ईडी रेड पर सीएम बघेल बोले- राजस्‍थान में हार रही भाजपा, डिस्टर्ब करने मारा छापा

रायपुर-   राजस्‍थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी कड़ी में छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है।

सीएम बघेल ने कहा, इसका मतलब ये है कि भाजपा बौखला गई है और राजस्थान में वे बुरी तरह से हारने वाले हैं। 12 साल पुराना कोई केस है, जिसे लेकर छापा डाला जा रहा है, इसका मतलब है कि वे हमें भटकाना चाहते हैं। यह तो उनकी बौखलाहट है, इसके अलावा कुछ और नहीं।

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, सामान्यत: एक मुख्यमंत्री से ऐसी भाषा की अपेक्षा नहीं की जाती है। ईडी से उन्हें (भूपेश बघेल) परेशानी होती है तो भ्रष्टाचार मत कीजिए, लूट मत कीजिए। अब लूट भी करेंगे और कार्रवाई न हो, ऐसा नहीं होगा।

बतादें कि ईडी की अलग-अलग टीमों ने राजस्‍थान में कांग्रेस के प्रदेशाध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और एक निर्दलीय विधायक के लगभग एक दर्जन ठिकानोंं पर छापेमारी की। निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला पिछले सप्‍ताह ही कांग्रेस में शामिल हुए थे।

ईडी की टीम ने प्रदेशाध्‍यक्ष के जयपुर और सीकर स्थित पांच और हुडला के सात ठिकानों पर छापे मारे। इसके अलावा टीम ने हुडला के खास सहयोगी और इलेक्ट्रॉनिक्‍स सामान के कारोबारी गोविंद गुप्‍ता के जयपुर स्थित घर पर भी छापा मारा। यहां ईडी को डेढ़ करोड़ रुपये मिलने की बात सामने आई है।

कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह ने कहा- हमने पांच साल में किया अभूतपूर्व विकास कार्य

कोरबा-    कोरबा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि पांच साल में हमने में अभूतपूर्व विकास कार्य किया है। कोरबा को नंबर वन शहर बनाएंगे। सुव्यवस्थित जिला होने की वजह से कोरबा की प्रदेश में अलग पहचान होगी।

गुरुवार को नामांकन दाखिल के पहले प्रत्याशी अग्रवाल के समर्थक काफी संख्या में घंटाघर ओपन आडिटोयिरिय में एकत्र हुए। रैली में शामिल होने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सह प्रभारी चंदन राय, एआईसीसी में संयुक्त सचिव विजय जांगिड़, विधानसभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत व सांसद ज्योत्सना महंत समेत जिले के तीन अन्य प्रत्याशी व संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। लोगों को कांग्रेस द्वारा किए गए विकास कार्यों से अवगत कराते हुए कोरबा में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक काम की जानकारी दी। साथ ही कहा कि गरीब के बच्चे को बेहतर शिक्षा दिलाने कांग्रेस ने अंग्रेजी माध्यम से आत्मानंद स्कूल खोले हैं, जिसमें बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोगों की पेयजल की समस्या का भी निदान किया जा चुका है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी और यहां से जयसिंह अग्रवाल जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरबा से कांग्रेस चौथी बार अपना परचम लहराएगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में अबकी बार 75 पार का नारा दिया।

पट्टा वाले भैय्या के साथ चले पैदल, दिखा उत्साह

सभा के बाद नामांकन भरने के लिए जयसिंह अग्रवाल समेत अन्य नेता व पदाधिकारी पैदल ही कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुआ। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता भी पट्टा वाले भैय्या के साथ कहते हुए पैदल चलने लगे। सभी लोग कोसाबाड़ी तक पैदल पहुंचे, पर वहां से आगे नहीं जा सके। पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लगाए बेरिगेट्स में ही भीड़ को रोक लिया गया, तब वरिष्ठ नेताओं के साथ जयसिंह व अन्य प्रत्याशी अंदर गए और अपना नामांकन दाखिल किया।

महाराणा प्रताप से घंटाघर व कोसाबाड़ी तक वन वे रहा मार्ग

कांग्रेस की नामांकन रैली की वजह से कार्यकर्ताओं की भीड़ काफी संख्या में उपस्थित रही। आमजनों की सुविधा व जाम से बचने के लिए पुलिस ने पहले ही व्यापक इंतजाम किया था। रैली के लिए महाराणा प्रताप चौक से सभास्थल घंटाघर तक तथा आगे कोसाबाड़ी चौक तक मार्ग को वन वे किया गया था। एक तरफ केवल कार्यकर्ता पैदल चल रहे थे, तो दूसरे आमजनों का आवागमन हो रहा था।

