विवाद के चलते पत्नी ने पति को जान से मारने के लिए पिलाया जहरीला पदार्थ
फरुखार्बाद । पति को पत्नी से घर चलने की बात कहने पर पत्नी से पति विवाद हो गया ह्ण पति ने पत्नी पर जहरीला पदार्थ पिलकर जान से मारने का आरोप लगाया है ।कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रेम नगर में पत्नी ने पति को जहर पिलाया था ह्ण पति ने पत्नी पर आरोप लगाया है गंभीर हालत में सी एच सी कायमगंज से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया ।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी नरसिंहपुर युवक मिथुन की शादी प्रेम नगर की रहने बाले बबलू की पुत्री शिवानी से शादी हुई थी । मिथुन करीब तीन चार महीने से अपनी ससुराल में पत्नी के साथ रह रहा था। पत्नी से घर चलने के लिए कहा तो दोनो में विवाद हो गया और कहासुनी हो गई । पति का कहना है कि उसकी पत्नी शिवानी ने पानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बेहोशी हालत में युवक को सी एच सी कायमगंज में भर्ती कराया है । डॉक्टर ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ह्ण घटना की सूचना पर पहुची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है ।
Oct 27 2023, 19:56