयूब,नईम, मो.इंजमाम, आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाली छात्राओं में कनीज फातिमा,अफसाना बानो,रुख्सार खातून,नासरीन परवीन,चांदनी,सैरुन निशा,तबस्सुम,शायरा खातून सहित सैकड़ों जनता मौजूद रही ।
Oct 27 2023, 20:28