चावलानी को भाजपा का प्रभारी बनाना, मेरे लिए शुभ: जयसिंह

नामांकन दाखिल करने के बाद जय सिंह अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले तीन चुनाव को मिलाकर मैंने लगभग 27000 वोट से जीत हासिल की है। इस बार मेरा दावा है कि हम 30 हजार वोट से चुनाव जीतेंगे। प्रतिद्वंदी के तौर पर मुझे कोई नजर नहीं आता। कांग्रेस द्वारा किए गए काम के बल पर वोट मांगेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में अग्रवाल ने कहा कि कि अशोक चावलानी जब-जब भाजपा के जिलाध्यक्ष और चुनाव प्रभारी रहे हैं, मैं चुनाव जीता हूं, वह मेरे लिए बहुत शुभ है। मैं खुद भी चाहता था कि चावलानी कोरबा विधानसभा में भाजपा के चुनाव प्रभारी बने। यह मेरे लिए सकारात्मक संकेत हूं। उन्होंने कहा कि मैं केवल भगवान से डरता हूं। विपक्ष के नेताओं को इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए। कौन किससे डरता है, कौन कितना मजबूत है। यह आने वाले चुनाव में स्पष्ट हो जाएगा।

उत्तर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता अब फुलफार्म में, बूथ स्तर पर संभाला मोर्चा, मतदाताओं का डोर टू डोर सर्वे

रायपुर-   तैयारी पूरी है, पुरंदर मिश्रा जरूरी है… चुनाव जीतने के लिए इस टैगलाइन के साथ रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की फौज अब फुलफार्म में आ गई है। एक-एक बूथ के लिए 2-2 कार्यकर्ताओं को महती जिम्मेदारी सौंपी गई है। जहां पर कार्यकर्ता एक-एक मतदाता का सर्वे कर रहे हैं।

बताते चलें कि रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कुल 201 बूथ हैं और प्रत्येक बूथ के मतदाताओं का सर्वे करने के लिए 402 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओं को जवाबदारी दी गई है। भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा को विजयी बनाने के लिए रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मंडल, वार्ड, बूथ व शक्ति केंद्र स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं से डोर टू डोर मुलाकात कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव-2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरु होने के बाद चुनावी सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही हैं। भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा सपरिवार तथा मंडल अध्यक्ष व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने अपने स्तर पर मुहल्लों में मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं। लोगों के बीच भाजपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाता सूची का भी मिलान कर रहे हैं। इसी तरह भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों से मुलाकात कर रायपुर उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा को चुनाव में विजयी बनाने की अपील के साथ पर्चे बांटे जा रहे हैं।

चारों मंडल में किया जा रहा है सर्वे

इस बारे में फाफाडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष गोरेलाल नायक ने बताया कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल में मतदाताओं का सर्वे कराया जा रहा है। प्रत्येक बूथ पर दो कार्यकर्ताओं को सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है। इस सर्वे में मतदाता सूची से मिलान कर नए मतदाता, मृत मतदाता या नई जगह शिफ्ट हो चुके मतादाता की जानकारी का मिलान किया जा रहा है।

फाफाडीह मंडल में 58 पोलिंग बूथ

फाफाडीह मंडल में 58 पोलिंग बूथ हैं। महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-12 के अंतर्गत आने वाले मुहल्लों में नारायणा हास्पिटल, मण्डी का क्षेत्र, सम्बलेश्वरी नगर, चंद्रशेखर नगर, लोधीपारा, जिला हास्पिटल (कुष्ठ बस्ती), देवेन्द्र नगर सेक्टर-5, गंगा नगर, दुर्गा नगर में पहुंच कर सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम मतदाताओं की पहचान कर सर्वे कर रही है।

रायपुर उत्तर विधानसभा सीट में हैं 22 वार्ड

भाजपा शहर जिले के अंतर्गत उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चार मंडल तेलीबांधा मंडल, जवाहर नगर मंडल, फाफाडीह मंडल, शंकर मंडल के 22 वार्डों सहित 201 पोलिंग बूथ शामिल हैं। इनमें अवंतिबाई वार्ड, रमन मंदिर वार्ड, हेमू कालाणी वार्ड, राजीव गांधी वार्ड, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, गुरु गोविंद सिंह वार्ड, कालीमाता वार्ड, शंकर नगर वार्ड, शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड, महर्षि वाल्मिकी वार्ड, नेताजी सुभाषचंद्र वार्ड, गुरु घासीदास वार्ड, सिविल लाइन वार्ड, मदर टेरेसा वार्ड, बाबू जगजीवन राम वार्ड, मौदहापारा वार्ड, जवाहर नगर वार्ड, तात्यापारा वार्ड, रविशंकर शुक्ल वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में कार्यकर्ता प्रचार अभियान में सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

भाजपा को लगा झटका, साहू समाज के जिला अध्यक्ष समेत कई नेता कांग्रेस में शामिल

कबीरधाम-  जिले में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा नेता व साहू समाज के जिला अध्यक्ष शीतल साहू, महामंत्री बालाराम साहू, उपाध्यक्ष कौशल साहू ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। गुरुवार को कवर्धा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी व मंत्री मोहम्मद अकबर ने इन लोगों को पार्टी में प्रवेश कराया है। इस मौके पर शीतल साहू ने कहा कि भाजपा ने टिकट को लेकर ओबीसी वर्ग को पीछे रखा है। कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा पंडरिया व कवर्धा से ओबीसी वर्ग को टिकट नहीं दिया है। भाजपा ने साहू समाज और ओबीसी के लोगों को उपेक्षित किया है।

कवर्धा विधानसभा में साहू वोटर सबसे ज्यादा

साहू समाज के जिला अध्यक्ष समेत अन्य दो बड़े पदाधिकारियों का कांग्रेस प्रवेश किए जाने से भाजपा को नुकसान हो सकता है। क्योंकि कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के करीब 60 हजार से अधिक साहू वोटर हैं। यहीं कारण है कि कवर्धा विधानसभा से बीते 2003, 2008, 2013 और 2018 के चुनाव में भाजपा ने साहू समाज के ही व्यक्ति को चुनाव में उतारा था। तब केवल 2018 के चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से विजय शर्मा व पंडरिया से भावना बोहरा को अपना प्रत्याशी बनाया है।

विधानसभा निर्वाचन-2023 : कलेक्टर ने एनआईटी के सुविधा केन्द्र का किया अवलोकन

रायपुर-  छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 में निर्वाचन कार्य में संलग्न, अनिवार्य सेवाएं में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी। मगर इस बार वे अपना मतपत्र डाक के माध्यम से देने के बजाय मतपेटी में डालेंगे। इसके लिए सुविधा केन्द्र बनाएं जा रहे हैं। इस फैसलिटेट मतपेटी रखी जाएगी, जहां अधिकारी कर्मचारी डाक मतपत्र डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह सेंटर उन्ही स्थानों में बनाई जाएगी जहां पर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी 13 केन्द्र बनाए जा रहे है। आवश्यकतानुसार केन्द्र की संख्या बढाई जाएगी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने सुविधा केन्द्र का अवलोकन किया और कहा कि जिन्हे पोस्टल बैलेट से मतदान करना है उन्हे अच्छी तरह प्रशिक्षित कर जानकारी दें। समय पर उन्हे डाक मतपत्र प्रदान करें।

पोस्टल बैलेट के प्रभारी संयुक्त कलेक्टर ब्रजेश क्षत्रिय ने बताया कि जिन अधिकारी-कर्मचारी को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करना है वे प्रारूप 12 में आवेदन करेंगे जिसके आधार पर उन्हें पोस्ट बैलेट दिया जायेगा। साथ ही वे अपना नाम मतदाता सूची मे सर्च कर सकते है, उसमे लिखा मतदाता क्रमांक व मतदान केंद्र का नाम स्पष्ट रूप से लिखकर अपने प्रशिक्षण केन्द्र मे देना होगा, जिससे उन्हें पोस्टल बैलेट जारी हो पायेगा, शेष निर्वाचन कार्यालय के पोस्टल बैलेट टीम को उपलब्ध करायी।

यथासंभव परंतु मतदान तिथि से अधिकतम 1 सप्ताह पूर्व तक प्रपत्र 12 में डाक मतपत्र के लिए आवेदन करना होगा। आवेदक को प्रपत्र 13-A, 13-B, 13-C और एक मतपत्र मिलेेंगे जिसमें 13-B और 13-C लिफाफे हैं। प्रपत्र 13-A घोषणा पत्र है जिसमें आवेदक-मतदाता को अपने मतपत्र का सरल क्रमांक और अन्य जानकारी सुसंगत स्थान पर भरना चाहिए। लिफाफा 13-B (जिस पर Cover-A लिखा होगा) पर भी मतपत्र का क्रमांक लिखें। प्रपत्र 13-A को किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाएं, यदि आप स्वयं राजपत्रित अधिकारी हैं तो आप अन्य मतदाताओं की घोषणाएं सत्यापित कर सकते है। परंतु स्वयं का नही कर सकते है।

चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब नहीं देने पर बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

मनेंद्रगढ़। चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब नहीं देने पर भरतपुर सोनहट की बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सोनहत थाने में धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. निर्वाचन आयोग अब तक रेणुका सिंह को तीन नोटिस जारी कर चुका है. जिसमें से एक का भी जवाब रेणुका सिंह ने नहीं दिया है.

बता दें कि BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह को अब तक जिला निर्वाचन अधिकारी से 3 नोटिस मिल चुका है। इससे पहले रेणुका को एक बयान के चलते वोटिस दिया गया था, जिसमें वो कहती नजर आई थी कि ‘मैं वो नेता हूं कि जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं’।

विधानसभा निर्वाचन 2023 : हर प्रत्याशी को चुनाव में किये खर्चों की देनी होगी जानकारी

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान किए जाने वाले सभी खर्चों का पूरा हिसाब व्यय लेखा प्रेक्षक के समक्ष अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करना होगा। निर्वाचन में खर्चों को एक निर्धारित प्रारुप के रजिस्टर में जिसे व्यय लेखा रजिस्टर कहते है में बना कर निर्धारित तिथि तक निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी व्दारा रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय चुनाव के व्यय हेतु अलग से खोले गए बैंक खाते की जानकारी भी दी जाती है। चुनाव में सभी प्रकार के खर्चों के लिए बैंक में खोले गए खाते से ही राशि खर्च करना पड़ता है। इसमें नामनिर्देशन की तिथि से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तिथि तक किए गए निर्वाचन व्यय की जानकारी देना होता है।

निर्वाचन के हिसाब को रखने के लिए पृथक से खोले गए बैंक खाते में अभ्यर्थी व्दारा स्वयं की राशि अथवा किसी और स्त्रोत से प्राप्त राशि को जमा कर उसी में से खर्च करेगा। यह बैंक खाता अभ्यर्थी का स्वयं का या अपने निर्वाचन अभिकर्ता के साथ संयुक्त रुप से खोला जाता है। अभ्यर्थी को यदि किसी व्यक्ति या फर्म को नगद राशि में भुगतान करना हो तो वह बैंक से राशि आहरित कर 20 हजार रुपए तक का नगद भुगतान कर सकता है। इससे ज्यादा की राशि का भुगतान चेक, ड्रॉफ्ट अथाव आरटीजीएस, एनईएफटी व्दारा करना होगा। व्यय लेखा परीक्षण हेतु प्रस्तुत व्यय रजिस्टर के साथ अभ्यर्थी को बैंक खाते के विवरण की एक स्व- अभिप्रमाणित प्रति व्यय लेखा प्रेक्षक के समक्ष करना होगा। चुनाव खत्म होने के बाद निर्वाचन की घोषणा के 30 दिनों में अभ्यर्थी को व्यय लेखा की सत्य प्रति रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करना होता है। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के बारे में अनुदेशों का संग्रह, 2017 भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट में भी उपलब्ध है।

ED पर भूपेश बघेल की टिप्पणी ठीक नहीं : रविशंकर प्रसाद

रायपुर- पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद आज सूरजपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर रवाना हुए. इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से एक भावनात्मक लगाव है. मैंने पहले भी कहा था, मैं यहां प्रभारी रहा हूं, यहां के कार्यकर्ताओं को जानता हूं. माहौल जानता हूं, आपको भी जानता हूं. अच्छा लगता है. जा रहा हूं प्रचार करने, पूरा विश्वास है, हर दिन जो स्थिति बदल रही है हम निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं. हमारे निर्णायक जीतेंगे.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से भूपेश बघेल की टिप्पणी आई है, समानता मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए. जैसे कुत्ते घूमते हैं, वैसे ईडी के लोग घूम रहे हैं, ये कौन सी भाषा है ? मालूम है ईडी से परेशानी होती है. तो भ्रष्टाचार मत करिए. झूठ मत बोलिए, तो परेशानी नहीं होगी. कार्रवाई नहीं होगी. यह तो नहीं होता. तो कार्रवाई तो होगी.

प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग द्वारा कारण बताओ नोटिस दिए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन शिष्टाचार का पालन करना चाहिए, प्रियंका गांधी जिस जगह पर हैं उनकी अपनी क्षमता कितनी है इस पर चर्चा होनी चाहिए. वह इसलिए है कि वह एक प्रधानमंत्री की पुत्री हैं. एक प्रधानमंत्री की पोती हैं. इतने प्रधानमंत्री को देखा है, उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के प्रति कैसे सम्मान से बात करें, आलोचना भी होनी चाहिए, लेकिन उसकी भी मर्यादा होनी चाहिए. लिफाफा बाजी की राजनीति अब खत्म हो गई है.

चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक किस्मतलाल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में शामिल, सरायपाली से टिकट भी मिला

रायपुर-  विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज सरायपाली से कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद गुरुवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) में शामिल हो गए हैं। पार्टी ने उन्हें सरायपाली से टिकट भी दे दिया है।

जानकारी के अनुसार, महासमुंद जिले के सरायपाली सीट से कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद टिकट कटने से नाराज थे। कांग्रेस ने यहां से चातुरी नंद को अपना उम्मीदवार बनाया है। किस्मत लाल नंद ने विधायक रेणु जोगी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की मौजूदगी में जेसीसीजे का दामन थामा।

दो चरणों में होगा मतदान

कांग्रेस के किस्मत लाल नंद ने पिछले चुनाव में बीजेपी के श्याम तांडो को यहां से हराया था। वहीं बीजेपी ने इस बार सरला कोसरिया को यहां से टिकट दिया है। 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

28 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है जेसीसीजे

सरायपाली सीट में प्रत्याशी के ऐलान के साथ ही जेसीसीजे ने अब तक 28 सीटों पर प्रत्याशी के नाम तय कर दिए हैं। जेसीसी (जे) ने पिछला चुनाव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन में लड़ा था और सात सीटें जीतकर तीसरे मोर्चे के रूप में उभरी थी, लेकिन इस बार वह कांग्रेस और भाजपा के प्रभुत्व वाली राजनीति में राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है।

सीएम ने पीएम और आरएसएस प्रमुख पर देश को गुमराह करने का लगाया आरोप, कहा-

रायपुर-  मणिपुर हिंसा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन पर कटाक्ष करते हुए मणिपुर हिंसा के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ होने की आशंका जताई है।

बघेल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि एक हमारे विश्व गुरु हैं जो कहते हैं कि हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। दूसरी ओर संघ के प्रमुख हैं जो कि कह रहे हैं कि बाहरी ताकत उसमें लगी है। दोनों मिलकर तय कर लें कि सच कौन बोल रहा है, क्योंकि दोनों की ही बात में विरोधाभास है। दोनों तय कर लें और देश को बताएं। देश अगर सुरक्षित है तो बाहरी ताकत कैसे आई। दोनों मिलकर देश को गुमराह न करें। मुख्यमंत्री बुधवार को राजधानी में मीडिया से चर्चा कर रहे थे।

राम के नाम पर मांगते हैं वोट

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा राम के नाम पर वोट मांगती है और नोट भी मांगती है। हमने कभी भी राम के नाम पर वोट नहीं मांगा। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का प्रदेश है, यह बात रमन सिंह और भाजपा को 15 साल तक याद नहीं आई। चंदखुरी में माता कौशल्या का इकलौती मंदिर है। इन लोगों ने उस मंदिर का न ही विकास किया और न ही कोई काम किया। हमने राम वनगमन पथ का निर्माण किया। अपने बूते ये लोग कुछ भी नहीं करेंगे। राम नाम जपना, पराया माल अपना, इनकी यही है।

पीएम पूरे देश में करें शराबबंदी

शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करता हूं कि वह पूरे देश में शराबबंदी करें, हमारा अपने आप बंद हो जाएगा। वो तो प्रधानमंत्री हैं, जहां से वो आते हैं गुजरात, वहां वैसे ही बंद है। अगर वह आदेश देंगे तो पूरे देश में वैसे ही बंद हो जाएगा। बघेल ने किसानों को बोनस और 2,100 रुपये समर्थन मूल्य को लेकर वादाखिलाफी करने के मुद्दे पर भाजपा और रमन सिंह को घेरा।

बोनस पर लगी रोक हटाने पत्र लिखा

उन्होंने कहा कि किसानों को 2,500 रुपये के समर्थन मूल्य और बोनस पर केंद्र सरकार मनमाना रोक लगा रही है। केंद्र सरकार ने चावल नहीं खरीदा, उसके बावजूद हम केंद्र सरकार के सामने झुके नहीं और धान को बाजार में बेच दिया लेकिन किसानों को घाटा नहीं होने दिया। हमने पीएम से किसानों के बोनस पर लगी रोक हटाने को पत्र लिखा है। अगर केंद्र सरकार रोक हटाती है तो हमारी सरकार किसानों को बोनस भी देगी।